How To Make Organic Manure - Hindi

You might also like

Download as docx, pdf, or txt
Download as docx, pdf, or txt
You are on page 1of 1

How to make Organic Manure : In Hindi

ऑर्गेनिक खाद बनाना बड़ा आसान है। कोई भी सा प्लॉट चाहिए जो खराब पड़ा हो। जिसका
डायवर्सन ना हुआ हो। जहां पर बिजली सप्लाई ना हो। ऐसे प्लॉट बहुत कम दाम में मिल जाते हैं।
अब आपको हर भर की सब्जी मंडी, फल मंडी और अनाज मंडी की सफाई करवानी है। स्थानीय नगर
पालिक निगम आपकी मदद करेगा। आपको अपनी गाड़ी ले जाकर खड़ी कर देनी है। उनके
कर्मचारी सारे सड़े गले फल, सब्जी और अनाज इत्यादि आपकी गाड़ी में भर देंगे।

मात्र 40 दिन में आपकी खाद बनाकर तैयार हो जाएगी। यदि आपका प्लॉट साइज 5000 स्क्वायर
फीट है तो इस पर ऑर्गेनिक खाद का उत्पादन करके आप एक साल में कम से कम 25 लख रुपए
कमा सकते हैं। बनी हुई खाद की सप्लाई सरकारी नर्सरी और बाग बगीचों में की जा सकती है।
अपने शहर के बाहर महानगरों में बेच सकते हैं। अब तो विदे " शमें भी सप्लाई होने लगी
है। कुल मिलाकर यह एक ऐसा बिजनेस है जिसको शुरू करने के लिए सरकार लोन दिलवाएगी, फिर
सब्सिडी भी देगी, कच्चा माल भी दिलवाएगी और अंत में बना हुआ प्रोडक्ट भी खरीद लेगी।

You might also like