Download as pdf or txt
Download as pdf or txt
You are on page 1of 8

संज्ञा

संज्ञा : परिभाषा, भेद औि उदाहिण

संज्ञा की परिभाषा: ककसी व्यक्ति ,जाकि,


द्रव्य, गुण, भाव, स्थान औि किया आकद के
नाम को संज्ञा कहिे हैं ।

जैसे - पशु (जाकि), सुन्दििा (गुण), व्यथा (भाव),


मोहन (व्यक्ति), कदल्ली (स्थान), मािना (किया)।

2
भेद औि उदाहिण

यह पााँ च प्रकार की होती है

 1. व्यक्तिवाचक संज्ञा।
 2. जाततवाचक संज्ञा।
 3. समूहवाचक संज्ञा।
 4. द्रव्यवाचक संज्ञा।
 5. भाववाचक संज्ञा।
3
व्यक्तिवाचक संज्ञा

 व्यक्तिवाचक संज्ञा की पररभाषा और उदाहरण

 तजन शब्ों से तकसी तवशेष व्यक्ति, स्थान अथवा


वस्तु के नाम का बोध हो, उसे व्यक्तिवाचक संज्ञा
कहते हैं ।

 यथा- जयपुर, तदल्ली, भारत, रामायण, अमेररका,


राम, श्याम, अफ्रीका इत्यातद।
4
जाकिवाचक संज्ञा

 जाततवाचक संज्ञा की पररभाषा और


उदाहरण
तजस शब् से तकसी प्राणी या वस्तु की समस्त जातत
का बोध होता है ,उन शब्ों को जाततवाचक संज्ञा
कहते हैं ।

 उदाहरण - घोडा, फूल, मनुष्य,वृक्ष आतद

5
भाववाचक संज्ञा
 भाववाचक संज्ञा की पररभाषा और
उदाहरण
 भाववाचक संज्ञा तजस संज्ञा शब् से तकसी गुण ,
दोष , भाव , अथवा दशा , का बोध होता हा , उसे
भाववाचक संज्ञा कहते है |
जैसे की - बचपन , जवानी , बुढापा , भला , महता ,
सुन्दरता , मदु ताा ,सत्य , कोमलता आतद |

6
द्रव्यवाचक संज्ञा

 द्रव्यवाचक संज्ञा की पररभाषा और उदाहरण

 जब तकसी संज्ञा शब् से तकसी द्रव्य का बोध


हो तो उसे द्रव्यवाचक संज्ञा कहते हैं ।

 यथा- पानी, लोहा, तेल, घी, दाल,इत्यातद।

7
समूहवाचक संज्ञा
 समूहवाचक संज्ञा की पररभाषा और उदाहरण

 जब तकसी संज्ञा शब् से व्यक्ति या वस्तु के समूह


का बोध होता है तब उसे समूहवाचक संज्ञा कहते
हैं ।

 यथा- पररवार, कक्षा, सेना, भीड, पुतलस आतद।

8
9

You might also like