Download as docx, pdf, or txt
Download as docx, pdf, or txt
You are on page 1of 1

सिक्योरिटी गार्ड के लिए निर्देश

● पोस्ट को कभी खाली ना छोड़े । जब तक आने वाले सिक्योरिटी गार्ड को ठीक प्रकार से
लिखकर ड्यूटी का चार्ज ना दें तब तक वहां से ना जाए। अगर किसी विशेष कारण से रिलीवर
नहीं आया है तो सिक्योरिटी शिफ्ट ऑफिसर / शिफ्ट इंचार्ज / सुपरवाइजर को सूचित करें ।

● अपनी डयूटी पोस्ट का चार्ज लेते समय सिक्युरीटी के बीन के लाईट, पंखा, कु र्सी इत्यादि को
सही प्रकार से चेक करके चार्ज लेना है । अगर कोई शिकायत है तो सुपरवाईजर या सिक्युरीटी
कं ट्रोल रूम को तुरंत बताएं ।

● बिना रिलीवर के ड्यूटी पोस्ट बिल्कु ल ना छोड़े ।

● ड्यूटी पर हमेशा सतर्क एवं सावधान रहें ।

● संदिग्ध व्यक्ति से जरूरी पूछताछ करें ।

● पोस्ट के एरिया में पूर्ण निगरानी रखे और पोस्ट के एरिया में किसी भी चोरी, टू ट-फू ट, घटना
इत्यादि के लिए स्वयं जिम्मेदार होंगे ।

● किसी भी तरह की घटना की सूचना तत्काल सिक्योरिटी कं ट्रोल रूम पर 2561 / 3269 दें ।

● अपनी ड्यूटी पर ना स्वयं सोए ना ही किसी और सिक्योरिटी गार्ड को सोने दें ।

● अन्य पोस्ट के सिक्योरिटी गार्ड को अपनी डयूटी पोस्ट पर नहीं बैठने दे ।

● सभी साधनो का संभाल कर उपयोग करें। जरूरत नहीं हो तो लाईट, पंखा, खिड़की, दरवाजे
इत्यादि बंद रखे ।

● सिक्योरिटी के बीन मे हुक या कीले नहीं लगाए ।

● सिक्योरिटी के बिन की दीवार पर लिखना सख्त मना है ।

● डयूटी पोस्ट के आसपास साफ सफाई रखें ।

● शिफ्ट इनचार्ज / ओफिसर / सुपरवाईजर को डयूटी पोस्ट का पूर्ण रिपोर्ट दे ।

● अन्य सिक्योरिटी गार्ड को बुलाने के लिए सीटी का प्रयोग करें ।

● ड्यूटी के दौरान किसी भी प्रकार के अपशब्दों का प्रयोग ना करें और अपनी बात को स्पष्ट
कहे।

● ड्यूटी के दौरान पान, तंबाकू , मदिरा और अन्य किसी नशीले पदार्थ का सेवन ना करें ।

● किसी भी प्रकार का उधार लेना / देना सख्त मना है ।

Security Department Chief Security Officer

You might also like