Download as docx, pdf, or txt
Download as docx, pdf, or txt
You are on page 1of 2

एग्रीमेंट

यूनिटी ऑफ E2 ब्लॉक शास्त्री नगर रेजिडेंट वेलफे यर एसोसिएशन के संग


हनुमंत सिक्योरिटी सर्विस के गार्ड की अनुबंध की नियम व शर्तें

1. यदि सिक्योरिटी एजेंसी का गार्ड शराब पीकर आता है तो उसे वापस भेज दिया
जाएगा और उसकी एब्सेंट लगा दी जाएगी । यदि सिक्योरिटी एजेंसी उस गार्ड की
जगह दूसरा गार्ड प्रोवाइड नहीं करती तो उस के स के अंदर दो दिन की एब्सेंट लगा
दी जाएगी।

2. यदि गार्ड सोता हुआ पाया गया तो उसकी एब्सेंट लगा दी जाएगी।

3. यदि गार्ड टाइम पर नहीं आता और टाइम से पहले चला जाता है तो उसकी हाफ
अब्सेंट लगा दी जाएगी ।

4. यदि सिक्योरिटी एजेंसी मांग के अनुसार गार्ड प्रोवाइड नहीं कर पाती है उस के स


में सिक्योरिटी एजेंसी की दो दिन की एब्सेंट लगा दी जाएगी।

5. गार्ड पूरी यूनिफॉर्म में आएगा नहीं तो उसे वापस भेज दिया जाएगा ।उसकी जगह
सिक्योरिटी एजेंसी को दूसरा गार्ड प्रोवाइड करवाना पड़ेगा।

6. गॉड्स के पास एक सिटी लाठी टॉर्च आदि सामान होगा।

7. गार्ड सिक्योरिटी एजेंसी द्वारा ट्रेंड होगा।

8. सिक्योरिटी एजेंसी द्वारा समय-समय पर रात्रि गार्डो की चेकिं ग की जाएगी।

9. ड्यूटी के दौरान कोई भी अप्रिय घटना होने पर सारी जिम्मेवारी सिक्योरिटी


एजेंसी की होगी।

10. गॉड्स का पुलिस वेरिफिके शन होना अनिवार्य है।

11. सभी गॉड्स के आधार कार्ड होना आवश्यक है।


12. सभी गॉड्स को रेजिडेंट वेलफे यर एसोसिएशन के मेंबर का व निवासियों का
सम्मान करना अनिवार्य है।

13. गार्ड की ड्यूटी का टाइमिंग रात्रि 8:00 बजे से सुबह 8:00 बजे तक का होगा।

14. गॉड्स द्वारा महीने की गार्ड सैलरी कलेक्शन में सहयोग करना अनिवार्य है।

15. गॉड्स द्वारा जरूरत पड़ने पर पुलिस का सहयोग लेने के लिए RWA
सिक्योरिटी एजेंसी के साथ रहेगी।

16. सिक्योरिटी एजेंसी को पर गार्ड ₹12000 पर महीना दिया जाएगा।

17. यदि सिक्योरिटी एजेंसी सही कार्य करती है तो उसका वेतन महीने की 10 तारीख
को दिया जाएगा।

You might also like