Download as docx, pdf, or txt
Download as docx, pdf, or txt
You are on page 1of 1

सेवा में,

प्रधानाचार्य
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान
बांसी -सिद्धार्थनगर ।

विषय:- सी०आई०टी०एस०(RPL)/CCC प्रमाण-पत्र को व्यक्तिगत/मूल पत्रावली में सम्मिलित


किये जाने एवं अवरुद्ध वेतन वृद्धि अनुमन्य किये जाने के सम्बन्ध में ।

महोदय,
सादर अवगत कराना है कि मेरी नियुक्ति वर्ष 2016 में अनुदेशक- के पद पर हुई थी, मेरे नियुक्ति पत्र में
कार्यभार ग्रहण करने के दिनांक से तीन वर्ष की अवधि के भीतर सी०आई०टी०एस० एवं CCC पाठयक्रम पूर्ण कर प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करने
का उल्लेख किया गया था, अन्यथा की स्थिति में आगामी एक वेतन वृद्धि अनुमन्य नही किया जायेगा । प्रार्थी उक्त अवधि में
सी०आई०टी०एस० प्रमाण-पत्र प्रस्तुत नहीं कर सका, जिससे उसकी जुलाई 2021 में एक वार्षिक वेतन वृद्धि अवरुद्ध की गयी है । प्रार्थी
RPL व्यवस्था के अन्तर्गत सी०आई०टी०एस० परीक्षा सितम्बर 2023 में उत्तीर्ण कर लिया है एवं NIILIT (डोयक सोसाइटी ऑफ़
इंडिया) द्वारा आयोजित CCC परीक्षा भी माह
वर्ष में उत्तीर्ण कर लिया है (प्रमाण-पत्र संलग्न) ।
अतः आपसे विन्रम निवेदन है कि सी०आई०टी०एस० एवं CCC प्रमाण-पत्र को मेरे व्यक्तिगत/मूल पत्रावली में सम्मिलित कराने
के साथ ही जुलाई 2021 में अवरुद्ध वार्षिक वेतन वृद्धि अनुमन्य कराने की कृ पा करें ।
धन्यवाद !

संलग्नक :- 1. नियुक्ति पत्र की छाया प्रति ।


2. सी०आई०टी०एस० का अंक पत्र ।
3. सी०आई०टी०एस०प्रमाण पत्र ।
4. CCC प्रमाण-पत्र । भवदीय

दिनांक:-
( )
अनुदेशक-

You might also like