अर्जदार - सैय्य vs zafar ali-WPS Office

You might also like

Download as docx, pdf, or txt
Download as docx, pdf, or txt
You are on page 1of 2

अर्जदार : सैय्यद अय्याज अली

२४अ राठौड़ लेआउट

अनंत नगर, नागपूर

गैर अर्जदार : सैय्यद जफर अली

नागपूर

सेवा में,

श्रीमान पोलिस निरीक्षक साहेब,

गिट्टीखदान,

नागपूर ,

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मैं सैय्यद अय्याज़ अली, २४, अ राठौर लेआउट अनंत नगर का रहवासी हूं
! श्रीमान में एक व्यावसायिक हूं , मेरा एक लॉन है , जिसमें मैं शादी व अन्य आदि पार्टियों का आयोजन
करता हूं , मैं एक संपन्न परिवार से हूं और अपना सारा व्यवसाय पूरी ईमानदारी के साथ करता हूं ! मैंने
कभी किसी के साथ पैसों को लेकर धोखाधड़ी नहीं की ! श्रीमान , गैर अर्जदार सैय्यद जफर अली जिसका
मटन और चिकन का व्यवसाय है ! मेरे लॉन पर पार्टियों में चिकन और मटन पहुंचाया करता था ! मेरे
लॉन में करीबन ८२५ शादियां तथा अन्य कार्यकर्म हो चुके है परंतु कभी किसी ने किसी तरह की कोई
शिकायत नहीं की परंतु गैर अर्जदार सैय्यद जफर अली ने मुझ पर झूठे और बेबुनियाद आरोप लगाए है
की मैं लॉन पर आने जाने वाले ग्राहकों को ब्लैकमेल करता हू और उनसे अवैध तरिके से खंडणी वसूल
करता हू ! और मैंने गैर अर्जदार सैय्यद जफर अली को धमकी दी जबकि सच ये है की मेरी गैर अर्जदार
सैय्यद जफर अली से बहुत समय से मुलाकात तक नहीं हुई है ! गैर अर्ज़दार ने मेरे लॉन पर पार्टी में
चिकन और मटन पहुंचाया था जिसकी ५०,००० / रकम बकाया थी जिसमें से मैंने गैर अर्ज़दार सैय्यद
जफर अली को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के चेक न. 714010 द्वारा २०,०००/ की रकम का भुगतान किया
और शेष रकम बाद में देने का वादा किया और उसको इसका कारण भी बताया कि आयकर विभाग
द्वारा किन्ही कारणों से मेरे सारे बैंक खाते ब्लॉक कर दिए गए थे जिसकी वजह से में कोई भी भुगतान
करने में असमर्थ था ! परन्तु गैर अर्ज़दार ने मेरी परेशानी का फायदा उठाते हुए मेरे ऊपर मनघड़ंत और
झूठी शिकायते दर्ज करा दी ! जबकि मैंने गैर अर्ज़दार को साथ बैठकर हिसाब करके बकाया रकम चुकाने
का वादा किया था और कहा था जैसे ही आयकर विभाग मेरे खातों पर से अंटचमेंट हटा देगा में उसकी
बकाया राशि का भुगतान कर दूंगा ! श्रीमान इसके बाद भी गैर अर्जदार सैय्यद जफर अली ने मार्के ट में
झूठी अफवाए फै लाई और मेरा नाम खराब करने की कोशिश की और मेरे प्रति झूठी शिकायते दी जिसकी
वजह से मुझे पोलिस स्टेशन के चक्कर काटने पड़े और मानसिक रुप से यातनाएं झेलनी पड़ी ! श्रीमान
मुझे नहीं पता था की गैर अर्ज़दार सैय्यद जफर अली की नियत में खोट है और वह मेरी छवि खराब
करने के इरादे लिए हुऐ है ! और गैर अर्जदार सैय्यद जफर अली का मकसद मेरी प्रतिष्ठा को हानि
पहुंचाना है। ईमानदारी से आधे पैसे लौटाने के बाद भी और बकाया पैसे कब लोटाऊं गा की जानकारी भी
दी थी और गैर अर्जदार ने सब सुनने के बाद हामी भी भरी थी ! पंरतु गैर अर्ज़दार सैय्यद जफर अली ने
सब जानकारी होने के बाद भी मेरे खिलाफ जालसाजी की कं प्लेंट की और मुझ पर झूठे आरोप लगाए
जिसके कारण मेरा नाम खराब हुआ जबकि मैंने पूरी ईमानदारी के साथ गैर अर्जदार सैय्यद जफर अली
को बकाया रकम कब कै से दूंगा इसकी पूरी जानकारी दी थी और उसको भी उस वक्त कोई आपत्ति नही
थी ! श्रीमान गैर अर्जदार सैय्यद जफर अली के कारण मेरे व्यवसाय पर बहुत बुरा असर पड़ा लोगो में
मेरी छवि खराब हुईं और मुझे आर्थिक एवम मानसिक परेशानी का सामना करना पड़ा, और मेरी हर
जगह नाम और प्रतिष्ठा भी खराब हुई । जिसकी वजह से मुझे एवं मेरे पूरे परिवार को आय दिन नई
चुनौतियों का सामना करना पड़ा !

अतः श्रीमान मेरी आपसे हाथ जोड़कर विनती है कि कृ प्या करके मेरी शिकायत पर गौर करे और
गैर अर्जदार सैय्यद जफर अली के खिलाफ आई पी सी धारा 499 , 500 के तहत शिकायत दर्ज करे ! मैं
आपका बहुत बहुत आभारी रहूंगा ।

धन्यवाद

आपका प्रार्थी

सैय्यद अय्याज अली

You might also like