Download as docx, pdf, or txt
Download as docx, pdf, or txt
You are on page 1of 1

उद्देश्य विवरण लिखने हेतु मार्गदर्शन

परिचय

मेरा नाम राहुल s/o श्री सहादुर ग्राम फत्तेपुर पोस्ट अहिरौला जनपद आजमगढ़ उत्तर प्रदेश का निवासी हूं मेरी
शैक्षणिक पृष्ठभूमि में हाई स्कू ल, इंटरमीडिएट व स्नातक की डिग्री कॉलेज में कु छ समय का समय शामिल है और
आगे भूगोल और संस्कृ ति से प्रारास्नातक की डिग्री भी प्राप्त किया इस प्रकार उच्चशिक्षा के तीनों सत्र पूरे किए
और अब इस दौरान अपनी जीवन शैली और माता-पिता की आवश्यकताओं हेतु व परिवार की सुख सुविधा के लिए

मैंने एक साइबर कै फे ऑनलाइन फॉर्म की दुकान पर कार्यरत हूँ ।

शैक्षणिक और व्यावसायिक पृष्ठभूमि- मैंने अपनी हाई स्कू ल व इंटरमीडिएट श्री विश्वनाथ इंटर कॉलेज
कलान सुल्तानपुर व वी. ए. (62.27 प्रतिशत) अंकों के साथ श्री विश्वनाथ पीजी कॉलेज कलां सुलतानपुर संबंध डॉक्टर
राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय फै जाबाद अयोध्या तथा प्रास्नातक संस्कृ त एवं भूगोल , से नवयुग पी. जी.

कॉलेज कलान सुलतानपुर से प्राप्त किया । इसी दौरान एम. ए.भूगोल द्वितीय वर्ष फाइनल ईयर 2023 में उत्तर
प्रदेश निशुल्क टैबलेट स्मार्टफोन योजना के तहत एक टैबलेट प्राप्त हुआ तथा अपनी इस शैक्षिक पृष्ठभूमि के द्वारा
जिम्मेदारी उपलब्धियां और अपने प्रासंगिक कार्य अनुभव का कौशल प्राप्त हुआ जो हमारे इस जन कल्याण व लोक

कल्याण के लिए एक विशिष्ट कार्य सिद्ध होगा।

प्रेरणा- इस मुख्यमंत्री शहरी फे लोशिप कार्यक्रम स्किल तकनीक के साथ मेरे लिए एक बेस्ट अवसर है जो कि यह

मेरे आगामी जीवन के सिविल सेवा बनने का लक्ष्य में सहायक होगी ।

करियर लक्ष्य- इस मुख्यमंत्री नगरी आकांक्षा योजना के फे लोशिप के तहत मेरे जीवन में मेरे करियर का बहुत

बड़ा योगदान रहेगा इसके जरिए में अपने राज्य के लिए योगदान देने का अवसर भी मिलेगा और इस फे लोशिप के

जरिए में ब्लॉक स्तरीय, नगरी व्यवस्था के कार्यों का बेहतर तरीके से निर्वहन कर सकता हूं ।

व्यक्तिगत गुण और मूल्य- व्यक्तिगत गुड में मानव को सर्वप्रथम जिज्ञासु मौलिक रचनात्मक और नए
विचारों के लिए खुला होना चाहिए और समय का प्रबंध उपलब्धोंमुखी और होना चाहिए मूल शब्द अपने आप

मूलवान है क्योंकि मूल्य श्रेष्ठ विचार के रूप में होते हैं । व्यवहार में अत्यधिक अच्छाइयां ही मूल्य को प्रदर्शित
करती हैं वस्तुत मूल्य एक मानक है यही मानक व्यक्ति के अच्छे कर्म के लिए प्रेरित करता है । व्यक्ति के गुण

और मूल एक मानव विश्वास है इसके आधार पर मनुष्य वरीयता प्रदान करते हुए कार्य करता है ।

निष्कर्ष- हमारा मुख्य उपदेश लोगों की जन भागीदारी को बढ़ावा देना और नई योजनाएं नीतियों के प्रति लोगों

को जागरूक बनाना है ।

You might also like