Rajasthan Patrika EPaper - Hindi1

You might also like

Download as pdf or txt
Download as pdf or txt
You are on page 1of 2

4/3/24, 5:29 PM Rajasthan Patrika ePaper:hindi

Wednesday, Apr 03 2024

   
font-inc Zoom In Image View Text View

स्मॉल सेविंग्स या डेट फं ड; कौन देंगे ज्यादा रिटर्न

 

03/04/2024
नई दिल्ली @ पत्रिका. नया वित्त वर्ष 2024-25 शुरू हो चुका है। नए (पिछले एक साल में मिला रिटर्न)
फाइनेंशियल ईयर में भारत सहित ग्लोबल स्तर पर ब्याज दरों में कटौती की
संभावनाएं बन रही हैं। ऐसे में 2 साल तक अंडरपरफॉर्म करने के बाद बॉन्ड
मार्के ट यानी डेट मार्के ट में हलचल दिख रही है। डेट म्यूचुअल फं ड्स फिर फोकस में हैं। एक्सपर्ट्स का मानना है कि रे ट
कट साइकिल में डेट स्कीम का प्रदर्शन बेहतर हो सकता है, वहीं बैंक एफडी और स्मॉल सेविंग्स स्कीम का रिटर्न घट
सकता है।

https://epaper.patrika.com/article/JaipurCity?OrgId=3486174550&eid=20&imageview=0&device=desktop 1/2
4/3/24, 5:29 PM Rajasthan Patrika ePaper:hindi

डेट फं ड्स में कहां करें निवेश

निवेश अवधि फं ड्स औसत रिटर्न

03 माह तक लिक्वड फं ड 7.30%

3-6 माह अल्ट्रा शॉर्ट डॺूरे शन 7.50%

6-12 माह लो डॺूरे शन फं ड 7.80%

12-18 माह शॉर्ट टर्म फं ड्स 7.97%

1-3 साल मिड डॺूरे शन फं ड्स 8.10%

05 साल से अधिक लॉन्ग डॺूरे शन फं ड 10.25%

गोल बेस्ड टारगेट मैच्योरिटी फं ड 7.80%

रिटायरमेंट सेविंग डायनेमिक बॉन्ड फं ड 8.90%

मिड-लॉन्ग टर्म में डेट फं ड्स विकल्प पीजीआइएम इंडिया ने कहा, आरबीआइ 2024 के अंत में ब्याज दरों में कटौती
कर सकता है। इससे बॉन्ड यील्ड में गिरावट आएगी। उम्मीद है कि 10 साल वाले बॉन्ड का प्रतिफल घटकर इस साल
6.50% रह जाएगी, जो अभी करीब 7.15% के करीब है। मिड और लॉन्ग टर्म के लिए निवेशक 5-6 साल की अवधि वाले
डेट फं ड्स पर विचार कर सकते हैं।

 
शॉर्ट टर्म के लिए: बीपीएन फिनकै प के एके निगम ने कहा, 6-12 महीने के निवेश क्षितिज वाले निवेशक मनी मार्के ट
फं ड पर विचार कर सकते हैं, क्योंकि इनका रिटर्न आकर्षक है। उन्होंने कहा, गिल्ट फं ड और डायनेमिक बॉन्ड फं ड भी

इस साल के अंत में शुरू होने वाले रे ट कट साइकिल में अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं।

रिस्क लेने की क्षमता के आधार पर लें फै सला: एके निगम ने कहा, बैलेंस्ड पोर्टफोलियो बनाते समय निवेशकों को
अपने रिस्क लेने की क्षमता के अनुसार फिक्स्ड इनकम के विकल्पों को शामिल करना चाहिए। वे फिक्स्ड डिपॉजिट,
स्मॉल सेविंग्स स्कीम और डेट म्यूचुअल फं ड्स में निवेश कर सकते हैं।

डेट-स्मॉल सेविंग्स में हो सही बैलेंस: मौजूदा समय में डेट फं ड्स आकर्षक दिख रहे हैं। ब्याज दरें घटने से जिन
निवेशकों ने पहले से ही डेट फं ड्स में निवेश किया हुआ है, उन्हें फायदा होगा। नए निवेशकों को मिड और लॉन्ग
ड्यूरे शन फं डों पर विचार करना चाहिए।

© 2024 All Rights Reserved. Powered by Summit

https://epaper.patrika.com/article/JaipurCity?OrgId=3486174550&eid=20&imageview=0&device=desktop 2/2

You might also like