Download as docx, pdf, or txt
Download as docx, pdf, or txt
You are on page 1of 4

WOCKHARDT GLOBAL SCHOOL, SHENDRA

MID-TERM EXAMINATION OCT-2023


SUBJECT: HINDI
________________________________________________________________________
Day/Date: Tuesday, 10/10/23 Class/Div.: V- A
Max Marks: 50 Time allotted: 2 Hrs

सामान्य सूचना: -

1. इस प्रश्न पत्र के चार खंड हैं –क, ख, ग, घ


2. चार खण्डों के प्रश्नों के उत्तर लिखना अनिवार्य है|
3. इस प्रश्न –पत्र को पढ़ने के लिए 15 मिनट का समय दिया गया है |उस दौरान छात्र के वल प्रश्न –पत्र को
पढ़गे|

4. सभी प्रश्नों के उत्तर सुंदर लिखावट में लिखें|


5. कु ल पृष्ठ संख्या 5 हैं|

__________________________________________________________________________________
_________________खंड क(अपठित गद्य)

प्रश्न १. निम्नलिखित गद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़कर प्रश्नों के उत्तर लिखिए:- (5X1=5 mks)
मनुष्य का अपने कर्म पर अधिकार है। उसे कर्म के अनुसार फल मिलता है। अच्छे कर्म करने से भी अच्छा फल मिलता है। बुरे कर्मों का परिणाम बुरा ही होता है।

कार्य करना बीज बोने के समान है। जैसे बीज होते हैं, वैसे ही वृक्ष और फल भी होते हैं। एक कहावत है – ‘बबूल के पेड़ के आम कहाँ खाते हैं?’ इसलिए बड़े से

बड़े अपराधी की अंतत: बुरी मौत होती है।बेईमानी से पैसा कमाने वालों के बच्चे बेईमान और दुष्ट बन जाते हैं। उनकी बुराई का फल उन्हें ही मिलता है। हमारा

व्यक्तित्व हमारे कार्यों का प्रतिबिंब है। अगर हम कु छ पाने के लिए जीवन के लिए दौड़ते हैं, तो हमारा जीवन ही अस्त-व्यस्त हो जाता है।यदि विद्यार्थी परिश्रम के

मार्ग पर चलता है तो उसे सफलता और संतुष्टि का फल मिलता है। दूसरा छात्र नकल और छल का जीवन जीता है। उसे जीवन भर चोरों, ठगों और धोखेबाजों

के बीच रहना पड़ता है। दुष्टों के बीच रहना भी एक सजा है, एक अशांति है। इसलिए मनुष्य को अच्छे कर्म करने चाहिए। इससे मन से सच्चा सुख जाग्रत होता है,

सच्ची शांति की प्राप्ति होती है।

1. मनुष्य का किस पर अधिकार है?

क) कर्म पर ख) फल पर

ग) परिणाम पर घ) इनमें से किसी पर नहीं

2. कर्म को किसके समान माना गया है?

Std.V/FIinal Page 1 of 4
क) फल के समान ख) फू ल के समान

ग) पेड़ के समान घ) बीज बोने के समान

3. बेईमानी से धन कमाने वालों के साथ क्या होता है?

क) बच्चे बेईमान और दुश्चरित्र बनते हैं ख) बुरी मौत मरते हैं ग) बुरे काम का बुरा परिणाम

होता है घ) इनमें से कोई नहीं

4. परिश्रम की राह पर चलने वाला छात्र क्या करता है?

क) सफलता व संतुष्टि ख) खुशी का जीवन बिताता है

ग) परिणाम घ) अशांत जीवन बिताता है

5. नकल व प्रवचना का जीवन जीने वाले छात्र को क्या सहना पड़ता है?

क) कष्टों भरा जीवन जीना पड़ता है ख) अशांति भरा जीवन

ग) चोरों और ठगों के बीच रहना पड़ता है घ) उपरोक्त सभी

खंड ख (व्याकरण )
प्रश्न 2. अ] सही विकल्प का चयन कीजिए | (9X1=9mks)
1. कौन सा वाक्य सही है?
क) वे खाना खने लगे हैं | ख) मेरे घर कल पूजा है |
ग) कहाँ चल रही है यह फ़िल्म ? घ) मैं यह काम करने नहीं सकता |
2. मैं जानता हूँ | वह होशियार है | इन वाक्यों को जोड़ने वाला शब्द कौन- सा है?
क) कि ख) और
ग) या घ) जो

3. कौन –सा वाक्य भविष्यत कल का नहीं है?


क) मैं जाने ही वाला हूँ| ख) अभी क्या चल रहा है?
ग) वह तो आएगा ही| घ)आपको शाम को कहाँ जाना है|
4. निन्मलिखित वाक्यों में कौन सा शब्द क्रिया शब्द है?मैंने आशा को मीनार दिखाई |
क) मैंने ख) दिखाई

ग) मीनार घ) आशा

5. हमें अपने देश पर गर्व है|-रेखांकित शब्दों का उपयुक्त समानार्थी शब्द चुनकर लिखिए |
क) नाज ख) चिंता
ग) घमंड घ) पर्व
Std.V/FIinal Page 2 of 4
6. कौन –से दो शब्द विलोम हैं ?
क) शत्रु –वैरी ख) अज्ञानी मूर्ख
ग) हानि लाभ घ) निंदा प्रेम
7. निम्नलिखित में से अर्धविरामचिन्ह का चिन्ह कौन –सा है?

क) : ख) :-

ग) ; घ) -

8. गीता नृत्य सीख रही है|

क) गीता ख) नृत्य

ग) सीख रही है घ) क्रिया शब्द नहीं है

9. मैं कल गाँव गया था| वाक्य में काल का प्रकार पहचानिए |

क)भूतकाल ख) इनमें से कोई काल नही

ग)भविष्यकाल घ) वर्तमानकाल

आ] नीचे दिए गए अनेक शब्दों के लिए सही एक शब्द चुनकर उसे खाली जगह में लिखिए |
[नाटककार, नि:संतान,स्मरणीय,जलचर,वार्षिक,नश्वर] (6X1=6 mks)
1. जो नष्ट होने वाला हो
2. जल में विचरण करने वाला-

3. जो नाटक लिखता है-

4. जो याद करने योग्य हो

5 जिसकी संतान न हो

6 वर्ष में एक बार होने वाला

इ] निम्नलिखित मुहावरों के अर्थ लिखते हुए वाक्य प्रयोग कीजिए| (2X2=4mks)


1. कान भरना 2. लाल पीला होना

खंड ग(पाठ्यपुस्तक पर आधारित)

प्रश्न 3 अ] नीचे लिखे प्रश्न के उत्तर एक वाक्य में लिखिए | (5×1=5mks)


1. सिंधु ने गंभीरतापूर्वक बैडमिंटन खेलना कब शुरू किया?
2. मेरे-तेर का क्या अर्थ है?
3.गिरगिट का शरीर कै सा है?

Std.V/FIinal Page 3 of 4
4.कौआ बनकर गिरगिट ने क्या किया ?
5.लंदन ओलंपिक के किस स्वर्ण पदक विजेता को सिंधु ने हराया ?
आ] नीचे लिखे कोई तीन प्रश्नों के उत्तर विस्तार से में लिखिए | (3X3=9mks)
1.गिरगिट उदास क्यों रहता था ?
2 बुद्ध और गुरुनानक ने क्या संदेश दिया ?
3. पत्ती खाने के बाद गिरगिट ने क्या महसूस किया ?
4. कौन –सा करी सिंधु की सच्ची लगन को दर्शाता है ?
इ] वर्तनी शुद्ध करके लिखिए- (4X1/2=2mks)
1. दशार्ता =
2. समानित =
3. महीला =
4. प्रशीक्षण =
खंड घ(लेखन)
प्रश्न ४. एक मित्र को उसकी सफलता पर बधाई देने के लिए पत्र लिखिए| (1X5=5 mks)
अथवा
मित्र को बहन की शादी में बुलाने के लिए निमंत्रण पत्र लिखिए|

प्रश्न ५. चित्र देखकर शब्दों की सहायता से कहानी पूरी कीजिए | (1X5=5 mks)
(जंगल, चाव, स्वाद, दिन, भूखा, परोस, दावत, सबक, खीर, पछतावा)
एक --------में चालाक लोमड़ी रहती थी| उसकी मित्रता एक सारस से थी| एक दिन लोमड़ी ने सारस को अपने घर दावत पर बुलाया|अगले ----------
सारस लोमड़ी के घर पहुँची गया | लोमड़ी ने सारस के लिए स्वादिष्ट खीर को थाली में -----------कर दिया |लेकिन सारस की चोंच लंबी होने के कारण वह
खीर का ----------नहीं ले सका |बेचारा भूखा ही रहा|सारस ने लोमड़ी को --------सीखने की सोची
एक दिन सारस ने भी लोमड़ी को अपने घर -----------------पर बुलाया | उसने लोमड़ी के लिए स्वादिष्ट ----------------को एक सुराही
में परोसा दिया | लेकिन उसकी जीभ खीर तक नहीं पहुँची | सारस बड़े ---------से खीर खा रहा था | बेचारी लोमड़ी को ----------------------रहना
पड़ा | लोमड़ी को अपनी गलती पर--------------हुआ|

--------------------------------------- END OF PAPER ---------------------------------------

Std.V/FIinal Page 4 of 4

You might also like