Download as pdf or txt
Download as pdf or txt
You are on page 1of 1

प्रोविजनल ई-प्रवेश पत्र

वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय, कोटा Form No. : 76125456

Pre D.El.Ed.-2024 Gender : FEMALE

ई-प्रवेश पत्र (प्रोविजनल अनुमति, पात्रता की शर्तों के अधीन) Roll No. : 17617542

परीक्षार्थियों को परीक्षा के न्द्र में परीक्षा समय से 30 मिनट पूर्व तक ही प्रवेश की अनुमति है |
कोर्स एवं मीडियम: D.El.Ed.-General (Hindi Medium)

परीक्षार्थी का नाम : HARSHITA KHATIK

पिता का नाम : RAJENDRA KHATIK

श्रेणी एवं क्षैतिज श्रेणी : GENERAL

जन्म तिथि: 24-11-2005

पता : Viilage-Palana Kalan MAvli PALANA KALAN 313204

परीक्षा कार्यक्रम एवं कें द्र का विवरण

परीक्षा की तिथि व समय परीक्षा के न्द्र का जिला परीक्षा के न्द्र का नाम एवं स्थान
30 June, 2024 (Sunday) UDAIPUR 761040 - ARAVALI INST. OF TECHN
12:30 PM to 03:30 PM OPP. UMARADA RAILWAY STATION, UMARDA

परीक्षार्थियों के लिए मुख्य अनुदेशः-


1. परीक्षा कें द्र (मुख्य द्वार) में प्रवेश की अनुमति प्रातः 11:00 बजे से 12:00 बजे तक रहेगी|
2. परीक्षा कें द्र पर प्रवेश के नियत समय से पूर्व आवश्यक रूप से उपस्थित हो जाए ताकि तलाशी एवं पहचान कार्य समय पर पूर्ण हो सके | समय लगने के कारण तलाशी में देरी होने पर
परीक्षा में शामिल होने से वंचित हो सकते है, इसके लिए परीक्षार्थी स्वयं उत्तरदायी होंगे|
3. परीक्षा के दिन परीक्षा कें द्र पर निम्न सामग्री लानी है :- (क) प्रवेश पत्र (ख) नीले/काले रंग की स्याही का पारदर्शी बॉलपेन (ग) एक नवीन रंगीन पासपोर्ट फोटो (घ) वैध फोटो पहचान पत्र
(मतदाता पहचान कार्ड, आधार कार्ड, ड्राईविंग लाईसेंस, पासपोर्ट , पैन कार्ड), फोटो पहचान पत्र की छाया प्रति मान्य नहीं है | फोटो पहचान पत्र के आधार पर पहचान सुनिश्चित हो जाने, गहन
तलाशी के उपरान्त ही परीक्षार्थी को कें द्र में प्रवेश दिया जाएगा|
4. परीक्षा कें द्र के परिसर में किसी प्रकार का मोबाईल फोन, ब्ल्यूटूथ, किसी भी प्रकार की घड़ी, के लकु लेटर, लॉग टेबल, संचार के कोइ भी उपकरण, किसी भी प्रकार का अस्त्र-शस्त्र,
व्हाईटनर, स्लाईड रूल, ज्योमेट्री बॉक्स, कोइ भी पाठ्य सामग्री, नोट इत्यादि एवं किसी भी अनुचित साधन को लाने की अनुमति नहीं है|
5. कें द्र पर मोबाइल फ़ोन अथवा अन्य कोई गेजेट सुरक्षित रखवाने का दायित्व के न्द्राधीक्षकों का नही होगा | अतः कें द्र पर परीक्षार्थी उपर्युक्त सामग्री को परीक्षा कें द्र पर नहीं लाए|
6. परीक्षार्थियों के सम्बन्ध में विभिन्न सोशल मीडिया पर किये जा रहे भ्रामक प्रचार-प्रसार पर विश्वास नहीं करें | परीक्षार्थी द्वारा किन्ही अनुचित साधनों का उपयोग एवं अनियमित गतिविधियों
में संलिप्तता पायी जाती है तो उनके विरुद्ध राज्य सरकार के द्वारा राज. सार्वजनिक परीक्षा (भर्ती के अनुचित साधनों की रोकथाम के ) अधिनियम, 2022 (संख्यांक 6) के नियमों के अनुसार
दंडात्मक कानूनी कार्यवाही की जायेगी | परीक्षार्थी के लिए विस्तृत अनुदेश www.predeledraj2024.in पर उपलब्ध है जिसका अवलोकन कर पालना अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करें |
7. नेत्रहीन परीक्षार्थी को परीक्षा से कम से कम दो दिन पूर्व सम्बंधित कें द्र पर पंहुच कर के न्द्राधीक्षक को लिखित सुचना देना अनिवार्य है |
8. परीक्षा समाप्ति के उपरान्त ही परीक्षार्थी प्रयुक्त प्रश्न पत्र बुकलेट एवं ओएमआर की कार्बन कॉपी अपने साथ ले जा सकें गे|
9. परीक्षार्थी के लिए आवश्यक नोट :-
I. डी. एल. एड. सामान्य पाठ्यक्रम के अभ्यर्थी हिंदी भाषा के ही प्रश्न पत्र हल करेंगे |
II. डी. एल. एड. संस्कृ त पाठ्यक्रम के अभ्यर्थी संस्कृ त भाषा के ही प्रश्न पत्र हल करेंगे |
III. डी. एल. एड. दोनों पाठयक्रमों (सामान्य व संस्कृ त) के अभ्यर्थी संस्कृ त भाषा के ही प्रश्न पत्र हल करेंगे |
IV. भाग द में आवेदक द्वारा आवेदन पत्र में चुने गए पाठ्यक्रम अनुसार ही भाषा (हिंदी/संस्कृ त) के प्रश्नों का ही उत्तर दिया जाना है अन्यथा भाग द का मूल्यांकन नहीं किया जाएगा |

समन्वयक (Pre D.El.Ed.-2024)

You might also like