Download as docx, pdf, or txt
Download as docx, pdf, or txt
You are on page 1of 1

सेवा में, रजिस्टर्ड

उप निदेशक,
दुधवा टाईगर रिजर्व,
पलिया, लखीमपुर-खीरी ।

विषय:- क्षेत्रीय वन अधिकारी मैलानी के पद पर तैनात रहते हुये कराये गये विभिन्न राजकीय कार्यों के भुगतान सम्बन्ध में
संदर्भः- अधोहस्ताक्षरी का पत्र दिनॉक 31.07.2019, 26.03.2021 तथा 17.02.2022

महोदय,
उपरोक्त विषय में अधोहस्ताक्षरी द्वारा अपने उक्त संदर्भित पत्रों से क्षेत्रीय वन अधिकारी मैलानी के पद पर तैनात रहते हुये कराये गये विभिन्न राजकीय कार्यो के लम्बित
भुगतान के सम्बन्ध में निम्न बिन्दुओं पर अनुरोध किया गया था ।
1. क्षेत्रीय वन अधिकारी मैलानी रेंज दुधवा टाईगर रिजर्व को आवंटित राजकीय वाहन संख्या - यू०पी० - 31 जी / 0190 के राजकीय कार्यों के उपयोग में हुये व्यय जैसे-
डीजल व्यय व विभिन्न मरम्मत कार्यों जिनमें रू0 2.50 लाख लगभग व्यय हुआ था और सम्बन्धित व्यय पत्र अधोहस्ताक्षरी द्वारा अपनी सेवानिवृत्त तिथि अर्थात् दिनॉक
31.08.2017 से पूर्व ही प्रभागीय कार्यालय में प्रस्तुत कर दिये गये थे, परन्तु आज दिनॉक तक इन बिलों / प्रमाणकों का भुगतान अधोहस्ताक्षरी के पक्ष में नहीं किया
गया है।
2. क्षेत्रीय वन अधिकारी मैलानी के पद पर तैनात रहते हुये तत्समय में सक्षम स्तर से प्राप्त निर्देशों के तहत विभिन्न न्यायालयों स्तरों पर कोर्टके स की पैरवी से सम्बन्धित व्यय
जैसे स्टेशनरी, फोटो-स्टेट आदि का कोई भुगतान भी अधोहस्ताक्षरी के पक्ष में नहीं किया गया है, जबकि सम्बन्धित व्यय के बिल / प्रमाणक प्रभाग स्तर पर समय से
प्रस्तुत किये गये है ।
3. रेंज में स्थित 23 नम्बर चौकी के मरम्मत कार्यो का भुगतान, वर्ष 2016-17 में रेंज के अन्तर्गत उल्ल नदी पर 02 चैक डैम बनाने हेतु भारत सरकार से रू0 7.00 लाख
प्रति चैक डैम कु ल रू0 14.00 लाख की धनराशि स्वीकृ त थी परन्तु अधोहस्ताक्षरी के कार्यकाल में इस स्वीकृ त धनराशि में से रू0 6.00 लाख की कटौती तत्समय में
की गयी थी और तत्समय में उप निदेशक, दुधवा टाईगर रिजर्व, पलिया द्वारा यह आश्वासन दिया गया था कि चैक डैम व पुल बनाना आवश्यक है, नहीं तो एक पुल से
पानी निकल जायेगा जिसके तहत अधोहस्ताक्षरी ने वित्तीय वर्ष 2017-18 में पानी रोकने के लिये रपटा बनाकर तैयार किया गया परन्तु इस कार्य का कोई भुगतान
अधोहस्ताक्षरी के सेवाकाल अर्थात् दिनॉक 31.08.2017 तक नहीं किया गया और आज दिनॉक तक भी भुगतान लम्बित रखा गया है।
4. अधोहस्ताक्षरी के दिनॉक 31.08.2017 को सेवानिवृत्त हो जाने के उपरान्त अपने तैनाती मुख्यालय से अपने गृहजनपद / स्थान हेतु जाने का नियमानुसार अनुमन्य
यात्रा बिल का भुगतान नहीं किया गया है जबकि अधोहस्ताक्षरी द्वारा उक्त यात्रा बिल तैयार कर समय से आपके कार्यालय में प्रस्तुत कर दिया था ।

उपरोक्तानुसार लम्बित भुगतान के सम्बन्ध में पूर्व में प्रेषित पत्र दिनॉक 31.07.2019 तथा 26.03.2021 की छाया प्रति पुनः सुलभ संदर्भ हेतु संलग्न की जा रही है।
आपसे अनुरोध है कि अधोहस्ताक्षरी द्वारा सेवाकाल के दौरान अपने निजी व्यय से निष्पादित कराये गये राजकीय कार्यों के लम्बित भुगतान व अधोहस्ताक्षरी द्वारा प्रस्तुत यात्रा बिल का
भुगतान तत्काल करने की कृ पा की जाये ताकि अधोहस्ताक्षरी के स्तर से मा० न्यायालय में वाद दायर करने की स्थिति उत्पन्न न होने पाये।
आपकी महान कृ पा होगी ।
सं0- यथोपरि ।
भवदीय

(विनोद चन्द्र तिवारी)


सेवानिवृत्त क्षेत्रीय वनाधिकारी,
122, लोहिया बिहार, सी०बी०गंज, बरेली ।

प्रतिलिपि फील्ड डायरेक्टर / मुख्य वन संरक्षक, दुधवा टाईगर रिजर्व, लखीमपुर-खीरी को सूचनार्थ एवं इस अनुरोध के साथ प्रेषित कि वे कृ पया अधोहस्ताक्षरी के सेवाकाल में राजकीय
कार्यों के निष्पादन से सम्बन्धित व्ययों का भुगतान प्रार्थी के पक्ष में किये जाने हेतु आवश्यक निर्देश जारी करने का कष्ट करें और उसकी प्रति अधोहस्ताक्षरी को भी भेजने की कृ पा करें।
अधोहस्ताक्षरी के दिनॉक 31.07.2019, 26.03.2021 तथा 17.02.2022 के पत्र पर हुयी कार्यवाही की कोई जानकारी आपके स्तर से प्राप्त नहीं
हुई है।
सं0- यथोपरि ।
(विनोद चन्द्र तिवारी)
सेवानिवृत्त क्षेत्रीय वनाधिकारी,
122, लोहिया बिहार, सी०बी०गंज, बरेली ।

You might also like