Admit Card Sister

You might also like

Download as pdf or txt
Download as pdf or txt
You are on page 1of 2

School Teacher / Headmaster Recruitment Competitive Examination (Adv.No.

: 27/2023)
e-ADMIT CARD (CANDIDATE COPY)

Roll No. : 714947


Registration No. : 202327738405

Name of Candidate : KANCHAN LATA

Father's Name : SHYAM LAL

Photo Id No.: XXXXXXXX6517 (AADHAAR) Enter Your Roll

Identification Mark : MOL ON FACE RIGHT SIDE

2.5 Hours Before 1 Hour Before Commencement


Reporting Time : Entry Gate Closing Time :
Commencement Of Examination Of Examination
Time Table
(CENTRE CODE)
EXAM DATE EXAM TIME ROLL SUBJECT SIGNATURE
DISTRICT

14/12/2023 12:00 P.M. TO 02:30 P.M. 714947 LANGUAGE & GENERAL STUDIES [PAT6153] - PATNA

अनुक्रमांक / Roll Number आवश्यक निर्देश


लिखित (वस्तुनिष्ठ एवं बहु विकल्पीय) परीक्षा हेतु:-

1. अपने साथ ई-प्रवेश पत्र सदैव रखें। इस ई-प्रवेश पत्र को सुरक्षित रखें तथा दिए गए निम्नवत् आवश्यक निर्देश अक्षरशः अनुपालन करें।
0 0 0 0 0 0
2. निर्धारित परीक्षा के के न्द्र पर परीक्षा प्रारंभ होने के ढ़ाई घंटा पूर्व (2.5 hrs Before) पहुँच जायें। परीक्षा प्रारंभ होने के एक घंटा पहले तक ही
1 1 1 1 1 1 परीक्षा कक्ष में प्रवेश की अनुमति दी जायेगी तथा परीक्षा अवधि की समाप्ति के पूर्व किसी परीक्षार्थी को परीक्षा कक्ष छोड़ने की अनुमति नहीं दी
जायेगी चाहे उसने अपना उत्तर पत्रक वीक्षक के पास जमा ही क्यों न कर दिया हो। परीक्षा के न्द्र में अपने निर्धारित स्थान पर ही बैठें । प्रश्न
2 2 2 2 2 2
पुस्तिका एवं उत्तर पत्रक पर अंकित निर्देशो को ध्यान पूर्वक पढ़ें तथा उनका अक्षरशः पालन करें।

3 3 3 3 3 3 3. (i) उत्तर पत्रक (OMR Sheet) में निर्दिष्ट स्थान पर अभ्यर्थी अपने प्रवेश पत्र में अंकित 06 (छः) अंको वाले (Six Digits) रौल नं॰ (Roll No.)
को लिखेंगे। किसी भी स्थिति में अपना रजिस्ट्रेशन नं॰ (Registration No.) नहीं लिखेंगे। नियत स्थान पर ही अपना नाम एवं अनुक्रमांक
4 4 4 4 4 4 लिखेंगे । Roll Number अंकन में गोलों को नहीं रंगने / त्रुटिपूर्ण ढंग से रंगने की स्थिति में OMR रद्द कर दिया जायेगा। इस कार्य को सही से
करने के लिए e-Admit Card में दिए गए Roll No. एवं गोलों को रंग कर सही से अभ्यास करें तत्पश्चात OMR में ठीक से किर्यान्वित करें।
5 5 5 5 5 5
(ii) अभ्यर्थी उत्तर पत्रक (OMR Sheet) में किसी प्रकार का चिन्ह/पहचान अंकित न करें। उत्तर पत्रक में Whitener/Blade/Eraser आदि का
प्रयोग वर्जित है।
6 6 6 6 6 6
(iii) वस्तुनिष्ठ प्रश्नों के उत्तर के लिए अभ्यर्थी उत्तर पत्रक (OMR Sheet) में अंकित अनुदेश के अनुसार प्रत्येक वस्तुनिष्ठ प्रश्नों के विरूद्व
7 7 7 7 7 7 विकल्पों में से के वल एक ही विकल्प (option) को रंगेंगे।
उपर्युक्त अंकित निर्देश का अनुपालन नहीं किये जाने की स्थिति में संबंधित अभ्यर्थी के उत्तर पत्रक (OMR Sheet) को अमान्य/रद्द किया जा
8 8 8 8 8 8 सकता है।
(iv) OMR Answer Sheet में Question Booklet Series पूर्व से अंकित रहेगा।
9 9 9 9 9 9

अनुक्रमांक शुद्ध रूप से भरें तथा गोलों को सावधानी पूर्वक रंगें।

अत्यंत महत्वपूर्ण :- प्रत्येक विषय की परीक्षा के लिए अभ्यर्थी एक e-Admit Card अतिरिक्त लेकर उपस्थित होंगें। परीक्षा कक्ष में उक्त e-Admit Card में Roll No. एवं
अपना हस्ताक्षर कर वीक्षक को निश्चित रूप से सुपुर्द करेंगे।

इस ई-प्रवेश पत्र को सुरक्षित रखें | इस ई-प्रवेश पत्र के साथ संलग्न आवश्यक निर्देश को भी डाउनलोड कर प्रिंट कर लें एवं उसमे अंकित
निर्देशों का पालन करें | उपर्युक्त विवरणी भरे गए ऑनलाईन आवेदन से भिन्न होने पर सुधार हेतु आयोग कार्यालय में सम्पर्क करें |
Controller of Examination

P.T.O
आवश्यक निर्देश

लिखित (वस्तुनिष्ठ एवं बहु विकल्पीय) परीक्षा हेतु:-

4. परीक्षा भवन में अपने साथ ब्लू/ब्लैक बॉल प्वाईंट पेन, के अतिरिक्त कोई अन्य सामग्री न लायें। वस्तुनिष्ठ परीक्षा के उत्तर पत्रकों (OMR Sheets) में
प्रश्नों के उत्तर अभ्यर्थी द्वारा मात्र ब्लू/ब्लैक बॉल प्वाईंट पेन से रंगा जाना है और किसी भी स्थिति में एक बार अंकित उत्तर का बदलाव मान्य नहीं
होगा। उत्तर के विरूद्ध अंकित उत्तर पत्रक में काट-कू ट/परिवर्तन या पेंसिल द्वारा अंकित उत्तर को अमान्य कर दिया जायेगा।
5. कै लकु लेटर , मोबाईल, ब्लुटु थ वाई-फाई, गैजेट इलेक्ट्रोनिक पेन, पेजर, Wrist Watch (सामान्य/Smart) आदि जैसी इलेक्ट्रोनिक सामग्री तथा
Whitener/Blade/Eraser आदि आपके पास पाये जाने पर संबंधित अभ्यर्थी की उम्मीदवारी रद्द कर दी जायेगी। परीक्षा कें द्र पर Mobile के साथ प्रवेश
(Entry) नहीं दी जायेगी।
6. (i) यह प्रवेश पत्र विज्ञापन संख्या- 27/2023 , विद्यालय अध्यापक / प्रधानाध्यापक भर्ती परीक्षा के अधीन ऑनलाईन आवेदन में आपके द्वारा की गई
प्रविष्टि को सही मानकर जारी किया गया है।
(ii) यह प्रवेश पत्र पूर्णतः औपबंधिक है। पात्रता के संबंध में अंतिम निर्णय Document Verification के समय अंकित तथ्यों से संबंधित कागजातों की
विधिवत जाँच/सत्यापन के पश्चात किया जा सके गा।
(iii) यह प्रवेश पत्र आपके पात्रता को निर्धारित नहीं करता है। आपके द्वारा ऑनलाईन आवेदन में की गई प्रविष्टि एवं उससे संबंधित कागजात में किसी
प्रकार की भिन्नता रहने / पाये जाने या किसी भी स्तर पर ( लिखित परीक्षा / साक्षात्कार के समय या साक्षात्कार के उपरांत ) विज्ञापन के शर्तों के अनुरूप
नहीं पाये जाने की स्थिति में आपकी उम्मीदवारी के सम्बन्ध में आयोग निर्णय लेने के लिए स्वतंत्र होगा एवं आपकी उम्मीदवारी रद्द भी की जा सकती है।
7. कदाचार में लिप्त पाये जाने पर बिहार परीक्षा संचालन अधिनियम,1981 के अन्तर्गत कार्रवाई करने के अतिरिक्त परीक्षार्थी को बिहार लोक सेवा आयोग
की परीक्षाओं से वंचित किया जा सकता है।
8. उक्त परीक्षा में सभी अभ्यर्थियों का Biometric एवं Facial Recognition किया जाना है। अभ्यर्थी उक्त प्रक्रिया पूर्ण होने के पश्चात ही परीक्षा कक्ष से
बाहर निकलेंगे अन्यथा उनकी उम्मीदवारी रद्द करने पर आयोग का निर्णय अंतिम होगा। उक्त प्रक्रिया के सफलता पूर्वक क्रियान्वयन के लिए सभी
अभ्यर्थी परीक्षा प्रारम्भ होने के 50 मिनट पूर्व आवंटित स्थान ग्रहण कर लें।
9. उपस्थिति पत्रक में अभ्यर्थी सभी वांछित प्रविष्टियाँ करते हुए अपना हस्ताक्षर हिन्दी एवं अंग्रेजी में निर्धारित स्थान पर अंकित करेंगे।
10. अभ्यर्थी पहचान के लिए आधार कार्ड लाना सुनिश्चित करेंगे। आधार कार्ड के नहीं होने पर अपना फोटोयुक्त पहचान पत्र यथा EPIC, पैनकार्ड, ड्राइविंग
लाइसेंस, पासपोर्ट इत्यादि साथ रखेंगे जिसे परीक्षा के न्द्र पर पहचान के रूप में प्रस्तुत किया जा सके गा। आधार कार्ड प्रस्तुत नहीं करने की स्थिति में
उक्त I.D की एक स्वअभिप्रमाणित छायाप्रति एवं एक पासपोर्ट साईज फोटो साथ रखेंगे जिसे आवश्यकतानुसार मांगे जाने पर के न्द्राधीक्षक/वीक्षक को
उपलब्ध करायेंगे।
11. परीक्षा समाप्ति के उपरांत वीक्षकों द्वारा Used OMR Sheet (व्यवहृत उत्तर पत्रक) को LDPE Bag में सील कराने के पश्चात ही परीक्षा कक्ष छोड़ेंगे।
12. परीक्षा समाप्ति के पश्चात प्रश्न पुस्तिका (Question Booklet) अभ्यर्थी को अपने साथ ले जाने की अनुमति है।

You might also like