Download as pdf or txt
Download as pdf or txt
You are on page 1of 4

वर्ष : 1 अंक : 276 TM

दै निक पंचांग
तिथी - दशमी
nSfud
नक्षत्र - उत्तर फाल्गुनी
योग - हर्षण
पक्ष - शुक्ल

आपके परिवार को रखे जागरूक


पृष्ठ : 4 RNI No. MAHHIN/2023/85608 और आपको एक्टिव....

POSTAL REG. No. G/Akola Dn./295/ 2023-25 Web - www.divyahindi.com अकोला, शनिवार, 18 मई 2024 किमत : 5 रुपये प्रबंध सम्पादक : विमल जैन

बड़ी बात
एलन मस्क ने एक्स का
तीसरे कार्यकाल में CAA लागू शुगर, डायबिटीज और इस घातक
बीमारी का सस्ता होगा इलाज
करे गी मोदी सरकार : राजनाथ सिंह
डोमेन नाम बदलकर
नई दिल्‍ली - अगर आप शुगर,
एक्स डॉट कॉम किया डायबिटीज या फिर दिल की बीमारी से
सलेमपुर- राजनाथ सिंह ने भारत को कमजोर समझा जाता था। ग्रस्‍त हैं और महं गी दवाईयों का खर्च
सलेमपुर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा आज भारत बोलता है तो दुनिया कान अपका बजट बिगाड़ देता है तो यह खबर
प्रत्याशी रवींद्र कुशवाहा के समर्थन खोलकर सुनती है। वर्ष 2004 में आपके लिए है . केंद्र सरकार ने लोगों को
में आयोजित जनसभा में कहा कि अर्थव्यवस्था में भारत को अटल जी बड़ी राहत देते हुए ऐसी बीमारियों के
संविधान निर्माताओं ने भी समान ने 11वें स्थान पर लाकर खड़ा किया इलाज में इस्‍तेमाल होने वाली दवाईयों
नई दिल्ली- एलन सरकार ने 41 दवाओं की कीमतें घटा दी
नागरिक संहिता के बारे में कहा था। था। डॉ. मनमोहन सिंह की सरकार की कीमत घटाने का निर्णय लिया है .
मस्क ने ट्विटर का नाम है . इनमें डायबिटीज और दिल के इलाज
उन्होंने कहा कि हम राजनीति दे श में दे श की हालत खस्ता हो गई। फार्मास्यूटिकल्स विभाग और नेशनल
और लोगो बदलने के में काम आने वाली दवाएं भी शामिल हैं .
बनाने के लिए करते हैं। आज दे श रक्षामंत्री सिंह ने कहा कि वे किसी फार्मास्युटिकल प्राइजिंग अथॉरिटी
बाद अब उसके डोमेन फार्मास्यूटिकल्स विभाग और नेशनल
की चौड़ी सड़कों का श्रेय अटल जी प्रधानमंत्री की आलोचना नहीं करते। (NPPA) डायबिटीज से लेकर हार्ट डिजीज
को भी बदलकर x.com फार्मास्युटिकल प्राइजिंग अथॉरिटी
को जाता है। वर्ष 2014 में आये मोदी आज मोदी सरकार में भारत की अर्थ तक के इलाज में इस्‍तेमाल 41 दवाओं
कर दिया है। मस्क ने (NPPA) द्वारा जारी एक अधिसूचना के
जी ने अब तक क्या नहीं किया है। चढ़ने नहीं दिया। 10 साल तक जिस व्यवस्था दुनिया में पांचवें स्थान पर की कीमतें घटाने जा रही हैं . साथ ही 6
शुक्रवार को ‘एक्स’ अनुसार, एं टासिड, मल्टीविटामिन और
अभी आगे बहुत कुछ करें गे।रक्षा मंत्री साइकल पर चेन न हो वह आगे कैसे है।राजनाथ सिंह ने मॉर्गन स्टेनली की फॉर्मूलेशन के लिए कीमत भी तय कर दी
पोस्ट में लिखा कि सभी एं टीबायोटिक्स उन दवाओं में से हैं , जो
राजनाथ सिंह ने विपक्षी पार्टियों पर बढ़ेगी। कांग्रेस की हालत भी खराब रिपोर्ट के हवाले से कहा कि दुनिया में गई है .भारत में सबसे ज्यादा किसी रोग
कोर सिस्टम अब एक्स सस्ती हो जाएं गी. इसके साथ ही सभी
तंज कसते हुए कहा कि साइकल की है। जैसे विश्व की धरती से डायनासोर सबसे तेज अर्थव्यवस्था भारत की है। के मरीज हैं तो वह है डायबिटीज. साल
डॉट कॉम (x.com) पर फार्मा कंपनियों को निर्दे श दिया गया है
चेन उतर चुकी है , 2014 में ही आपने लुप्त हो गए वैसे ही भारत से कांग्रेस उसने यह भी कहा कि यदि भारतीय 2021 का आंकड़ा कहता है कि भारत
हैं।अमेरिका के दिग्गज कि वे विभिन्न दवाओं की कम कीमत की
साइकल की चेन उतार दी थी। 2017, लुप्त हो जाएगी।उन्होंने आगे कहा अर्थव्यवस्था की रफ्तार इसी तरह में सात करोड़ से भी ज्यादा शुगर पेशेंट
कारोबारी एलन मस्क जानकारी तत्काल प्रभाव से डीलरों और
और 2022 के विधानसभा चुनाव कि पिछले दस सालों में भारत के रही तो 2027 तक यह दुनिया में हैं . साथ ही हार्ट पेशेंट्स की भी संख्या
ने ट्विटर का अधिग्रहण स्टॉकिस्टों को दें .
में भी आपने साइकल की चेन को प्रति दुनिया में धारणा बदली है। पहले तीसरे स्थान पर होगा। अच्छी-खासी है . इनकी सुविधा के लिए
करने के बाद 24 जुलाई,
2023 को इसका नाम
और लोगो बदलकर
एक्स (X) कर दिया
भारत, नेपाल और श्रीलंका के सशस्त्र बलों के भारतीय वायुसेना को जुलाई तक मिलेगा
जवान लुम्बिनी से कोलंबो तक का सफर तय करेंगे
अत्याधुनिक स्वदे शी लड़ाकू विमान
था। उस समय एक्स
डॉट कॉम को ट्विटर डॉट
नई दिल्ली- भारत, नेपाल की सरकारों के
कॉम (twitter.com)
श्रीलंका और नेपाल के सहयोग से यह पहल की नई दिल्ली- भारतीय हाल ही में एलसीए लड़ाकू होगा।गौरतलब है कि पीएम मोदी के
पर रीडायरेक्ट किया
सशस्त्र बलों के जवान है . इस अभियान में तीन वायुसेना को दे श का पहला परियोजना की समीक्षा की कार्यभार संभालने के बाद एलसीए
गया था, लेकिन अब मेन
दक्षिण एशियाई दे शों के दे शों के सशस्त्र बलों के एलसीए मार्क 1ए लड़ाकू और अब इसे इस साल मार्क 1ए परियोजना की परिकल्पना
डोमेन को एक्स डॉट कॉम
बीच संबंधों को मजबूत 15 मोटरसाइकिल सवार विमान इस साल जुलाई जुलाई तक वायुसेना की गई थी। 83 विमानों के लिए 48
करने के साथ ही twit-
करने और सद्भावना होंगे जो गौतम बुद्ध से तक मिलने की उम्मीद को सौंपे जाने की उम्मीद हजार करोड़ रुपये का एक आर्डर
ter.com को इसपर
को बढ़ावा देने के लिए जुड़े विविध परिदृश्यों और है। एचएएल की ओर है।सैन्य क्षेत्र में भारत का पहले ही दिया जा चुका है और इस
रीडायरे क्ट कर दिया
बुद्ध सर्कि ट के जरिए ऐतिहासिक स्थलों से से इस विमान को पहले आत्मनिर्भरता की ओर एक वित्तीय वर्ष के अंत तक 97 विमानों
गया है।एक्स के लॉगिन
लुम्बिनी से कोलंबो तक होकर गुजरें गे.यह अभियान फरवरी-मार्च में भारतीय बड़ा कदम उन्होंने कहा के लिए 65 हजार करोड़ रुपये का
पेज के नीचे एक मैसेज
का सफर बाइक से तय की जन्मस्थली लुम्बिनी सात राज्यों से गुजरे गा और वायुसेना को सौंपे जाने की संभावना कि एचएएल ने पिछले महीने लड़ाकू एक और आर्डर दिए जाने की उम्मीद
दिखाई दे रहा है , जिसमें
करें गे. ‘हार्टफुलनेस बुद्ध से ‘हार्टफुलनेस बाइक भारतीय नौसेना के जहाज थी, लेकिन तकनीकी कारणों से विमान की पहली उड़ान भरी थी और है। रक्षा मंत्रालय ने 97 मेड -इन-
लिखा है , ‘हम आपको
सर्कि ट राइड’ (HBCR) अभियान’ को हरी झंडी के जरिए चेन्नई से श्रीलंका इसमें थोड़ी देरी हुई। जुलाई तक वायुसेना को सौंपे जाने से पहले अगले इंडिया एलसीओ मार्क 1ए फाइटर
बता रहे हैं कि हम अपना
के सह संयोजक राहुल दिखाएं गे. उन्होंने बताया के जाफना जिले के वायुसेना को सौंपे जाने की उम्मीद कुछ हफ्तों में कई अन्य एकीकरण जेट की खरीद के लिए एचएएल को
यूआरएल बदल रहे हैं ,
पाटिल ने कहा कि नेपाल कि यह अभियान 16 जून कांकेसंथुराई तक जाएगा, रक्षा अधिकारियों ने बीते गुरुवार को परीक्षण पूरे कर लिए जाएं गे। स्वदे शी पहले ही टेंडर जारी कर दिया है। यह
लेकिन आपकी प्राइवेसी
के प्रधानमंत्री पुष्प कमल को श्रीलंका के कोलंबो जहां से यह सड़क मार्ग से बताया कि भारतीय वायुसेना और लड़ाकू विमान को वायुसेना में शामिल टेंडर भारत सरकार का स्वदे शी सैन्य
और डेटा प्रोटेक्शन
दाहाल प्रचण्ड 23 मई को में संपन्न होगा.श्रीलंका द्वीपीय राष्ट्र की राजधानी सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी हिंद ुस्तान करना सैन्य क्षेत्र में आत्मनिर्भरता को हार्डवेयर को दिया अब तक का सबसे
सेटिग्स
ं वही रहें गी।
बुद्ध जयंती पर गौतम बुद्ध सरकार ने भारत और कोलंबो तक जाएगा. एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) ने साकार करने की दिशा में बड़ा कदम बड़ा आर्डर है।

जानते हो...! जब “टाईटेनिक” समुन्द्र मे डू ब रहा था तो उसके आस पास चारधाम के 200 मीटर
परिधि में मोबाइल बैन
तीन ऐसे जहाज़ मौजूद थे जो टाईटेनिक के यात्रीयों को बचा सकते थे ! ऑफलाइन पंजीकरण काउं टर 17 मई से 19 मई तक बंद
सबसे करीब जो जहाज़ मौजूद था रुद्रप्रयाग - उत्तराखंड धामों में दर्शन को पहुंच रहे
उसका नाम “SAMSON” था और वो याद रखिएं .... हमारी जिन्दगी मे हमेशा तकलिफे और समय की की चारधाम यात्रा में हैं। सभी श्रद्धालओ ु ं को
हादसे के वक्त टाईटेनिक से सिर्फ सात कमी रहती है और चैलेंज रहते है लेकिन जो इस परिस्तिथी में और श्रद्धालओ ु ं की सुविधा के रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य
मील की दुरी पर था। चैलेंज का सामना करते हुए मानवता की भलाई के लिए कुछ कर लिए और बढ़ती भीड़ को है। मुख्य सचिव ने बताया
सैमसन के कैप्टन ने न सिर्फ टाईटेनिक जाए वे ही समाज और राष्ट्र में सदैव याद किये जाते है। नियंत्रित करन के लिए कई कि चारों धामों के मंदिर
कि ओर से फायर किए गए सफेद शोले महत्वपूर्ण फैसले लिए गए परिसर के 200 मीटर की
(जो कि अंतिम खतरे की स्थिती मे हवा हैं। पिछले वर्ष के मक ु ाबले परिधि में कोई भी श्रद्धालु
वर्तमान परिस्थिति में हम सबके चारों ओर बड़े पैमाने पर लोगों
मे फायर करके आसपास के जहाजों को इस वर्ष दोगन ु ी संख्या में मोबाइल का प्रयोग नहीं कर
संदेश दिया जाता है ) देखे थे, बल्कि को मदद की ज़रूरत है। हमें अपने सामर्थ्य व सुविधानुसार मदद
जो हादसे के वक्त टाईटेनिक से चौदह श्रद्धालओ ु ं की संख्या देखने सकेगा। ताकि मोबाइल के
टाईटेनिक के यात्रीयों की चिल्लाने की मील दूर था, उस जहाज़ के कैप्टन ने भी जरूर करना चाहियें | मानवीय जीवन रूपी टाइटैनिक को डू बने से को मिल रही है , जो सरकार दरुु पयोग को रोका जा सके
आवाज़ को भी सुना था। टाईटेनिक की तरफ़ से मदद की पुकार पहले जितने जीवन को हम सहयोग दे सकते है देना चाहियें , यही व प्रशासन के लिए चुनौती और दर्शन को सग ु म बनाया
लेकिन सैमसन के लोग गैर कानूनी को सुना... हमारी पृथ्वी पर आने की सफल यात्रा होगी | बनी हुई है। ऐसे में प्रशासन जाए।उत्तराखंड शासन ने
तौर पर बहुत कीमती समुन्द्री जीव का और बाहर निकल कर सफेद शोले ने बड़ा फैसला लेते हुए देश के सभी राज्यों के मुख्य
शिकार कर रहे थे और नही चाहते थे कि अपनी आखो से देखा लेकिन क्योकि तरह है जो किसी की मदद करने अपनी वो दूर होने की वजह से टाईटेनिक के कहा कि श्रद्धालु अब चारों सचिव को पत्र लिखकर
पकड़े जाए लिहाजा वो टाईटेनिक की टाईटेनिक उस वक्त बर्फ़ की चट्टानो से सहूलत और असानी देखते है और अगर डू बने के दो घंटे बाद लोकेशन पर पहुच धामों के मंदिर परिसर के अनरु ोध किया है कि उनकी
हालात को देखते हुए भी मदद न करके घिरा हुआ था। हालात सही ना हो तो किसी की मदद सका लेकिन यही वो जहाज़ था जिसने 200 मीटर की परिधि में ओर से सभी श्रद्धालओ ु ं को
अपनी जहाज़ को दुसरे तरफ़ मोड़ कर और उसे उस चट्टानो के चक्कर काट करना अपना फ़र्ज़ भूल जाते हैI” लाईफ बोट् स की मदद से टाईटेनिक के मोबाइल का प्रयोग नहीं अवगत करा दिया जाए कि
चले गए... कर जाना पड़ता इसलिए वो कैप्टन मदद तीसरा जहाज़ “CARPHATHIYA” बाकी 710 यात्रीयों को जिन्दा बचाया था कर सकेंगे। इसके अलावा बिना रजिस्ट्रेशन किसी को
ये जहाज़ हम मे से उन लोगो कि को ना जा कर अपने बिस्तर मे चला गया था जो टाईटेनिक से 68 मील दूर था, उस और उसे सुरक्षित न्यूयार्क पहुचा दिया था। पंजीकरण के बगैर कोई भी चारधाम के दर्शन नहीं
तरह है जो अपनी गुनाहो भरी जिन्दगी मे और सुबह होने का इन्तेजार करने लगा। जहाज़ के कैप्टन ने रे डियो पर टाईटेनिक इसके लिये उस जहाज़ के कैप्टन भी श्रद्धालु यात्रा नहीं कर करने दिए जाएं गे। चेक
इतने मग़न हो जाते है कि उनके अंदर से जब सुबह वो टाईटेनिक के लोकेशन के मुसाफारो की चीख पुकार सुनी... “आर्थो रोसट्र न” को ब्रिटेन के चंद बहादुर सकेंगे।उत्तराखंड की पोस्ट पर पकड़े जाने पर
इन्सानियत का एहसास खत्म हो जाता है पर पहुचा तो टाईटेनिक को समुन्द्र कि जबकि उसका जहाज़ दूसरी तरफ़ जा कैप्टनो मे समावेश किया गया और उनको प्रसिद्ध चारधाम यात्रा उन्हें वहीं रोक दिया जाएगा,
और फिर वो सारी जिन्दगी अपने गुनाहो तह मे पहुचे हुए चार घंटे गुज़र चुके थे और रहा था उसने तुरं त अपने जहाज़ की दिशा कई समाजिक और सरकारी आवार्ड से अपने चरम पर है। ऐसे में आगे नहीं जाने दिया
को छिपाते गुजार देते है। टाईटेनिक के कैप्टन “Adword Smith” मोडी और बर्फ़ की चट्टानो और खतरनाक़ भी सम्मानित किया गया | उत्तराखंड की मुख्य सचिव जाएगा। व्यवस्थित व सग ु म
दूसरा जहाज़ जो करीब मौजूद था समेत 1569 मुसाफिर डू ब चुके थे। मौसम की परवाह किए बेगैर, मदद के राधा रतूड़ी ने बताया कि चारधाम यात्रा संचालन
उसका नाम “CALIFORNIAN” था “ये जहाज़ हमलोगो मे से उनकी लिए रवाना हो गया। #साभार पिछले वर्ष की तुलना में इस में यात्री नियमों का पालन
वर्ष दोगन ु ी संख्या में श्रद्धालु करें ।
आध्यात्म/वाणिज्य 2
nSfud
शनिवार, 18 मई 2024

नेपाल में MDH-एवरेस्ट HAL का चौथी-तिमाही में मुनाफा 18 मई की ऐतिहासिक घटनाएं


सम्पादकीय 52% बढ़कर ₹4,308 करोड़ हुआ 1912 : पहली भारतीय गया।
मसालों पर बैन लगा
मानव प्रकृति भिन्न-भिन्न प्रकार नई दिल्ली - सिंगापुर
नई दिल्ली - हिंदस्
ु तान फीचर लेंथ फिल्म श्री
पुंडा‍लिक रिलीज।
2009 : श्रीलंका
सरकार ने 25 साल से
एयरोनॉटिक्स लिमिटेड यानी
की, अत: धर्म भी वैसा हो और हॉन्गकॉन्ग के बाद
अब नेपाल ने भी भारत के
HAL का वित्त वर्ष 2024 की 1933 : पूर्व प्रधानमंत्री तमिल विद्रोहियों के साथ
चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) एच डी देवगौड़ा का हो रही जंग के खत्म होने
अनुभव करना ही धर्म है। ईश्वर के विषय में आपकी दो मसाला ब्रांड एवरे स्ट
में मुनाफा सालाना आधार रेवन्यू
े यानी आय में सालाना जन्मदिन। का एलान किया। सेना
जो कल्पना है, जब आप उसका अनुभव करने में समर्थ और MDH की बिक्री, इसकी बिक्री पर प्रतिबंध 1974 : राजस्थान के ने दे श के उत्तरी हिस्से
(YoY) पर 52% बढ़कर आधार पर 18% की बढ़ोतरी
हो जाएं गे, तब मैं आपको ईश्वर का उपासक कहूंगा पर खपत और आयात पर रोक लगा दिया है। इन दो ब्रांड्स पोख़रण में अपना पहला पर कब्जा किया और
₹4,308 करोड़ रहा। एक हुई है। FY24 की चौथी
आपको मात्र शब्द की वर्तनी ही मालूम है, आप इससे लगा दी है। नेपाल के खाद्य के मसालों में केमिकल भूमिगत परमाणु बम लिट्टे प्रमुख वेलुपिल्लई
साल पहले की समान तिमाही तिमाही में ऑपरे शन से रेवन्यू

अधिक और कुछ नहीं जानते। उस अवस्था में पहुंचने प्रौद्योगिकी एवं गुणवत्ता के लिए जांच चल रही है। ₹14,768 करोड़ रहा। एक परीक्षण करके भारत प्रभाकरन को मार
में कंपनी का कंसॉलिडेटडे
के लिए, जिसमें हम ईश्वर का अनुभव कर सकेंगे, हमें नियंत्रण विभाग के प्रवक्ता अंतिम रिपोर्ट आने तक
नेट प्रॉफिट ₹2,831 करोड़ साल पहले की समान तिमाही परमाणु शक्ति संपन्न दे शों गिराया।
साकार वस्तु के माध्यम से जाना होगा-ठीक उसी तरह, मोहन कृष्ण महारजन ने प्रतिबंध लागू रहेगा।’इससे
रहा था। HAL ने आज यानी यानी FY23 की चौथी तिमाही की कतार में शामिल हो 1994 : गाजा पट्टी
जैसे कि बच्चे प्रथम साकार वस्ओ तु ं का अभ्यास करके न्यूज एजेंसी ANI से कहा, पहले अप्ल रै महीने में
16 मई को चौथी तिमाही और में रेवन्यू
े ₹12,494 करोड़ गया। क्षेत्र से अन्तिम इस्रायली
तदुपरांत क्रमश: भाववाचक की ओर जाते हैं।यदि आप ‘नेपाल में आयात किए जा सिंगापुर और हॉन्गकॉन्ग ने रहा था।HAL का पूरे वित्त 1991: चॉकलेट कंपनी सैनिक टु कड़ी हटाये
सालाना नतीजे जारी किए
किसी बालक को दो पंजे दस बताते हैं, तो वह नहीं रहे एवरे स्ट और MDH MDH और एवरे स्ट दोनों वर्ष 2024 में कंसॉलिडेटडे में कैमिस्ट के तौर पर जाने के साथ ही क्षेत्र पर
हैं।रिजल्ट आने के बाद HAL
समझता, पर यदि आप उसे दस चीजें दें और दो-दो ब्रांड के मसालों के आयात कंपनियों के कुछ प्रोडक्ट्स मुनाफा 30.77% बढ़कर काम करने वाली 27 फलिस्तीनी स्वायत्तशासी
का शेयर करीब 11% बढ़कर
करके पांच बार उठाने से कैसे दस हुए, यह दिखा दें तो पर प्रतिबंध लगा दिया गया में पेस्टिसाइड एथिलीन ₹7620 करोड़ हो गया। वित्त वर्षीय हे लेन ने ब्रिटेन की शासन पूरी तरह से लागू।
₹4,637.90 पर बंद हुआ।
वह उसे ठीक से समझ लेगा। यह धीरे -धीरे चलने तथा है।मसालों में हानिकारक ऑक्साइड की लिमिट से वर्ष 2023 में मुनाफा ₹5827 पहली अंतरिक्ष यात्री के 2004 : इस्रायल के
पिछले एक साल में इसने
केमिकल के अंश पाए जाने ज्यादा मात्रा होने के कारण करोड़ रहा था।HAL का वित्त तौर पर सोवियत सोयूज राफा विस्थापित कैम्प में
देरी का तरीका है।हम उम्र में चाहे बूढ़े हों, संसार की सारी 195.98% रिटर्न दिया है।
की खबर आने के बाद उन्हें बैन किया था। इन वर्ष 2024 में ऑपरे शन से यान से उड़ान भरी। उन्हें इस्रायली सैनिकों ने 19
पुस्तकों का अध्ययन कर लिया हो, धर्म व आध्यात्मिक कंपनी का मार्केट कैप 3.08
एक हफ्ते पहले आयात प्रोडक्ट्स में इस पेस्टिसाइड कंसॉलिडेटडे रेवन्यू
े बढ़कर एक पहे ली का जवाब फलिस्तीनियों को मौत
क्षेत्र में तो हम सब बच्चे ही हैं।संसार में मेरे सिवाय ईश्वर लाख करोड़ रुपए है।HAL
पर प्रतिबंध लगाया गया की ज्यादा मात्रा से कैंसर ₹30,380 करोड़ पहुंच गया। देने पर यह मौका दिया के घाट उतारा।
का और कृपापात्र पैदा ही नहीं हुआ, पर सभी विधियां के ऑपरे शन से कंसॉलिडेटडे
था और हमने मार्केट में भी होने का खतरा है।
अच्छी और उपयोगी हैं। मानव प्रकृति भिन्न-भिन्न प्रकार
की होती है, अत: यह आवश्यक है कि धर्म भिन्न-भिन्न बेसन का पेठा रे सिपी ज्यादा चीनी खाना पड़ सकता है आपके स्वास्थ्य पर भारी
प्रकार का हो और जितने भी प्रकार के धर्म हों, उतना
तरह लंबे-लंबे पट्टी के आकार हार्ट अटैक या अन्य कार्डियोवैस्कु लर टाइप-2 डायबिटीज - शुगर की
ही संसार के लिए भला है। यदि संसार में बीस प्रकार के में काट लें।पेठा बनाने के बाद डिजीज का खतरा बढ़ता है। मात्रा ज्यादा होने के कारण शरीर
धर्म हैं, तो बहुत अच्छा है और यदि चार सौ प्रकार के धर्म कड़ाही में घी डालकर गर्म फैटी लिवर - खाने में ज्यादा शुगर में ब्लड शुगर लेवल कंट् रोल करना
हो गए, तो और भी अच्छा, क्योंकि उस अवस्था में धर्म करें ।अब बेसन के पेठे को घी दिल की बीमारियों का खतरा - की वजह से लिवर को नुकसान हो मुश्किल हो सकता है। दरअसल, शुगर
पसंद करने का अवसर तथा क्षेत्र अधिक रहेगा।अत: हमें सामग्री - बेसन एक में डालकर सुनहरा होने तक शुगर की मात्रा ज्यादा होने की वजह सकता है। दरअसल, फ्रकटोस, जो लेवल बढ़ने की वजह से इंसलि ु न
तो धर्म तथा धार्मिक आदर्शों की संख्या बढ़ने पर उलटे कटोरी, एक कटोरी मैदा, 150- तलें और प्टले में निकालकर से दिल की बीमारियों का खतरा बढ़ शुगर का एक प्रकार है, उसे लिवर ब्क रे रे जिस्स
टें बढ़ सकता है, जिसके
ग्राम घी, 300 ग्राम चीनी, 500 ठं डा होने दें।पेठा बनाने के बाद
प्रसन्न ही होना चाहिए, क्योंकि ऐसा होने से प्रत्क ये मनुष्य जाता है। आपको बता दें, कि शुगर की करता है, ताकि एनर्जी रिलीज हो और कारण टाइप-2 डायबिटीज का खतरा
ग्राम घी तलने के लिए एक पैन में चीनी और पानी
को किसी न किसी धर्म पालन का अवसर मिलेगा तथा विधि - सबसे पहले पेठा
वजह से शरीर में इंफ्म ले श
े न बढ़ता है, यह ग्लाइकोजेन की तरह स्टोर होता बढ़ जाता है। इसके अलावा, शुगर की
मानव जाति को और अधिक सहायता मिलेगी। ईश्वर डालकर गैस पर उबालने के ब्लड प्श रे र बढ़ता है, ब्लड शुगर और है। ग्लाइकोजेन की मात्रा ज्यादा होने वजह से डायबिटीज के रिस्क फैक्टर्स,
बनाने के लिए एक बर्तन में लिए रखें।चाशनी जब पक
करे, धर्मों की संख्या यहां तक बढ़े कि प्रत्क ये मनुष्य ट् राईग्लीसराइड् स का लेवल भी बढ़ने की वजह से लिवर में ये फैट की तरह जैसे वजन बढ़ना, इंफ्म ले श
े न आदि
मैदा और बेसन को एक साथ जाए और उसमें बुलबुले आने
को अपने लिए हर किसी के धर्म से अलग एक धर्म मिल लगता है। ये सभी हार्ट डिजीज के स्टोर होने लगते हैं, जिसके कारण फैटी का खतरा बढ़ता है, जिसके कारण भी
मिक्स कर लें।अब घी को लगे तो उसमें तले हुए पेठे को रिस्क फैक्टर्स होते हैं, जिनके कारण लिवर हो सकता है। डायबिटीज का रिस्क बढ़ने लगता है।
जाए। भक्तियोग की यही कल्पना है। पिघलाकर बेसन और मैदा में डालकर कोट कर लें।
2 चम्मच डालकर मिक्स कर
आज का चौघड़िया लें।अब गुनगुने पानी से मैदा
और बेसन के आटेको गूथ ं
(म, ट)
आज का दिन आपके लिए सुखमय
(ये, ध, फ, भ)
आज का दिन आपके कामकाज के
दिन चौघड़िया रात चौघड़िया लें। ध्यान रखें कि आटा ज्यादा रहने वाला है । सुख सुविधाओं का धनु मामले में अच्छा रहने वाला है। आपको
सख्त हो और न ही नरम।आटा सिंह
सूर्योदय - 06:34 AM सूर्यास्त : 06:49 PM भरपूर लाभ मिलने से आपके शरीर कुछ नए लोगों से मेलजोल बढ़ाने का
को गूथ ं ने के बाद किसी कॉटन में आलस्य रहे गा। आपको अपने कामों को मौका मिलेगा। आप अपने बिजनेस को लेकर
काल- 05:56 – 07:36 लाभ- 07:16 – 08:35
के कपड़े को गिला करके
शुभ - 07:36 – 09:16 उद्वे ग - 08:35 – 09:55 लेक र योजना बनानी होंगी। कुछ बाहरी व्यक्तियों से बातचीत कर सकते हैं।
निचोड़ लें और आटा को
रोग- 09:16 – 10:56 शुभ - 09:55 – 11:15 (अ, ल, इ)
ढककर आधे घंटे के लिए छोड़ (प, ठ, ण, ट) (भो, ज, ख, ग)
उद्वेग - 10:56 – 12:36 अमृत - 11:15 – 12:35 दें।गूथ
ं े हुए आटा को आधा आज का दिन आपके लिए
चल- 12:36 – 02:16 चल- 12:35 – 01:55 मेष किसी नए काम की शुरुआत करने आज आपकी तरक्की को दे खकर आज का दिन आपके लिए भागदौड़
घंटे बाद लोई बनाकर गोल आपके परिवार के कुछ सदस्य आपसे
लाभ- 02:16 – 03:56 रोग- 01:55 – 03:15 के लिए अच्छा रहे गा। आप यदि मकर भरा रहने वाला है। आपको परिवार में
आकार में बेल लें और इसकी कन्या इर्ष्या कर सकते हैं । आप अपने संतान
अमृत - 03:56 – 05:36 काल- 03:15 – 04:35 किसी बैंक से लोन लेना चाहते हैं , तो आप किसी मांगलिक कार्यक्रम के होने के
मोटाई आधी इंच तक होनी की मनमर्जी न चलने दें । बाद में आपको
काल- 05:36 – 07:16 लाभ- 04:35 – 05:54 उसके लिए अप्लाई कर सकते हैं । आप व्यस्त रहेंग।े आप इन सब के साथ-साथ
चाहिए।अब इसे शकरपारे की उसके लिए पछतावा होगा। अपने बाकी कामों पर भी पूरा ध्यान दें।
(ब, व, उ, ए)
(र, त) (गु, स, श, ष, द)
घर में स्थापित करना चाहते हैं शालिग्राम,
आज आपको वाहनों के प्रयोग से
सावधान रहना होगा। आपकी कोई मन आपको शीघ्रगामी वाहनों के आज का दिन आपके लिए अपनी
वृषभ तुला प्रयोग से सावधान रहना होगा। कुंभ पढ़ाई लिखाई का पूरा फोकस
की इच्छा पूरी हो सकती है। आपकी

तो पहले जान लें ये जरूरी नियम किसी पुरानी गलती के कारण कार्य क्षेत्र में आपको आपका बिजनेस ऊंचाइयां छुएगा। बनाए रखने के लिए रहे गा। आप
अपने अधिकारियों से माफी मांगनी पड़ सकती है। आप किसी को भला बुरा ना कहें , इसका किसी के कहीसुनी बातों में न आएं , नहीं तो
असर आपके बिजनेस पर भी पड़ सकता है । लड़ाई झगड़ा हो सकता हैं ।
विष्णु पुराण में कहा गया है कि जिस के बाद इस चरणामृत को प्रसाद के रूप
(क, छ, घ, ह)
घर में भगवान शालिग्राम विराजमान में ग्रहण करें और अन्य लोगों में भी बांटे। (न, य) (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
आज आप वाहन खरीद सकते
होते हैं , वह घर तीर्थ के समान होता है। इन बातों का रखें ध्यान आपकी दीर्घकालीन योजनाएं आज का दिन आपके लिए मौज
भगवान विष्णु का ही स्वरूप माने गए शालिग्राम की पूजा में इस बात का मिथुन हैं । आपको अपने खर्चे पर नियन्त्रण
रखने की ज़रूरत है । सामाजिक वृश्चिक गति पकड़ेगी और आपका बिजनेस मीन मस्ती भरा रहने वाला है । आपके
शालिग्राम जी की पूजा के दौरान कई ध्यान रखें कि शालिग्राम जी की पूजा ऊंचाइयां छुएगा। आप किसी को काफी कामों के पूरा होने से आपका
क्षेत्र में कार्यरत लोग अपने काम से एक नई
नियमों का ध्यान रखा भला बुरा ना कहें , इसका असर आपके मन प्रसन्न रहे गा। बिजनेस में आप किसी
पहचान बनाएं गे।
जाता है। तो चलिए बिजनेस पर भी पड़ सकता है । काम को लेक र मनमर्जी ना चलाएं ।
जानते हैं शालिग्राम से (ड, हे )
जुड़े जरूरी नियम और
पूजा विधि।
आज अपने बिजनेस की
योजनाओं पर पूरा ध्यान दें । किसी
उध्दरण अगर काम बनते बनते रुक जाते
इस तरह करें पूजा कर्क बाहरी व्यक्ति के घर में प्रवेश करने हो,तब गाय को एक रोटी खिलाकर उसके
सुबह स्नान आदि से आपके परिवार के सदस्यों में कान में दूर से ही अपनी बात बोल दिजीयें..... और अनुभव
से निवृत होकर सबसे लड़ाई झगड़ा हो सकता है । किजीयें परिवर्तन !
पहले शालिग्राम को
स्नान कराएं । इसके बाद चंदन, फूल, का क्रम टू टना नहीं चाहिए। इस बात का
शाकाहारी भोजन खाएं कम करें - नमक (सोडियम) का
भोग आदि अर्पित करें और घी का दीपक विशेष रूप से ध्यान रखें कि घर में केवल
मांसाहारी लोगों की तुलना में ‘साइलेंट किलर’ है High Blood Pressure सेवन कम करने से ब्लड प्रेशर
जलाएं । भोग में तुलसी दल जरूर डालें। एक ही शालिग्राम रखना चाहिए। एक से
शाकाहारी और शुद्ध शाकाहारी जल्दी नहीं दिखते बीपी बढ़ने इन चीजों को करें डाइट में को कम करने में मदद मिलती है।
इससे वह प्रसन्न होते हैं , जिससे साधक अधिक शालिग्राम रखने पर वास्तु दोष
लोगों में सामान्यतः ब्लड प्श
रे र कम के लक्षण - यूएस बेस्ड न्यूट्रिशनल शामिल - आप गेहूं, ब्राउन राइस आपको 2300 मिलीग्राम सोडियम
के जीवन में सुख -समृद्धि बनी रहती है। लग सकता है।जिस घर में शालिग्राम
होता है और हाई ब्लड प्श रे र का एक्सपर्ट डॉक्टर जीशान अली के और ज्वार जैसा साबुत अनाज, (लगभग 1 चम्मच नमक) ही खाना
अंत में परिवार के साथ विष्णु जी की जी की पूजा की जाती है , वहां मांस-
खतरा भी कम होता है। शाकाहारी अनुसार, हाई ब्लड प्रेशर में अक्सर पीली, लाल और काली दाल, मेथी चाहिए. अचार और जैतन ू जैसे
आरती करें मदिरा का सेवन नहीं करना चाहिए।
भोजन में सोडियम कम होता है , कोई लक्षण नहीं दिखाई देते और यही के पत्ते, भिंडी, टमाटर, मटर जैसी नमक में डाले हुए खाने से परहेज
इस तरह कराएं स्नान इसके साथ ही शालिग्राम की के पूजा
फाइबर और पोटेशियम ज्यादा होते वजह है कि इसे “साइलेंट किलर” सब्जियां और केला, संतरा, सेब, करें । साथ ही चटनी, सरसों और
भगवान शालिग्राम को रोजाना स्थान पर साफ-सफाई का विशेष रूप
हैं . ऐसे भोजन से BMI भी कम रहता भी कहा जाता है। यही वजह है कि नाशपाती, आम, पपीता, अमरूद, बारबेक्यू सॉस जैसे ज्यादा नमक
पंचामृत से स्नान कराना चाहिए। से ध्यान रखें और उनके साथ विष्णु जी
है , माना जाता है कि ये सारे कारण नियमित रूप से ब्लड प्रेशर की जांच आंवला और सीताफल जैसे फल वाले मसालों का भी कम इस्तेमाल
पंचामृत बनाने के लिए दूध, दही, जल, की तस्वीर या प्रतिमा भी जरूर रखनी
मिलकर ब्लड प्श रे र को कम रखने करवाना बहुत जरूरी है।सामान्य ब्लड खा सकते हैं। करें । सोया सॉस में भी सोडियम की
शहद और घी को मिलाएं । स्नान कराने चाहिए।
में मदद करते हैं। प्रेशर 120/80 mm/Hg होता है। नमक (सोडियम) का सेवन मात्रा अधिक होती है।

यह पत्र मुद्रक, प्रकाशक, मालक ज्योतिंन्द्र शांतीलाल जैन द्वारा दिव्य प्रिंटर्स, जापान जीन, दगडी पुल रोड, अकोला - ४४४००१ (महाराष्ट्र ) यहाँ से मुद्रीत कर कार्यालय दिव्य हिन्दी, जापान जीन दगडी पुल रोड, अकोला,
ता. जि. अकोला -४४४००१ (महाराष्ट्र ) यहां से प्रकाशित किया. सम्पादक : ज्योतिंन्द्र शांतीलाल जैन मो. 9860599784. सभी विवाद केवल अकोला न्यायालय अंतर्गत
सूचना : दैनिक दिव्य हिन्दी में छपी सभी जानकारीयाँ विज्ञापनों की जाँच परख करने के पश्चात ही पाठक गण अपना कदम उठाये. हमारी हमेशा यही कोशिश रहती है कि, आप तक सही जानकारी पहुँचाए, फिर भी कॉम्प्युटर / "डिटीपी टाईपसेंटींग या
अन्य किसी कारण से कोई गलती रह जाती है तो, उसके लिये दैनिक दिव्य हिन्दी के मालक, प्रकाशक, सम्पादक, प्रबंध सम्पादक जवाबदार नहीं. कृपया पाठकगण इसका ध्यान रखें
वाशिम/बुलढाणा/अमरावती 3
nSfud
शनिवार, 18 मई 2024

बड़ी बात
गांवों के लिए बस फे री बीज प्रक्रिया से कीट संक्रमण अकोला के मंडी बाजार भाव दि. 17-05-2024

को रोकने का प्रयास जारी


शेतमाल जात/प्रत परिमाण आवक कमी दर जास्त दर साधारण दर
कम होने से परे शान उडीद काळा क्विंटल 23 9000 9300 9170
पातुर : अकोला जिले
लसूण --- क्विंटल 120 10000 16000 14000
के पातुर तहसील के
बुलढाणा : पिछले कुछ वर्षों से करे , घोल के ठं डा होने के बाद, बीजों आले --- क्विंटल 193 193 11000 10000
अंतर्गत आने वाले कई
फसलों पर विभिन्न कीट का प्रकोप में 250 ग्राम बैक्टीरियल कल्चर हरभरा काबुली क्विंटल 2 866 8600 8600
ग्रामीण इलाकों में एसटी
बढ़ता जा रहा है . कीट नियंत्रण के मीडियम मिलाएं और इसे धीरे -धीरे हरभरा लोकल क्विंटल 3115 5100 6340 5900
महा मंडल की बस सेवाओं
दौरान किसानों को छिड़काव पर बीजों पर लगाएं , इस बात का ध्यान मूग हिरवा क्विंटल 133 6000 7950 7525
की कमी के कारण यहां
काफी खर्च करना पड़ता है . अतः रखें कि बैक्टीरियल कल्चर मीडियम मका पिवळी क्विंटल 4 2010 2010 2010
के नागरिकों को काफी
कीटों के प्रकोप से किसानों की का लेप बीजों पर समान रूप से कांदा --- क्विंटल 695 700 1600 1200
परे शानियों का सामना
फसलों को बचाने के लिए बीज फैला हो और बीज की सतह अच्छी तूर लाल क्विंटल 2682 9000 12150 11000
करना पड़ रहा है. इसी
प्रक्रिया करना आवश्यक है . इसके हो क्षतिग्रस्त नहीं.2 फिर बीजों को बटाटा --- क्विंटल 930 1800 2300 2100
समस्या के निवारण के लिए
लिए कृषि विभाग ने पहल करते हुए में भी वृध्दि होती है . बीज प्रसंस्करण साफ कागज पर छाया में सूखा लें.
खेट्री के सरपंच ज़हूर खान,
रोजगार सेवक संगठन
जन जागरुकता शुरु कर दी है .बीज में लागत कम होती है , इसलिए कृषि ऐसे उपचारित बीजों को तुरंत बो दे , कपास के रे ट
को मिट्टी में बोने से पहले, बीजों से विभाग ने फसल में संक्रमण के बाद इससे पर्यावरण पर प्रतिक ू ल प्रभाव जिल्हा जात/प्रत परिमाण आवक कमी दर जास्त दर साधारण दर
के पातुर तहसील अध्यक्ष
विभिन्न बीमारियों और कीट के प्रसार कीट को नियंत्रित करने के लिए नहीं पड़ता है . यह मिट्टी में कार्बनिक
तसावर खान, भाजपा बुलढाणा लोकल क्विंटल 300 6500 7410 7200
को रोकने के साथ ही बीजों की हजारों रुपये खर्च करने के बजाय पदार्थों को विघटित करके मिट्टी
के कार्यकर्ता बालकृष्ण नागपू र --- क्विंट ल 1300 7100 7100 7100
अंकुरण क्षमता बढ़ाने के लिए, बिज किसानों से बीज प्रक्रिया का उपयोग को बेहतर बनाने में मदद करता है .
ताले व अन्य ग्राम ग्रामीणों नागपूर लोकल क्विंटल 238 6950 7200 7100
अंकुरित होने के बाद पौधों को ताजा करने का आग्रह किया है . जीवाणु बीजोपचार के दौरान जीवाणु संवर्धन
ने 15 मई को एसटी नागपूर एच-४ - क्विंटल 868 6900 7150 7080
रखने और वृध्दि बढ़ाने के लिए बीजों कल्चर के बीजोपचार हे तु सोयाबीन फफूंद या कीटनाशक उपचार के बाद
महामंडल के विभागीय परभणी लोकल क्विंटल 1200 6000 7350 7250
को विभिन्न जैविक और रासायनिक समूह के राइजोबियम एवं फास्फोरस करें . कृषि विभाग ने अपील की है कि
नियंत्रक अधिकारी को यवतमाळ एल. आर. क्विंट ल 1750 7280 7450 7350
औषधियों से उपचारित करने की की 250 ग्राम मात्रा प्रति 10 किलोग्राम यदि जीवाणु वर्धक औषधि लगाने से
ज्ञापन सौंपा है. जिस में
आवश्यकता होती है . बीज प्रक्रिया सोयाबीन बीज में घुलनशील जीवाणु पहले बीजों को कीटनाशकों, फफूंद
उन्होंने ग्राम वासियों को
खेट्री ग्रामीण में एसटी
से मिट्टी एवं बीज जनित रोगों को
फैलने से रोका जा सकता है , बीज
250 ग्राम इस जीवाणु कल्चर पैकेट नाशक, रोगाणु नाशक से उपचारित
का उपयोग करे , 125 ग्राम गुड़ में 1 किया गया है तो जीवाणु वर्धक
‘हरित महासिटी कम्पोस्ट ब्रांड’ के उपयोग की अनुमति
बसों की फेरी कम होने के शेगांव : स्थानीय नगर परिषद द्वारा
अंकुरण को बढ़ाता है , अंकुर ताजा लीटर गर्म पानी मिलाकर घोल तैयार औषधि सामान्य से डेढ़ गुना अधिक
कारण हो रही परे शानियों गिले कचरे से तैयार किए गए जैविक खाद
और मजबूत होते है , फसल उत्पादन करें . सोयाबीन के बीज को गीला मात्रा में डालने का ध्यान रखे.
के बारे में विस्तार से चर्चा को स्वच्छ महाराष्ट्र मिशन संचालनालय
की. अकोला आगार की मुंबई ने खाद की रिपोर्ट एवं प्रमाणीकरण
एसटी बसों की फेरी
पातुर तहसील के चान्नी,
किसानों के लिए फसल प्रदर्शन, प्रमाणित बीज के लिए आवेदन प्रक्रिया आरंभ को देखकर शेगांव नगर परिषद प्रशासन
बुलढाणा : महाडीबीटी तेल अभियान कार्यक्रम को महाराष्ट्र शासन का पंजीकृत हरित
सवरगाव, मलसूर, घाट पोर्टल के माध्यम से क्रियान्वीत है . इसमें अरहर, महासिटी कम्पोस्ट ब्रांड के इस्तेमाल की
बोरी के लिए जाने वाली किसानों को फसल प्रदर्शन मूंग, उड़द, सोयाबीन, समेत इजाजत दे दी है . स्थानीय नगर परिषद प्रक्रिया कर नगर परिषद तैयार कर रही
एसटी बसे चतारी तक एवं प्रमाणित बीजों के लिए दलहन फसल में अरहर, द्वारा शहर का गिला एवं सूखा कूड़ा है . स्वच्छ भारत अभियान के तहत स्वच्छ
जाती है. लेकिन चतारी से आवेदन प्रक्रिया प्रारं भ कर मोटे अनाज वाली फसल घंटा गाड़ी से रोजाना इकठ्ठा किया जाता महाराष्ट्र संचालनालय के पास इस खाद
ही 3 किलोमीटर दूरी पर दी गई है . किसानों से इसका में मक्का, पौष्टिक अनाज है . इसमें से प्राप्त गिले कचरे से पचास की राहुरी कृषि विश्वविद्यालय एवं राष्ट्रीय
स्थित खेट्री ग्रामीण तक लाभ उठाने का आग्रह में खरीफ ज्वार शामिल प्रतिशत खाद के कचरे से बायोगैस निर्माण उर्वरक प्रयोगशाला अमरावती द्वारा
इन बसों को शुरु करने की किया गया है . वर्ष 2024- से महाडीबीटी प्रणाली पंजीकरण करना होगा. हैं . अनाज और तिलहन कर उसके माध्यम से बिजली का निर्माण बैचवार जांच कर उसके विविध मानकों
मांग की है. इसी के साथ 25 में खाद्य एवं पोषण के माध्यम से ऑनलाइन विशेष यह कि किसानों में व्यावसायिक फसलों किया जा रहा है . स्थानीय गौलखेड़ मार्ग की जांच कर प्रमाणित करने के लिए भेजा
निवेदन में कहा गया है कि सुरक्षा अनाज फसलें, आवेदन आमंत्रित किए जाते को खरीफ सीजन के लिए के रूप में सोयाबीन, पर स्थित नगर परिषद की स्वामित्व वाली गया था. उसके आधार पर महाराष्ट्र मिशन
कई वर्षों से बालपुर-खेट्री नकदी फसलें कपास और है . चूंकि फसल प्रदर्शन महाडीबीटी पोर्टल पर मूंगफली, तिल और कपास 32 एकड़ भूमि की घनकचरा प्रक्रिया केंद्र संचालनालय मुंबई ने खाद की रिपोर्ट एवं
के लिए बस चलती थी, राष्ट्रीय खाद्य तेल अभियान व्यक्तिगत कृषकों, समूहों ऑनलाइन आवेदन करने शामिल हैं . किसानों का में जैविक खाद का निर्माण करना शुरु है . प्रमाणीकरण देखकर शेगांव नगर परिषद
लेकिन रास्ते का कम शुरु के तहत खरीफ सीजन के द्वारा किया जायेगा, अतः की अपील की गई है .जिलों चयन महाडीबीटी प्रणाली शहर से प्राप्त होने वाले कूड़े द्वारा उसकी को महाराष्ट्र शासन का पंजीकृत ‘हरित
होने से ये बस फेरी कुछ दौरान प्रमाणित बीजों के फसल प्रदर्शन हे तु आवेदन में खाद्य एवं पोषण सुरक्षा के माध्यम से ऑनलाइन बारिकी से कटिंग कर उसपर उच्च स्तर महासिटी कम्पोस्ट’ ब्रांड का इस्तेमाल
समय के लिए बंद हो गई वितरण, फसल प्रदर्शन करते समय सबंधित कृषि स्वाद्यान्न, नकदी फसलें लॉटरी प्रणाली के माध्यम के कल्चर का इस्तेमाल कर उसके द्वारा करने की अनुमति दी है . इसी प्रकार उसकी
थी. के लिए इच्छुक किसानों सहायकों से संपर्क कर कपास एवं राष्ट्रीय खाद्य से किया जाएगा. सिटी कम्पोस्ट नामक सेन्द्रीय खाद की बिक्री करने का सुझाव दिया है .

विद्यार्थियों ने विविध रोबोटिक्स बनाने का लिया प्रशिक्षण बोरगांव मंजू के 43 गांवों में पुलिस पटेल के पद रिक्त
अमरावती- अंबापेठ स्थित मनीबाई चले शिविर में एमडीबी की वी के विद्यार्थियों ने सहभाग बोरगांव मंजू : ग्रामीण पुलिस पटेलों के पद रिक्त एवं अन्य आयोजनों पर
गुजराती हाईस्कू ल में रोबोटिक्स कार्यशाला तरफ से रोबोट निर्माण के लिया. समापन अवसर पर स्तर पर कानून व्यवस्था की हैं . इससे ग्रामीणों को विशेष ध्यान देकर गांव
का आयोजन किया गया था. इसमें विद्यार्थियों लिए संपूर्ण संसाधनो की पुरस्कार वितरण समारोह समस्या को रोकने के लिए दिक्कतों का सामना करना में शांति व्यवस्था कायम
ने विविध रोबोटिक्स बनाने का प्रशिक्षण लिया. उपलब्धता कराई गई थी. का आयोजन किया गया. पुलिस पटेलों की भूमिका पड़ रहा है .राजस्व एवं करना, पुलिस प्रशासन
76 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया मणिबाई गुजराती शिविर में प्रशिक्षण के बाद मणिबाई गुजराती हाईस्कू ल महत्वपूर्ण है . हालांकि पुलिस प्रशासन में ग्रामीण के साथ-साथ राजस्व
हाईस्कू ल मैनेजमेंट एसोसिएशन तथा एनडीबी विद्यार्थियों द्वारा निर्मित रोबोट के सचिव परे श राजा, प्राचार्य अकोला राजस्व विभाग में स्तर पर पुलिस पाटिल विभाग के अधिकारियों एवं
इलेक्ट्रोसॉफ्ट प्रा. लि. के संयुक्त तत्वावधान में देखते ही बनते थे. तीन ग्रुप में अंजली देव, प्रा. हितेश मेहता बोरगांव मंजू पुलिस स्टेशन एक अत्यंत महत्वपूर्ण कर्मचारियों का सहयोग
ली गई कार्यशाला का समापन हुआ. शिविर लगभग 16 स्टॉल पर विद्यार्थियों अपनी प्रतिभा तथा मणिबाई गुजराती हाईस्कू ल के सहयोगी की सीमा के 72 गांवों में से प्रशासनिक तत्व के रूप में करना एवं अन्य वरिष्ठजनों
में 76 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया था. मणिबाई के दम पर रोबोट का निर्माण कर सभी को शिक्षकों के प्रयास से शाला में आयोजन सफल केवल 29 गांवों में पुलिस जाना जाता है . सार्वजनिक को अवगत कराना पुलिस
गुजराती हाईस्कू ल के ऑडिटोरीयम हॉल में आश्चर्यचकित कर दिया. शिविर में 6 वीं से 8 हुआ. पटेल हैं , और 43 गांवों में त्योहारों, सामाजिक पटेलों का दायित्व है .

अंजुम-स्वप्निल ने ओलंपिक चयन युवा बकरी, मुर्गी, गाय, भैंस पालन


प्रशिक्षण का लाभ लें गुनीत मोंगा ने महिला फिल्म निर्माताओ ं के लिए
ट् रायल में पहली जीत दर्ज की बुलढाणा : महाराष्ट्र प्रशिक्षण में बकरी, मुर्गी एवं

गए। वहीं,
स्थान ी य
उद्यमिता विकास केंद्र द्वारा
बकरी, मुर्गी, गाय और भैंस
पालन प्रशिक्षण का आयोजन
गाय भैंस पालन की तकनीक
एवं प्रकार, उनकी नस्,लें
टीकाकरण, रोग एवं लक्षण
‘डब्ल्यूआईएफ’ करियर बनाने में करेगा मदद
कान फिल्म महोत्सव में इसमें सक्रिय रूप से शामिल रही हूं।
निशानेबाज किया गया है. अभ्यर्थियों अनुसध ं ान, खाद्य उत्पादन एवं
अकादमी पुरस्कार विजेता दो दशकों में हुई प्रगति को भी मैंने
ऐश्वर्य तोमर से अनुरोध है कि वे इसका चारे के प्रकार एवं उद्यमिता
निर्माता गुनीत मोंगा कपूर और देखा है और उसका हिस्सा भी रही हूं,
451.9 प्रशिक्षण का लाभ उठाएं . विकास के साथ-साथ उद्योग
वीमेन इन फिल्म लॉस एं जिल्स लेकिन फिर भी ‘ओ वुमनिया’ 2023
अंक के महाराष्ट्र उद्यमिता विकास प्रारंभ करने हेतु पूर्ण सहयोग,
(डब्लआ ्यू ईएफ) ने भारत में महिला की रिपोर्ट फिल्म निर्माण विभागों
नई दिल्ली - ओलंपियन स्को र केंद्र द्वारा जिला उद्योग केंद्र के उद्योग अवसर मार्गदर्शन,
फिल्म निर्माताओं का समर्थन करने में लैंगिक विविधता की कमी को
अंजुम मोदगिल और पेरिस से तीसरे स्थान पर माध्यम से शिक्षित बेरोजगार सहयोग की जानकारी दी महिलाओं के लिए समानता और
के लिए एक नई पहल शुरू की है। बताती है। 56 फिल्मों के अध्ययन
ओलंपिक खेलों के कोटा रहे।महिलाओं के थ्री युवा जो उद्योग, व्यवसाय जाएगी. प्रशिक्षण में प्रवेश बेहतर अवसर प्रदान करना होगा।
पेरिस फिल्म क्षेत्र और डब्लआ
्यू ईएफ से पता चला कि विभाग प्रमुख के
विजेता स्वप्निल कुसाले पोजिशन फाइनल में शुरु करना चाहते हैं, शिक्षित लेने के इच्छुक अभ्यर्थियों इसके लिए उद्योग के प्रमुख लोगों के
द्वारा आयोजित एक विशेष कान केवल 12 प्रतिशत पदों पर महिलाएं
ने गुरुवार को भोपाल में अंजुम ने 463.9 अंक बेरोजगार युवाओं और को न्यूनतम 5वीं पास, आयु एक सलाहकार परिषद को इकट्ठा
फिल्म फेस्टिवल कार्यक्रम में एक थीं।’ ‘वुमन
े इन फिल्म’ की स्थापना
चल रहे ओलंपिक चयन का स्कोर बनाया। उन्होंने व्यवसाय शुरु करने की इच्छा 18 से 50 वर्ष हो. प्रशिक्षण के किया जाएगा, जो महिला फिल्म
नए ‘वीमेन इन फिल्म चैप्टर’ के 1973 में हुई थी। ‘डब्लआ ्यू ईएफ’
ट् रायल में क्रमश: महिला सिफत कौर सामरा को रखने वाली महिलाओं के सफल समापन के बाद प्रमाण निर्माताओं के लिए अनुसध ं ान,
आधिकारिक लॉन्च की घोषणा की पिछले 50 वर्षों से अधिक समय से
और पुरुषों की 50 मीटर पीछे छोड़ा। भारत की नंबर लिए बुलढाणा में बकरी, मुर्गी, पत्र जारी किया जाएगा, परामर्श और रचनात्मक
गई। यह पहल वीमेन इन फिल्म फिल्म उद्योग में लैंगिक
राइफल थ्री पोजिशन एक निशानेबाज सिफत गाय, भैंस पालन प्रशिक्षण प्रशिक्षण के पंजीकरण के प्रयोगशालाओं का समर्थन
एं ड टेलीविजन इंटरनेशनल नेटवर्क समानता के लिए लड़
स्पर्धा में पहली जीत दर्ज कौर 1.9 अंक से पिछड़ कार्यक्रम आयोजित किया लिए प्रभाग अधिकारी प्रदीप करें ग।े गुनीत मोंगा कपूर ने
का हिस्सा है , जो भारतीय फिल्म रहा है। इसकी सदस्यता
की।पुरुषों की 50 मीटर गईं। स्थानीय निशानेबाज गया है.आगामी 21 से 25 मई इंगले ने 21 मई 2024 तक कहा, कई जगहों पर पुरुष
राइफल थ्री पोजिशन आशी चौकसे 447.3 के दौरान पांच दिनों का दौरान कार्यालय समय के दौरान
उद्योग में लैंगिक समानता को आगे
बढ़ाने के लिए काम करे गा। इसका सहकर्मियों को मेरी ओर फिल्मी सभी स्क्रीन उद्योग
पेशवे रों के लिए खुली है।
स्पर्धा के फाइनल में अंक से तीसरे स्थान पर
रहीं। महिलाओं की 10
प्रशिक्षण आयोजित किया
गया है. इस प्रशिक्षण का
गणेश गुप्ता, परियोजना
अधिकारी, महाराष्ट्र उद्यमिता
नेतत्व
ृ अकादमी पुरस्कार विजेता से बात करना पड़ा है ताकि बातें डब्लआ ्यू ईएफ का नेतत्वृ
स्वप्निल ने 463.7 अंक का मुझे गंभीरता से लिया जा
और भारतीय निर्माता गुनीत मोंगा मुख्य कार्यकारी अधिकारी
स्कोर बनाया और अखिल मीटर एयर पिस्टल के मुख्य उद्श्य दे यह है कि शिक्षित विकास केंद्र, जिला उद्योग सके। अंतर्राष्ट्रीय सह-निर्माण और
कपूर करें गी।‘डब्लआ ्यू ईएफ भारत’ कर्स्टन शेफर और निदेशक मंडल
श्योराण को हराया। टी3 क्वालीफिकेशन में बेरोजगार तकनीकी प्रशिक्षण केंद्र, तहसील कार्यालय के स्टूडियो-स्तरीय परियोजनाओं का
का लक्ष्य भारतीय फिल्म उद्योग की अध्यक्ष एमी बेयर द्वारा किया
अखिल 461.6 अंक का ओलंपियन मनु भाकर 577 प्राप्त कर अपना स्वयं का पास, चिखली रोड पर संपर्क नेतत्व
ृ करने तक, मैंने देखा है और
में करियर की तलाश करने वाली जाता है।
स्कोर बनाया और वह चूक के स्कोर से शीर्ष पर रहीं। व्यवसाय शुरु कर सके. इस करने की अपील की है.
अकोला 4
nSfud
शनिवार, 18 मई 2024

बड़ी बात
अकोला मे
हिंगना परिसर की जलसमस्या जिला परिषद में ई-ऑफिस
प्रणाली को लेकर गतिविधियां तेज
बेमौसम बारिश
की चेतावनी तुरंत सुलझाएं अकोला- जिला परिषद
के सभी विभागों में जल्द ही
अकोला - सीमा वृद्धि ई-ऑफिस प्रणाली शुरू की
होने वाले क्षेत्र के हिंगणा जाएगी और इस प्रणाली से
म्हैसपुर परिसर में जलापूर्ति सभी विभाग पेपरलेस हो
प्रभावित हुई है। जिससे जाएं गे। अधिकारियों और
अकोला - नागपुर
नागरिकों को पेयजल के कर्मचारियों को प्रशिक्षित
के क्षेत्रीय मौसम विभाग
लिए भटकना पड़ रहा है तथा किया जा चुका है और इस
ने 16 से 18 मई को
दूसरी ओर सबमर्सिबल सिस्टम को जल्द लागू
अकोला जिले में तूफान,
पंप बंद है। हैन्डपंप खराब करने के उपाय किए जा
बेमौसम बारिश, बिजली
हुए है। जिससे परिसर में रहे हैं। हैं। सार्वजनिक शिकायतों बाद दस्तावेजों में डिजिटल
गिरने, भारी बारिश आदि
जलसमस्या निर्माण हुई सीईओ बी. वैष्णवी के निवारण के लिए कोई हस्ताक्षर का भी उपयोग
की संभावना जताई है .
है। उपरोक्त सभी समस्या ने निर्माण विभाग में ऑनलाइन व्यवस्था नहीं किया जाएगा।
इसलिए किसानों को
सुलझाने की मांग हिंगणा पानी आता है। गांव में पानी इस अवसर पर सामाजिक बंडू मोतीराम अहीर, सुदामा इसकी समीक्षा की और होने के कारण नागरिकों इस प्रकार जिला
अपने माल को सुरक्षित
परिसर के नागरिकों की बोअरवेल है , लेकिन वह कार्यकर्ता अरन ्च ा प्रदीप गोंडजी अहीर, सोनल आवश्यक सूचनाएं दी। को भी कठिनाइयों का परिषद के प्रशासन में
स्थान पर संग्रहित करना
ने जलापूर्ति विभाग के भी खराब मुदिराज सहित शिव मुद्रा सुदर्शन खंडारे , प्रमिला प्रशासकीय कार्यालयों सामना करना पड़ रहा है। भी तेजी आएगी। प्रथम
चाहिए ताकि कृषि माल
कार्यकारी अभियंता अमोल हालात में है। हैन्डपंप भी संगठन के अध्यक्ष बजरं ग अहीर, आकाश मिलिंद में वर्तमान में ऑफलाइन ई-प्रणाली से शिकायतों चरण में निर्माण विभाग
को नुकसान से बचाया
डोईफोडे से एक ज्ञापन बंद है। जिससे ग्रीष्मकाल में रोडे और प्रभाग 18 के नवीन अहीर, प्रज्ञा संतोष अहीर, कामकाज के कारण कई की डिजिटल ट्रैकिंग संभव पेपरलेस किया गया। जिला
जा सके. यदि कृषि उपज
द्वारा की है। गांव में पीने के नागरिकों को पानी के लिए हिंगना परिसर से राजेश शुभम भगवान वाकोडे, कार्यों में देरी का सामना हो सकेगी। परिषद के सभी विभागों
को मंडी समिति में विक्रय
पाइपलाइन ठीक तरह से भटकने की नौबत आई है। शर्मा, नितिन अहीर, बाला प्रवीण लक्ष्मण अहीर, करना पड़ता है। यहां तक कौन सी फाइल का कार्यालयीन कार्य अब
हे तु लाया जाता है तो इस
बिछाई नहीं गई है। दो सौ इस भीषण जलसमस्या को तायडे,शांताराम अहीर, ज्योती सदांशिव, जितेंद्र कि फाइलें प्रलंबित रहने किस सेक्शन में है , ई-ऑफिस के माध्यम से
बात का ध्यान रखा जाये
से अधिक नल कनेक्शन ध्यान में रखते हुए समस्या जितेंद्र पुडं लिक अहीर, उषा सदांशिव, चंदन चंद्रमणि, पर यह जानकारी भी इसकी जानकारी आपको किया जायेगा। इस संबंध
कि उपज खराब न हो.
जोड़ दिए गए है। जिससे 25 जल्द से जल्द हल करने शांताराम अहीर, मीना मंगश े दीपाली वानखडे आदि तुरंत नहीं मिल पाती कि ऑनलाइन मिल जाएगी। में कार्यवाही अंतिम चरण
निशुल्क दी जा प्रतिशत लोगों के नल को की मांग नागरिकों ने की है अहीर,सुषमा रामराव अहीर, उपस्थित थे। फाइल किस टेबल पर ई-प्रणाली शुरू होने के में है।
रही जलसेवा
अकोला. स्थानीय
यशश्री जनकल्याण
फाउं डेशन की ओर
लाभार्थियों की सूची का 15 जुलाई से शुरू होगी सीबीएसई की पूरक परीक्षा
सत्यापन किया जायेगा
अकोला- केंद्रीय अनुसार सेकेंडरी यानी
से महानगर में विविध माध्यमिक शिक्षा बोर्ड कक्षा 10 के छात्र-छात्राएं ,
स्थानों पर निःशुल्क (सीबीएसई) की कक्षा 10 जो कि सप्लीमेंट्री कटेगरी
जलसेवा प्रदान किया जा अकोला- व्यक्तिगत इस अवसर पर ये फैसला समाज कल्याण सभापति वीं और 12 वीं की पूरक में रखे गए हैं , वे अधिकतम
रहा है . लाभ योजनाओं की सूची लिया गया. लेस चुनाव आम्रपाली खंडारे , ज्ञानेश्वर परीक्षा 15 को शुरु होगी। 2 विषयों के सप्लीमेंट्री
का सत्यापन करने का के लिए आचार संहिता सुलताने, संदीप सरदार जो छात्र अनुत्तीर्ण हुए हैं एग्जाम में सम्मिलित हो
जीवन सरिता निर्णय लिया गया है . इसके 16 मार्च को लागू की गई आदि उपस्थित थे. बैठक तथा जिन छात्रों को श्रेणी सकता है। इसी प्रकार,
तहत जिन आवेदकों को थी. अकोला में मतदान हो में बजट में पहले से किए में सुधार करना है उन छात्रों सीनियर सेकेंडरी के
पहले लाभ मिल चुका है , चुका है , लेकिन आचार गए प्रावधानों और अन्य को इस परीक्षा के माध्यम बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम परीक्षाओं का आयोजन स्टूडेंट्स सिर्फ एक विषय
वे इस वर्ष दोबारा लाभ संहिता में ढील नहीं दी चर्चाओं पर चर्चा की गई. से एक अवसर दिया जा सोमवार 13 मई को घोषित 15 जुलाई 2024 से किया के लिए सप्लीमेंट्री एग्जाम दे
नहीं पा सकेंगे, लेकिन गई है , इसलिए नए फैसले साथ ही पिछली बैठक रहा है। कर दिए। सीबीएसई बोर्ड जाएगा। बता दें कि राष्ट् रीय सकते हैं। ऐसे में सप्लीमेंट्री
• बादल टू टते हैं तो लोकसभा चुनाव की लेने पर रोक है . नतीजतन, की कार्यवाही को पढ़कर केंद्रीय माध्यमिक द्वारा परिणाम के साथ शिक्षा नीति 2020 लागू हो एग्जाम में सम्मिलित होकर
बारिश होती है ! आचार संहिता में ढील नहीं विषय समिति की बैठकें उसका अनुमोदन किया शिक्षा बोर्ड ने सेकेंडरी जारी अपडेट के मुताबिक जाने के बाद से सीबीएसई 10वीं के स्टूडेंट्स दो
• मिट्टी टू टती है तो दिये जाने से कोई ठोस महज औपचारिकता के गया. समाज कल्याण (कक्षा 10 वीं) और सीनियर इस बार दसवीं के लाखों ने पूर्व प्रचलित कंपार्टमेंट विषयों में और 12वीं के एक
“खेत” बनते हैं ! निर्णय नहीं लिया जा सका तौर पर हो रही हैं . इस विभाग के माध्यम से पिछड़े सेकेंडरी (कक्षा 12वीं) में स्टूडेंट्स ऐसे हैं , जिन्हें एग्जाम का नाम बदलकर विषय में अपने परिणाम में
• बीज टू टता है तो है . जिला परिषद समाज बीच मंगलवार को समाज वर्गों के लिए कल्याणकारी वर्ष 2023-24 के लिए सप्लीमेंट्री कटेगरी में रखा सप्लीमेंट्री एग्जाम कर सुधार कर सकते हैं। ऐसी
नया “पौधा” बनता कल्याण समिति की कल्याण समिति की बैठक योजनाएं क्रियान्वित की पंजीकृत छात्र-छात्राओं के गया है। इन स्टूडेंट्स के दिया है। सीबीएसई बोर्ड जानकारी शिक्षा सूत्रों से
है ! बैठक मंगलवार को हुई. आयोजित की गयी. सभा में जाती है . लिए इस साल आयोजित लिए बोर्ड द्वारा सप्तीमेंट्री द्वारा निर्धारित नियमों के मिली है।
• फसल टू टती है तो
अनाज बनता है !
इसलिए जब भी
सरकारी छात्रावासों
में प्रवेश प्रारं भ
ग्यारहवीं के 32 हजार 600 सीटों के लिए होगी प्रवेश प्रक्रिया 21 को प्री-खरीफ सभा आयोजित
अकोला - डा. पंजाबराव देशमुख कृषि विश्वविद्यालय की ओर
अपने को टू टा हुआ अकोला- अकोला और अकोला - हाल ही में सीबीएसई माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों
से किसानों के मार्गदर्शन के लिए 21 मई को सुबह 10 बजे कृषि
महसूस करें तो बार्शीटाकली में पिछड़े वर्ग 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम और प्राचार्यों की बैठक आयोजित
महाविद्यालय के स्व.के.आर.ठाकरे सभागार में प्री-खरीफ कृषि मेला
समझ लीजिए ईश्वर के बच्चों के लिए सरकारी घोषित हुए हैं. इस साल अकोला के करने की आवश्यकता है. प्रधानाचार्य,
का आयोजन किया गया है. आगामी खरीफ सीजन में संभावित वर्षा,
हमें ओर श्रेष्ठ बना रहे छात्रावासों में मुफ्त प्रवेश छात्रों ने सीबीएसई परीक्षा में बड़ी प्रधानाध्यापकों को शैक्षणिक सत्र
विभिन्न फसल किस्मों, नई संशोधित फसल विधियों, अंतर फसल
है . प्रदान किया जा रहा है . सफलता हासिल की है. लगभग 1200 2023-24 के निर्धारित अनुमोदन, पिछले
विधियों और उपकरण आदि के बारे में मार्गदर्शन किया जाएगा.
छात्रावास में निःशुल्क विद्यार्थी सफल हुए हैं. राज्य शिक्षा बोर्ड ऑफ़लाइन प्रवेश दिए जाएं गे. गत वर्ष शैक्षणिक वर्ष में ऑनलाइन पंजीकरण
आवास, भोजन, स्टेशनरी का परिणाम भी इसी सप्ताह घोषित की क्षमता के अनुसार इस वर्ष भी जिले की प्रति, इस सत्र के वेतन आवंटन के
भत्ता, वर्दी भत्ता एवं मासिक होने की संभावना है. ऐसे में 11वीं कक्षा के 57 जूनियर महाविद्यालयों एवं उच्चतर लिए बैंक खाते की जानकारी की नमूना
निर्वाह भत्ता प्रदान किया की 32 हजार 600 सीटों के लिए प्रवेश माध्यमिक विद्यालयों में 11वीं के तीनों प्रति, यदि कोई परिवर्तन हो तो, के बारे में
जाता है . छात्रावास में की प्रक्रिया जल्द ही शुरु हो जाएगी. पाठ्यक्रमों की 32 हजार 600 सीटों पर भी अद्यतन रखना होगा. सीबीएसई बोर्ड
ई-लाइब्ररे ी, मेडिटेशन सेंटर, शिक्षा निदेशालय की अधिसूचना के प्रवेश प्रक्रिया क्रियान्वित की जाएगी. का रिजल्ट हाल ही में घोषित हुआ है. खबरों की खबर लेने वाला
गर्म पानी, वाटर फिल्टर अनुसार, शैक्षणिक सत्र 2024-25 के प्रवेश प्रक्रिया को व्यवस्थित करने के लिए इसमें 94 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए हैं और
पानी आदि सुविधाएं लिए कक्षा 11 वीं कला, वाणिज्य, विज्ञान माध्यमिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय इन छात्रों को भी ग्यारहवीं कक्षा में प्रवेश ढ़ाई लाख लोगों तक पहुंचने वाला
उपलब्ध कराई गई हैं . और एमसीवीसी पाठ्यक्रमों के लिए की ओर से जूनियर कॉलेजों और उच्चतर दिया जाएगा. एकमात्र न्यूज़ मिडिया

17 हजार 750 वयोवृद्ध परीक्षा में उत्तीर्ण ! बिजली बिल ज्यादा आया तो
TM

मोबाइल ऐप पर करें शिकायत ! हर प्रकार के विज्ञापन देकर


अकोला- नवभारत 2022-23 व 2023-
साक्षरता अभियान 24 के लिए 26 हजार
अकोला- अब बिजली
से जुड़ी समस्या या
अपने भुगतान का
अंतर्गत जिले के 820
परीक्षा कें द्रों पर 17
निरक्षर पंजीयन का
लक्ष्य दिया गया है ।
आशंका का जवाब चाहिए
तो महावितरण कार्यालय
100 % समाधान !!
मार्च को हु ई परीक्षा राष्ट् रीय शैक्षिक नीति जाने या किसी को फोन
विज्ञापन हे तु सम्पर्क : रयत हवेली के सामने, तिलक रोड, अकोला.
M.9860599784
का परिणाम हाल ही में में साक्षरता कार्यक्रम करने की जरुरत नहीं है . divyahindinews@gmail.com
घोषित हुआ है । संबंधी टास्क के अनुसार महावितरण ने ग्राहकों की
इसमें 19 हजार 336 यह सर्वेक्षण होता है । सुविधा के लिए ‘ऊर्जा हैं . उपभोक्ताओं को कृत्रिम
में से 17 हजार 750
दादा-दादी परीक्षा में
जिले में उल्हास ऐप द्वारा
25,101 निरक्षरों का
चैटवॉट’ नाम से एक खास
ऐप बनाया है और इस पर
बुद्धिमत्ता का उपयोग
करके संवाद करने में मदद
nSfud
विज्ञापन
उत्तीर्ण हुए है । इसमें 8 पंजीयन हुआ था। हर सवाल का जवाब दिया करने के लिए महावितरण
क्लासिफाइड रेट कार्ड
Email : dainikdivyahindi@gmail.com
हजार 562 दादी और शिक्षा के पाठ पढ़ने वाले में शहर व ग्रामीण क्षेत्र उन्हें पढ़ाने के लिए जाएगा. अन्याय होने पर की वेबसाइट और मोबाइल
10 अजार 814 दादाजी दादा-दादी उत्तीर्ण होने से निरक्षरों का सर्वेक्षण 1800 स्वयंसेवकों का विवरण साइज क्लासिफाइड डिस्पे
शिकायत भी दर्ज करायी ऐप पर ‘ऊर्जा’ चैट बॉट
का समावेश है । लगभग से उन्हें अब जल्द ही किया गया था। पंजीयन हुआ था। इस जा सकती है . महावितरण उपलब्ध कराया गया है . एक दिन 8x5 250 रु.
1626 इस परीक्षा में साक्षर होने की अंक सूची वर्ष 2027 तक सर्वेक्षण के बाद सभी ने अब राज्य के कुल तीन ग्राहक अंग्रेजी और मराठी तीन दिन 8x5 600 रु.
अनुत्तीर्ण हुए है । दी जाएगी। शतप्रतिशत नागरिकों तहसीलो में साक्षरता करोड़ बिजली उपभोक्ताओं भाषा में चैट बॉट के माध्यम 30 दिन 8x5 5500 रु.
जिले का परिणाम कें द्र शासन के को साक्षर करने का के क्लास शुरू किए के लिए सभी सेवाएं से महावितरण की विभिन्न
91.60 प्रतिशत लगा नवभारत साक्षरता लक्ष्य रखा गया है । थे। अगली जांच प्रक्रिया एक साल 8x5 45000 रु.
‘ऑनलाइन’ माध्यम से एक सेवाओं के बारे में प्रश्न पूछ
है । नातीन-पोते के साथ कार्यक्रम अंतर्गत जिले अकोला जिले में वर्ष सितंबर में होगी। क्लिक पर उपलब्ध करा दी सकते हैं . कार्यालय : रयत हवेली के सामने, तिलक रोड, अकोला. M.9860599784

You might also like