Download as docx, pdf, or txt
Download as docx, pdf, or txt
You are on page 1of 6

o मुहावरे class 4
कोई भी ऐसा वाक्यांश जो अपने साधारण अर्थ को छोड़कर किसी
विशेष अर्थ को व्यक्त करे उसे मुहावरा कहते हैं।
कुछ प्रचलित मुहावरे
मुहावरे अर्थ

नाक में दम करना बहुत तंग करना / बहुत दुखी करना


दाँत खट्टे करना बुरी तरह हराना

अपने मुँह मियाँ साशंकरना


स्वयं अपनी प्र सा
मिट्ठू बनना
अंधे की लकड़ीया एकमात्र सहारा
लाठी
अगर-मगर करना टालमटोल करना / बहाने बनना
आसमान सिर पर उठा बहुत शोर करना
ले
ना
घी के दिए जलाना याँ
बहुत खुश होना/खु याँ शिमनाना
दांतों तले उंगली र्
आचर्ययश्चचकित होना
दबाना
दिन-रात एक करना खूब परिरममश्रकरना

बाएँ हाथ का खेल अति सरल कार्य

हवा से बातें करना बहुत तेज दौड़ना

श्री गणेश करना आरम्भ करना

नौ-दो ग्यारहा होना भाग जाना

हाथ मलना पछताना

कान भरना चुगली करना


डींग हांकना / मारना अपने मुँह अपनी बड़ाई करना

नाक रखना मान रखना

चूड़ियां पहनना कायर बनना / स्त्री की-सी


असमर्थता प्रकट करना
आँख लगना नींद आना / सो जाना
गाँठ बाँधना अच्छी तरह याद रखना

आना कानी करना न करने के लिए बहाना करना /


टालमटोल करना
दाँत दिखाना व्यर्थ में हँसना

पीठ दिखाना भाग खड़ाहोना / भाग जाना /


पीछे हटना
खोपड़ी भिनभिनाना तंग आना

मुँह में पानी भर खाने को जी करना / इच्छा होना /


आना
जी ललचाना
पैर चूमना मदशाकरना
खु मद

मन मारना संतोष करना

मन हारना हिम्मत हारना

class5
अंग-अंग ढीला होना बहुत थक जाना

आँख दिखाना गुस्से से देखना

आँखों में धूल झोंकना धोखा देना

कान भरना चुगली करना

मुँह में पानी भर आना दिल ललचाना

अँगूठा दिखाना देने से साफ इनकार कर देना


ईद का चाँद बहुत कम दीखना

नमक-मिर्च लगाना बढ़ा-चढ़ाकर कहना

भीगी बिल्ली बनना डर जाना

चिकना घड़ा होना कु छ भी असर ना होना

घी के दिये जलाना खुशी मनाना

छक्के छु डा़ना बुरी तरह पराजित करना

चार चाँद लगाना शोभा बढ़ाना

कान खाना शोर करना/परेशान करना

कान खड़े होना चौकन्ना होना

कौए उड़ाना घटिया काम करना

घी खिचड़ी होना खूब मिल- जुल जाना

दाल न गलना बस न चलना

अक्ल का दुश्मन मूर्ख

अक्ल के घोड़े दौड़ाना तरह-तरह के विचार करना

आँख चुराना छिपना

कान कतरना बहुत चतुर होना

कान पर जूँ तक न रेंगना कु छ असर न होना

कानोंकान खबर न होना बिलकु ल पता न चलना

नाक में दम करना बहुत तंग करना

मुँह की खाना हार मानना

मुँह ताकना दूसरे पर आश्रित होना


दाँत खट्टे करना बुरी तरह हराना

गले का हार बहुत प्यारा

हवा से बातें करना बहुत तेज दौड़ना

पानी-पानी होना लज्जित होना

आकाश से बातें करना बहुत ऊँ चा होना

खाक छानना दर-दर भटकना

होश उड़ना सुध-बुध खोना

हवा लगना असर पड़ना

खून – चूसना बहुत परेशान करना

आँख मारना इशारा करना

गले का हार बहुत प्रिय होना

ईद का चाँद बहुत दिनों बाद दिखाई देना

मैदान छोड़ देना हार मान लेना

हाथ सांफ करना ठगना / माल मारना

आपे से बाहर होना क्रोध से अपने वश में न रहना

मुँह में पानी आना दिल/मन ललचाना

मुहावरों को अर्थ से मिलाइए


स्तम्भ 1 स्तम्भ 2

आँखे खुलना बहुत परिश्रम करना

खून खोलना बहुत मुश्किल काम करना

एड़ी-चोटी का जोर लगाना बेइज्जत होना


आसमान के तारे तोड़ना सच्चाई जान जाना

इज्जत धूल में मिलना बहुत गुस्सा करना

उत्तर:
स्तम्भ 1 स्तम्भ 2

आँखे खुलना सच्चाई जान जाना

खून खोलना बहुत गुस्सा करना

एड़ी-चोटी का जोर लगाना बहुत परिश्रम करना

आसमान के तारे तोड़ना बहुत मुश्किल काम करना

इज्जत धूल में मिलना बेइज्जत होना

निम्नलिखित मुहावरों से वाक्य बनाइए


(कआँखकातारा
(ख)टेड़ीखीर
(ग)दालमेंकाला
(घ) कमर कसना (तैयार होना)
उत्तर:
(क) आँख का तारा – राम अपने पिता दशरथ का आँख का तारा था।
(ख) टेड़ी खीर – आजकल मजदूरों से काम करवाना टेढ़ी खीर है।
(ग) दाल में काला – राजू की चुपी से लगता है कि डाल में कुछ काला है।
(घ) कमर कसना (तैयार होना) – भारतीय सेना दुमननश्म
से निपटने के लिए कमर कसकर
खड़ी है।
अधूरे मुहावरों का मिलान करके पूरा लिखिए:

स्तम्भ 1 स्तम्भ 2

कलेजा मुँह बैल होना।

कोल्हू का भाव पता चलना।

आटे-दाल का साँप होना।

आस्तीन का को आना।

उत्तर:

स्तम्भ 1 स्तम्भ 2

कलेजा मुँह को आना।

कोल्हू का बैल होना।

आटे-दाल का भाव पता चलना।

आस्तीन का साँप होना।

You might also like