Download as docx, pdf, or txt
Download as docx, pdf, or txt
You are on page 1of 8

NEW OXFORD SCHOOL - CBSE

Affiliated to CBSE New Delhi, Affiliation No: 830703


Doddathimmasandra, Sarjapura(P), Anekal( T )–562 125
Periodic Test - 1 July 2024
Subject : HINDI
Name: _______________ Date:______
Class: VII Marks: 40
I. दिए गए अपठितगद्यांश पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर के लिए सही उत्तर
चुनकर लिखिए। 5

संसार मैं सबसे मूल्यवान वस्तु समय है क्योंकि दुनिया की अधिकांश वस्तुओं को घटाया बढ़ाया जा सकता है पर समय का एक क्षण भी बड़ा
पाना व्यक्ति के बस में नहीं है समय के बीच जाने पर व्यक्ति के पास पछतावे के अलावा कु छ नहीं हो होता विद्यार्थी के लिए तो समय का और भी
अधिक महत्व है विद्यार्थी जीवन का उद्देश्य है शिक्षा प्राप्त करना समय के उपयोग से ही शिक्षा प्राप्त की जा सकती है जो विद्यार्थी अपना बहुमूल्य
समय खेलकू द मौज मस्ती तथा आलस्य में खो देते हैं वह जीवन भर पछताते रहते हैं क्योंकि वह अच्छी शिक्षा प्राप्त करने से वंचित रह जाते हैं
और जीवन में उन्नति नहीं कर पाते हैं मनुष्य का कर्तव्य है कि जो क्षण बीत गए हैं उनकी चिंता करने के बजाय जो अब हमारे सामने है उसका
सदुपयोग करें।

1.समय को सबसे अमूल्य वस्तु क्यों कहा गया है ?

a) इसका एक क्षण भी घटाया बढ़ाया नहीं जा सकता।

b) समय व्यक्ति के वश में नहीं है।

c) समय ही व्यक्ति के जीवन को बदल सकता है।

d) मनुष्य उसे समय की गति को नहीं रोक सकता ।

2.विद्यार्थी जीवन का उद्देश्य है–

a) जीवन को सुखी बनाना।

b) गुरुओं का आदेश मानना ।

c) व्यक्ति के जीवन में समय का महत्व।

d) शिक्षा प्राप्त करना।

3) विद्यार्थी जीवन भर क्यों पछताते रहते हैं ?

a) क्योंकि वे आलसी होते हैं

b) जो अपना कीमती समय मौज मस्ती और अलसी में खो देते हैं

c) जो ज्ञान प्राप्त नहीं करते

d) जो विद्यार्थी माता-पिता और गुरुओं की आज्ञा का पालन नहीं करते


4) समय के संबंध में व्यक्ति का क्या कर्तव्य बताया गया है ?

a) परिश्रम करें

b) मन लगाकर पढ़ाई करें

c) बीते समय के बारे में पश्चाताप न करके वर्तमान समय का सदुपयोग करें

d) असफल होने परनिराश ना हो

5) उपर्युक्त गद्यांश का उपयुक्त शीर्षक सुझाइए

a) समय का सदुपयोग

b) समय और मनुष्य

c) विद्यार्थी और समय

d) अमूल्य समय

II.इन प्रश्नों के उत्तर लिखिए । Any 3

1. अयोध्या नगर कहां स्थित था ?

2. राजा दशरथ के कु ल गुरु कौन थे ?

3. खेलकू द में लक्ष्मण प्रयास किसके साथ रहते थे ?

4. राजकु मार राम का जन्म कब हुआ था ?

5. दशरथ कै सा राजा था ?
III.खालीस्थान भरिए । 5

1. अयोध्या नगर ______ तट पर था ।

2. राजा ______अयोध्या के राजाथे ।

3. राजा दशरथ के ______ रनिया थे ।

4. यज्ञशाला ______ नदी के किनारे बनाई गई ।

5.राजा दशरथ के ______ पुत्र थे।

IV.मिलान कीजिए । 6

1. राजा कु लगुरु

2.राम सिद्धाश्रम

3.शत्रुघ्न दशरथ

4. अयोध्या लक्ष्मण

5. वशिष्ठ सरयू नदी

6.विश्वामित्र भारत

(व्याकरण भाग)

V. लिंग बदलिए। कोई (3) 3

1. राजा 2. भाई 3.पुत्र 4.बेटा

VI. दिए गए शब्दों में सही स्थान पर अनुस्वार लगाकर पुनः लिखिए । 5
V. लिंग बदलिए। कोई (3) 3

1. राजा 2. भाई 3.पुत्र 4.बेटा

VI. दिए गए शब्दों में सही स्थान पर अनुस्वार लगाकर पुनः लिखिए । 5

1. मगल

2.गाधारी

3.कपन

4.वश

5.चपक

VII. दिए गए शब्दों में सही स्थान पर: लगाकर पुनः लिखिए । 5

1. पुन

2. स्वत

3. प्राय

4. कलश

5. अंतकाले

बहुविकल्पात्मक प्रश्न

(संज्ञा ) 4

1.संज्ञा किसेकहते हैं ?

a) विशेशताबताने वाले शब्दों को

b) किसी प्राणी, वस्तु, स्थान या भाव के नाम को


c) सार्थक शब्दों को

d) इनमें किसी को भी नहीं

2) संज्ञा के कितने भेद होते हैं?

a) दो

b) चार

c) पांच

d) तीन

3) व्यक्तिवाचक संज्ञा शब्द इनमें कौन से हैं ?

a) छात्र

b) बचपन

c) मिठास

d) हिमालय

4) झुंड, गुच्छा, कक्षा और दलशब्द संज्ञा के किसभेद को दर्शाता है?

a) समूह वाचक संज्ञा

b) द्रव्यवाचक संज्ञा

c) भाववाचक संज्ञा

d) जातिवाचक संज्ञा

5) समुदाय संज्ञा की विशेशता है –

a) किसी एक काबोध कराती है


b) किसी समुदाय या समूह काबोध कराती है

c) किसी विशेष जाति का बोध कराती है

d) किसी विशेष भावना का बोध कराती है

(सर्वनाम) 4

1) सर्वनाम के कितने भेद है ?

a) दो

b)चार

c) छः

d) आठ

2) क्या तुमने खाना खा लिया है? सर्वनाम काभेद बताइए

a) प्रश्नवाचक

b) अनिश्चयवाचक

c) निश्चयवाचक

d) पुरुषवाचक

3) सीता कु छपढलो।सर्वनाम का प्रकार बताइए।

a) निश्चयवाचक

b) अनिश्चयवाचक

c) संबंधवाचक

d) पुरुषवाचक
नेहा अपना काम स्वयं करती है।सर्वनाम का भेद बताइए।

पुरुषवाचक

संबंधवाचक

निश्चयवाचक

निजवाचक

You might also like