वर्कप्लेस पर ये हरकतें आपको बना सकतीं अनप्रफेशनल

You might also like

Download as docx, pdf, or txt
Download as docx, pdf, or txt
You are on page 1of 3

वर्क प्लेस पर ये हरकतें आपको बना सकतीं अनप्रफे शनल

No-Author | नवभारत टाइम्स Updated: 12 Jul 2019, 12:27 pm

Subscribe

हो सकता है कि आपका कोई व्यवहार आपकी नजर में अनप्रफे शनल न हो, लेकिन याद रखें कि
वर्क प्लेस पर कॉलीग्स आपके हर हाव-भाव और व्यवहार को नोट करते हैं। इसलिए सर्तकता
बरतें।
वर्क प्लेस पर आपसे यह उम्मीद की जाती है कि आप वहां पर प्रफे शनल दिखें। आपका यह अप्रोच आपको हमेशा
आगे लेकर जाता है। लेकिन, कई बार वर्क प्लेस पर लोग कॉलीग्स के बीच में अनप्रफे शनल विहेवियर करने लगते
हैं। इससे वे खुद को परेशानी में डालते हैं, साथ ही वर्क प्लेस के माहौल को भी प्रभावित करते हैं। इसलिए जरूरी
है कि आप वर्क प्लेस पर अपने व्यवहार का अच्छे से विश्लेषण करते रहें। आपको कहीं कोई कमी नजर आती है,
तो उसे दूर करने पर ध्यान दें। हो सकता है कि आपका कोई व्यवहार आपकी नजर में अनप्रफे शनल न हो,
लेकिन याद रखें कि वर्क प्लेस पर कॉलीग्स आपके हर हाव-भाव और व्यवहार को नोट करते हैं। इसलिए सर्तकता
बरतें।

जिम्मेदारियों से मुंह न मोड़ें


जब आप जिम्मेदारी उठाने से कतराते हैं, तो आपके विहवियर को अनप्रफे शनल माना जाता है। जब आप आगे
बढ़कर खुद जिम्मेदारी लेते हैं तो सबके सामने आपका इम्प्रेशन पॉजिटिव पड़ता है।

पारदर्शिता के महत्व को समझें


आप बतौर टीम लीडर काम कर रहे हैं, तो आपके वर्किं ग स्टाइल में परदर्शिता जरूर होनी ही चाहिए। बातचीत
के क्रम में स्पष्टता और पारदर्शी होना हमेशा अच्छा माना जाता है। साफ-साफ बात करने वाले लोगों को हर कोई
पसंद करता है और इससे टीम में भी भरोसे की भावना बढ़ती है। खास तौर से ऑफिस में होने वाले अहम
बदलावों को जरूर शेयर करें। शुरू में इस आदत को अडॉप्ट करने में मुश्किल हो, लेकिन धीरे-धीरे यह आपकी
आदत बन जाती है। प्रफे शनल फ्रं ट पर इससे हमेशा ही आपको फायदा मिलता है।

बात करें सोच समझकर


इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप कम बोलते हैं या ज्यादा। फर्क इससे पड़ता है कि बोलते समय आप किन
शब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं। वर्क प्लेस पर लूज टॉक करने से बचें। इससे आपकी छवि खराब होती है। हमेशा
बात करने के क्रम में इन बातों का ध्यान रखना चाहिए। भूलकर भी गलत शब्द का प्रयोग न करें। इससे दूसरों का
कम आपका नुकसान ज्यादा होता है।

ओवर कॉन्फिडेंस में न रहें


वर्क प्लेस पर कॉन्फिडेंस अच्छी चीज होती है। इससे आपको प्रॉजेक्ट को डील करने में मदद मिलती है, वहीं,
ओवर कॉन्फिडेंस नुकसानदायक होता है। कई बार ऐसा होता है कि आपको यह लग सकता है कि आपके जैसा
कोई और नहीं है। यह आपके लिए खतरे की घंटी है। इससे रिस्क फै क्टर बढ़ने लगता है। आपको पता भी नहीं
चलता है और वर्क प्लेस पर आपकी इमेज को इससे काफी नुकसान पहुंच सकता है।

You might also like