Download as pdf or txt
Download as pdf or txt
You are on page 1of 7

ANSWER KEY : सबसे कीमती तोहफ़ा

(एनी कविता के बाद एली को कहानी पढ़कर सन ु ाती है और उसके बाद दोनों
फिर से अभ्यास पत्रिका को लेकर चर्चा करते हैं।)
एनी - एली ! कहानी पढ़ने के बाद अब क्या तुम अभ्यास पत्रिका के प्रश्न हल कर सकते हो?
एली - नहीं एनी, मुझे इसके लिए तुम्हारी मदद की आवश्यकता है|चलो दोनों मिलकर अभ्यास
पत्रिका के पूरे प्रश्नों को हल करते हैं|

Worksheet 2.1 Date:.......................

Learning Objective - कहानी के माध्यम से अपने साथियों के दु:ख को समझकर,


उनकी सहायता कर सकेंगे |

Section A

1. निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर अवतरण के आधार पर दीजिए -


Read the lines given below and answer the questions.
अवतरण 1
दरवाज़े पर पहुँचकर उन्होंने आवाज़ दी, ‘’पोस्टमैन !” अंदर से किसी लड़की की
आवाज आई, ”काका, वहीं दरवाज़े के नीचे से चिट्ठी डाल दीजिए ।”

(i) उपरोक्त वाक्य में उन्होंने शब्द किसके लिए प्रयोग किया गया है?
उत्तर - उपरोक्त वाक्य में उन्होंने शब्द मोहन काका के लिए प्रयोग किया गया है ।

(ii) पोस्टमैन लड़की को क्यों बुलाता है?


उत्तर - पोस्टमैन लड़की को उसके नाम पर आई हुई रजिस्ट्री पर हस्ताक्षर करवाने के
लिए बल
ु ाता है ।

(iii) लड़की दरवाज़े के नीचे से चिट्ठी डालने को क्यों कहती है?


उत्तर - लड़की दरवाज़े के नीचे से चिट्ठी डालने को इसलिए कहती है क्योंकि वह चल
नहीं सकती।

(iv) अंत में पोस्टमैन क्या करता है?


उत्तर - अंत में पोस्टमैन लड़की से हस्ताक्षर लेकर वहाँ से चला जाता है।

(v) दरवाज़ा खुलने पर मोहन काका क्या दे खकर चौंक गए?


उत्तर - दरवाज़ा खुलने पर मोहन काका अपाहिज लड़की को दे खकर चौंक गए|

अवतरण 2
काका डिब्बा लेकर घर की ओर बढ़ चले, उन्हें समझ में नहीं आ रहा था कि डिब्बे में
क्या होगा। घर पहुँचते ही उन्होंने डिब्बा खोला और तोहफ़ा दे खते ही उनकी आँखों से आँसू
टपकने लगे।
(i) नए पते पर पहुँचने पर मोहन काका क्या सोचने लगे?
उत्तर - नए पते पर पहुँचने पर मोहन काका सोचने लगे कि 'अजीब लड़की है; मैं इतनी
दूर से चिट्ठी ले कर आ सकता हूँ और ये महारानी दरवाज़े तक भी नहीं निकल सकतीं !'

(ii) दूसरी बार उसी पते पर जाने पर क्या हुआ?


उत्तर - दूसरी बार उसी पते पर जाने पर लड़की ने मोहन काका को गिफ्ट पैकिंग किया
हुआ एक डिब्बा दिया ।

(ii) दरवाज़ा खुलने पर मोहन काका क्यों चौंक गए?


उत्तर - दरवाज़ा खुलने पर मोहन काका इसलिए चौंक गए क्योंकि लड़की के दोनों पैर
नहीं थे ।

(iv) उपहार दे खकर मोहन काका क्यों रोने लगे?


उत्तर - उपहार दे खकर मोहन काका इसलिए रोने लगे क्योंकि आज तक उनके नंगे पैरों
के बारे में किसी ने इतना नहीं सोचा था ।

अतिरिक्त प्रश्न
1. कहानी के पात्र मोहन काका (पोस्टमैन) और उस लड़की का चारित्रिक चित्रण लिखिए।
Write the character portrayal of the story's character Mohan Kaka
(postman) and that girl.
मोहन काका -
● काका डाक विभाग के बहुत परु ाने कर्मचारी थे ।
● वे अपने काम के प्रति बहुत ईमानदार थे ।
● उनका मन बहुत कोमल था ।

लड़की -
● लड़की बहुत ही सद ंु र और सभ्य थी ।
● दस
ू रों के लिए उसके मन में प्रेम और आदर की भावना थी ।
● दसू रो को खशु दे खकर उसे भी बहुत आनंद मिलता था ।

2. शीर्षक की सार्थकता लिखिए ।


उत्तर - लड़की पोस्टमैन को गिफ्ट पैकिंग किया हुआ एक डिब्बा दे ती है। जिसे घर
जाकर पोस्टमैन खोलता है तो मन में यह सोचकर भावुक हो जाता है कि उस लड़की ने
उसे चप्पल उपहार के रूप में दी, जो उसके पास नहीं थी ; पर पोस्टमैन उस लड़की को
पैर नहीं दे सकता था । इस तरह से दे खें तो पूरी कहानी उस तोहफे पर ही आधारित है ।
इसलिए हम कह सकते हैं कि इस कहानी का शीर्षक सार्थक है
3. कहानी का उद्दे श्य लिखिए ।
उत्तर - सबसे कीमती तोहफ़ा कहानी का उद्दे श्य अपने आस-पास के असहाय लोगों के
दु:ख को समझकर, उनकी सहायता करने के लिए प्रयत्न करना है ।
4. अगर आप पोस्टमैन की जगह होते तो उस लड़की की मदद किस प्रकार करते?
उत्तर - छात्र स्वयं उत्तर लिखें ।

Worksheet 2.2 Date:.......................

Section B

1. पाठ के आधार पर रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए -


Fill in the blanks based on the text -
(माधोपुर, गिफ्ट पैकिंग, डाक, दृश्य, रजिस्ट्री)
(i) मोहन काका डाक विभाग में कर्मचारी थे ।

(ii) चिट्ठी में पता माधोपरु के करीब का था ।

(iii) रजिस्ट्री हस्ताक्षर करने पर ही मिलती है ।

(iv) मोहन काका सामने का दृश्य दे खकर मोहन काका चौंक गए ।

(v) लड़की के हाथ में गिफ्ट पैकिंग किया हुआ एक डिब्बा था ।

अभ्यास पत्रिका हल करने के बाद…………

एनी : अरे वाह एली ! तुमने तो सभी प्रश्नों के सही उत्तर दिए हैं ।
एली : अब बताओ और क्या करना है?
एनी : क्या तुम मुझे नीचे दिए गए व्याकरण के प्रश्नों को हल करके बताओगे?
एली : क्यों नहीं एनी । दे खो मैं अभी हल करता हूँ ।

2. नीचे दिए गए शब्दों के विलोम शब्द लिखिए -


Write the antonyms of the words given below -

दिन X रात गरीब X अमीर


शहर X गाँव ठं डा X गरम

अंदर X बाहर

3. रेखांकित शब्दों के समानार्थी शब्द लिखकर वाक्य दोबारा लिखिए -


Rewrite the sentence by writing synonyms of the underlined words -

(i) राम अपने पिता की आज्ञा मानता है ।


वाक्य प्रयोग - राम अपने पिता का आदे श मानता है ।

(ii) हमेशा ईश्वर पर विश्वास करना चाहिए ।


वाक्य प्रयोग - हमेशा भगवान पर विश्वास करना चाहिए ।

(iii) उसकी आँख में तिनका गिर गया ।


वाक्य प्रयोग - उसके चक्षु में तिनका गिर गया ।

(iv) सरिता का जल निर्मल है ।


वाक्य प्रयोग - नदी का जल निर्मल है ।

(v) नदी के तट पर राम ने विश्राम किया ।


वाक्य प्रयोग - नदी के किनारे राम ने विश्राम किया ।

Worksheet 2.3 Date:.......................

Section C
1. नीचे दिए गए गद्यांश को पढ़कर पूछे गए निम्न प्रश्नों के सही विकल्प पर (√) का निशान
लगाइए -
Read the passage given below and mark (√) the correct option for
the following questions:
किसी तालाब में एक बातूनी कछु आ रहता था। उसी तालाब के किनारे दो हंस भी रहते
थे। वे तीनों आपस में मित्र थे। एक बार गरमी के मौसम में तालाब का पानी सूखने के कारण
हंस दूसरे तालाब पर उड़कर जाने के लिए तैयार हो गए। कछु आ भी तैयार था, लेकिन उसे ले
जाने की समस्या थी। कछु ए ने उपाय बताया कि दोनों हंस अपनी चोंच में एक लकड़ी के सिरों
को पकड़ लेंगे और वह उस लकड़ी को अपने मुँह से पकड़ लेगा, जिससे तीनों मित्र एक साथ
एक ही तालाब पर रहेंगे। हंसों ने कहा कि उपाय तो अच्छा है, लेकिन बातूनी होने के कारण तुम
रास्ते में बात न करने लगना, नहीं तो तुम नीचे गिरकर मर जाओगे। कछु ए ने कहा कि वह मूर्ख
नहीं है वह अपने पैर पर स्वयं कुल्हाड़ी क्यों मारेगा? योजनानुसार वे उड़ गए। रास्ते में कुछ
लोगों की बात सुनकर कछु आ बोल पड़ा और नीचे गिरकर अपनी जान खो बैठा। हमें कभी भी
बेकार की बातों में न पड़कर अपने लक्ष्य की तरफ़ ही ध्यान दे ना चाहिए।

1. तीन मित्र कौन-कौन थे?


(क) दो हंस एक कछु आ (√)
(ख) कछु आ और हंस
(ग) एक हंस

2. किसे दूसरे तालाब में जाने की समस्या थी?


(क) हंसों को
(ख) कछु ए को (√)
(ग) लोगों को

3. तालाब सूख गया, क्योंकि :


(क) बहुत गरमी थी (√)
(ख) बहुत सरदी थी
(ग) बहुत वर्षा थी

4. हंसों ने कहा कि उपाय तो अच्छा है, पर :


(क) तुम बातूनी होने के कारण रास्ते में बात नहीं करना (√)
(ख) तुम चालाक होने के कारण रास्ते में बात नहीं करना
(ग) तुम मूर्ख होने के कारण रास्ते में बात नहीं करना
5. अपने पैर पर स्वयं कुल्हाड़ी मारने का अर्थ है:
(क) अपना नुकसान स्वयं करना (√)
(ख) अपना फ़ायदा करना
(ग) अपना कार्य स्वयं करना

2. अगर आपको अपने माता-पिता अथवा मित्रों द्वारा क्या कभी कोई तोहफ़ा मिला है?
आपको कैसा लगा तथा उस तोहफ़े की आपके नज़र में क्या कीमत है? अपने शब्दों में
बताइए|
Have you ever received any gift from your parents or friends? How did
you feel and what is the value of that gift in your opinion? Tell in your
own words.
उत्तर - छात्र स्वयं करें ।

3. उस वस्तु का चित्र बनाइए, जो आपको जन्मदिन पर तोहफ़े के रूप में चाहिए -


उत्तर - छात्र स्वयं करें ।

You might also like