Test 8 Sci

You might also like

Download as pdf or txt
Download as pdf or txt
You are on page 1of 2

Class-8th। SCIENCE.

Test
Chapter - 2, 4, 11

Section A (1 marks)
1.निम्नलिखित में से कौन-सा जीव के वल परपोषी कोशिका के ही भीतर जनन करता है?
(a) जीवाणु (b) विषाणु (c) अमीबा (d) फफूं दी

2.निम्नलिखित में से किसकी ठं डे जल से तीव्र अभिक्रिया होती है?


(a) कार्बन (b) मैग्नीशियम (c) सोडियम (d) सल्फर

3.धातु जो तनु हाइड्रोक्लोरिक अम्ल के अलावा सोडियम हाइड्रॉक्साइड विलयन के साथ भी अभिक्रिया कर हाइड्रोजन गैस बनाती है-
(a) कॉपर (b) आयरन (c) ऐलुमिनियम (d) सोडियम

4.चित्र 11.3 में जल से भरा एक वर्तन दर्शाया गया है। जल के दाव में से कौन-सा कथन सही है? संदर्भ में निम्नलिखित

(a) A पर दाब> B पर दाव> C पर दाव


(b) A पर दाब = B पर दाब C पर दाब
(c) A पर दाब < B पर दाब C पर दाब
(d) A पर दाव B पर दाब <C पर दाब

5.शुष्क मौसम में, कधी करते समय कभी-कभी हमें बालों के एक-दूसरे से दूर उड़ने का अनुभव होता है। इसके लिए उत्तरदायी बल है:-
(a) गुरुत्व बला (b) स्थिर वैद्युत बल (c) घर्षण बल (d) चुंबकीय बल।

6.सामान्यतः धात्विक ऑक्साइड क्षारकीय और अधात्विक ऑक्साइड अम्लीय प्रकृ ति होते हैं। निम्नलिखित में से किस ऑक्साइड का
जलीय विलयन नीले लिटमस का रंग लाल कर देगा?
(a) सल्फर डाइऑक्साइड (b)मैग्नीशियमऑक्साइड (c) आयरन ऑक्साइड (d) कॉपर ऑक्साइड

7.डबलरोटी बनाने के दौरान उत्पन्न होने वाली गैस कौन-सी है?


(a) ऑक्सीजन (b) नाइट्रोजन (c) सल्फर डाइऑक्साइड (d) कार्बन डाइऑक्साइड

8. कॉपर को विद्युत चालन तारों के रूप प्रयोग में लाने के उसका कौन-सा गुण उत्तरदायी नहीं है?
(a) तन्यता (b) रंग (c) विद्युत का अच्छा चालक (d) यह ठोस है ।

9. निम्नलिखित बलों में से कौन-सा बल सम्पर्क बल है?


(a) गुरुत्व बल (b)घर्षण बल (c) चुंबकीय बल (d) स्थिर वैद्युत बल ।

10. वह रोग जो एक प्रोटोजोआ प्राणी द्वारा उत्पन्न होता है और कॉट द्वारा फै लता है-

(a) डेंगू (b) मलेरिया। (c) पोलियो। (d) खसरा

Section B (2 marks)

11. बल पहचानिए:
A.गुंधे आर्ट को किसी लोई (पेड़े) को बेलकर समतल चपाती का रूप दिया गया है। उस बल का नाम बताइए जिसको लगाने से लोई
की आकृ ति को बदला गया।
B.पृथ्वी पर चलते हुए हम बस कहाँ लगाते हैं?

12. यीस्ट के किसी एक वाणिज्यिक उपयोग का नाम बताइए तथा यीस्ट में होने वाली उस प्रक्रिया का नाम बताइए जो कोल्हाल में
बदल देती है।
13. निम्न के कारण बताइए:
(A) घटियाँ धातुओं की क्यों बनाई जाती हैं?
(B) तापमापी बनाने में कौन-सी द्रव धातु उपयोग में लाई जाती है?

14.(a) विषाणु द्वारा होने वाले किन्हीं दो रोगों के नाम बताइए।


(b) विषाणु का कोई एक महत्वपूर्ण लक्षण बताइए।

15. वैक्सीन कै से काम करता है?


अथवा
दो व्यक्ति किसी गतिशील गाड़ी पर विपरीत दिशा में बल लगा रहे है। गाड़ी फिर भी उसी दिशा में उसी चाल से चलती रहती है। आप
लगाए गए बलों के परिमाण तथा दिशा के बारे में क्या निष्कर्ष निकालेंगे।

Section C (5 marks)

16. निम्नलिखित रोगों से किस प्रकार बचाव किया जा सकता है?


(a) हैजा (b) टाइफॉयड (c) हैपेटाइटिस A

17.आयरन, कॉपर से अधिक अभिक्रियाशील है। इसे प्रदर्शित करने के लिए क्या आप कोई क्रियाकलाप लिख सकते है? तथा
समीकरण भी लिखिए।
18. कॉलम A के पदार्थों का कॉलम B में दिए गए उनके अनुप्रयोगों से सही मिलान कीजिए।
कॉलम A (पदार्थ). कॉलम B (अनुप्रयोग)
(a) ऑक्सीजन (1) पटाखे बनाने में
(b) कॉपर (2) जल को दूषण रहित बनाने में
(c) सल्फर (3) श्वसन में ग्रहण करने के लिए
(d) आयरन (4) विद्युत तार बनाने के लिए
(e) क्लोरीन (5)रेल की पटरी बनाने के लिए

You might also like