Download as docx, pdf, or txt
Download as docx, pdf, or txt
You are on page 1of 2

कार्यपत्रिका (2024-25)

कार्यपत्रिका (2024-25)

प्रश्न 1. समास पहचान कर उचित विकल्प का चुनाव कीजिए- (बहुविकल्पीय-प्रश्न)


1.समास का शाब्दिक अर्थ क्या होता है
(A) संक्षेप B) विस्तार C) विग्रह D) विच्छेद
2. इन में से कौन सा अव्ययीभाव पद है
(A) गृहागत B) आचारकु शल C) प्रतिदिन D) कु मारी
3.देवासुर में कौन सा समास है
(A) बहूव्रीहि B) कर्मधारय C) तत्पुरुष D) द्वंद्व
4.वनगमन में कौन सा समास है
(A) बहूव्रीहि B) द्विगु C) तत्पुरुष D) कर्मधारय
5.पंचतंत्र में कौन सा समास है
(A) कर्मधारय B) बहूव्रीहि C) द्विगु D) द्वंद्व

2.निर्देशानुसार समास पर आधारित बहुविकल्पीय प्रश्नों में से निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए:
1) ‘महावीर' शब्द कौन से समास का उदाहरण है।
i) द्विगु समास ii) कर्मधारय समास
iii)तत्पुरुष समास iv) अव्ययीभाव समास
2) ‘चंद्रखिलौना' समस्त पद का विग्रह होगा-
I) चंद्र का खिलौना ii) चंद्र और खिलौना
iii)चंद्र रूपी खिलौना iv) चंद्र के लिए खिलौना
3) ‘सत्याग्रह' शब्द के लिए सही समास विग्रह और समास का चयन कीजिए-
i)सत्य और ग्रह -द्वंदव समास ii)सत्य का आग्रह -तत्पुरुष समास
iii) सत्य आग्रह-अव्ययीभाव समास iv)सत्य के लिए आग्रह- तत्पुरुष समास
4) ‘चतुर्मुख' का समास विग्रह भेद होगा-
i) चतुर है जो-बहुव्रीहि समास
ii) चार मुख -तत्पुरुष समास
iii) चार है मुख जिसके अर्थात ब्रह्मा-बहुव्रीहि समास
iv) चतुराई झलकती है जिसके मुख से अर्थात व्यक्ति विशेष -बहुव्रीहि समास
5) ‘यथासमय' शब्द कौन से समास का उदाहरण है।
i)कर्मधारय समास ii)द्विगु समास
iii) अव्ययीभाव समास iv)तत्पुरुष समास
6)'कमलनयन’समस्त पद कौन से समास का उदाहरण है?
i)अव्ययीभाव समास ii)तत्पुरुष समास
iii)द्विगु समास iv)कर्मधारय समास
7) ‘रसोईघर' समस्त पद का विग्रह होगा-
i) रसोई जैसा घर ii) घर में रसोई
iii) रसोई के लिए घर iv) रसोई और घर
8)‘आरामकु र्सी' समस्त पद का विग्रह होगा-
I)आराम के लिए कु र्सी ii) कु र्सी जो आराम दे
iii)आराम बिना कु र्सी iv) कु र्सी पर आराम मिले
9) ‘चरणकमल' समस्त पद का विग्रह होगा-
i)चरणरूपी कमल ii)कमल और चरण
iii)कमल रूपी चरण iv)चरण और कमल
10) ‘आज्ञानुसार’ समस्त पद कौन से समास का उदाहरण है?
i)कर्मधारय समास ii)अव्ययीभाव समास
iii)द्विगु समास iv)तत्पुरुष समास
प्रश्न 3.दिए गए विग्रह पदों का सामासिक पद होगा-

1. जिसकी मिसाल न हो _____________________________________________________________

2. अर्थ के अनुसार _____________________________________________________________

3. बिना शक के _____________________________________________________________

4. बिना खर्च के _____________________________________________________________

5. बिना डर के _____________________________________________________________

6. गगन को चूमने वाला _____________________________________________________________

7. घर को आने वाला _____________________________________________________________

8. गुणों से युक्त _____________________________________________________________

9. मुँह से माँगा _____________________________________________________________

10. हैदर द्वारा आबाद _____________________________________________________________

प्रश्न 4.निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए।

1. कौन सा समास अन्य पद प्रधान होता है? _____________________________________

2. किस समास का पहला पद संख्यावाची विशेषण होता है? _____________________________________

3. किस समास के दोनों पद प्रधान होते हैं? _____________________________________

4. जिस समास का पूर्व पद गौण तथा उत्तर प्रधान होता है वह ____________________________________

5. वह कौन सा समास है जिसका पहला पद विशेषण तथा दूसरा पद विशेष्य अथवा एक पद उपमान एवं दूसरा पद उपमेय होता है।

____________________________________

You might also like