Download as docx, pdf, or txt
Download as docx, pdf, or txt
You are on page 1of 3

०७/१०/२०२० कक्षा कार्य

रिपोतार्ज लेखन (प्रतिवेदन)

विद्यालयों, कार्यालयों, संस्थाओं में समय-समय पर होने वाले व्यक्तिगत या औपचारिक कार्यक्रम,
समारोह, उत्सव, गतिविधियों, घटना आदि कार्यक्रमों का ब्योरा उच्च अधिकरियों को देना या
विद्यालय पत्रिका या अख़बारों में छपने के लिए देना रिपोर्ट लेखन कहलाता है|
_________________________________________________

रिपोर्ट लेखन में ध्यान देने योग्य महत्त्वपूर्ण बातें पोर्ट

लिखी गई विषयवस्तु तथ्यों पर आधारित होनी चाहिए|

* लिखी गई विषयवस्तु तथ्यों पर आधारित होनी चाहिए|


* भाषा सरल और स्पष्ट होनी चाहिए|
* मुहावरेदार भाषा-शैली का प्रयोग नहीं करना चाहिए|
* ‘मैं’ की शैली में प्रतिवेदन नहीं लिखना चाहिए|
* प्रतिवेदन में वर्णित सभी तथ्य सत्य, प्रमाणिक एवं विश्वसनीय होने चाहिए|
* संक्षिप्तता का ध्यान रखना चाहिए|
* काल्पनिकता का प्रयोग नहीं करना चाहिए|
* विषयानुसार उचित शीर्षक देना चाहिए|
भाषा सरल ’ की शैली में प्रतिवेदन नहीं लिखना चाहिए|
प्रतिवेदन में वर्णित सभी हिए|

०७/१०/२०२० कक्षा कार्य

प्रतिवेदन लेखन

अभ्यास कार्य-१
I)आपके विद्यालय में मनाए गए खेल दिवस कार्यक्रम का प्रतिवेदन लिखिए-

विद्यालय में खेल दिवस कार्यक्रम का प्रतिवेदन

1 अक्टू बर 2020 को प्रिसीडियम विद्यालय में खेल दिवस समारोह बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया| पूरे विद्यालय
को रंग-बिरंगी झंडियों और फू लों से सजाया गया था| इस दिवस का लक्ष्य छात्रों को शारीरिक शक्ति के महत्त्व का बोध
करवाना था| सुबह से ही सभी सदनों के छात्र अपने-अपने सदन के सुनिश्चित स्थान में बैठे थे| प्रात: 9:00 बजे मुख्य
अतिथि के रूप में विद्यालय की मुख्य अध्यक्षा श्रीमती सुधा गुप्ता जी के द्वारा ध्वजारोहण किया और राष्ट्रगान गाया गया|
इसके पश्चात उन्होंने मशाल जलाकर खेल दिवस की शुरुआत की| इस कार्यक्रम में कई प्रकार की प्रतियोगिताओं का
आयोजन हुआ| जैसे-200 मीटर दौड़, 300 मीटर रिले रेस, लंबी छलांग, वेट (वजन) लिफ्टिंग , ऊँ ची छलांग आदि|
कार्यक्रम के अंत में सर्वश्रेष्ठत तथा विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृ त किया गया|इस समस्त खेल दिवस में ‘लीडर’ सदन को
सबसे अधिक पुरस्कार और सर्वश्रेष्ठ सदन की उपाधि से सम्मानित किया गया| अंत में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन
हुआ|

________________________________________________________________
_____________

०७/१०/२०२० कक्षा कार्य

प्रतिवेदन लेखन

अभ्यास कार्य -२

II) सड़क पर हुई दुर्घटना को लेकर प्रतिवेदन लिखिए-

सड़क पर हुई दुर्घटना का प्रतिवेदन

6 अक्टू बर 2020 की रात पश्चिमी दिल्ली के उत्तम नगर क्षेत्र में एक मोटर साइकिल सवार की सामने से आ रही एक
प्राइवेट बस से टक्कर हो गई| टक्कर इतनी ज़बरदस्त थी कि मोटर साइकिल सवार उछलकर सड़क के किनारे लगे खंभे से जा
टकराया| दोनों ही वाहन तेज़ स्पीड में थे| मोटर साइकिल सवार की घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई| बस में सवार कु छ
यात्रियों को मामूली चोटें आईं| उन्हें दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में दाखिल करवाया गया, जहाँ उन्हें प्राथमिक उपचार के
बाद घर भेज दिया गया| पुलिस ने मृत व्यक्ति की जेब से बरामद पहचान पत्र के आधार पर उसकी राजोरी गार्डन निवासी
राजशेखर के रूप में पहचान की है|

७/१०/२०२० गृह कार्य

प्रतिवेदन लेखन

अभ्यास कार्य - ३

दिए गए विषयों में से किसी एक विषय पर रिपोर्ट लिखिए-


* अपने विद्यालय में हुए ‘खेल दिवस’ की रिपोर्ट स्कू ल पत्रिका के लिए लिखिए|
* विद्यालय में मनाई गई ‘गाँधी जयंती’ समारोह के लिए रिपोर्ट लिखिए|
* कक्षा में दो छात्रों के बीच हुई मार-पीट की घटना का प्रतिवेदन लिखिए|

You might also like