Download as docx, pdf, or txt
Download as docx, pdf, or txt
You are on page 1of 39

1.

दुख का अधिकार

प्रश्न 1 – किसकी मृत्यु के पश्चात् बुढ़िया के परिवार का पालन-पोषण


करने वाला कोई नहीं था ?

(A) लेखक की

(B) पड़ोसी की

(C) भगवाना की

(D) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न 2 – बाज़ार में लोग बुढ़िया को किस दृष्टि से देख रहे थे ?

(A) प्रेम की

(B) घृणा की

(C) नफ़रत की

(D) ईर्ष्या की

प्रश्न 3 – साँप के काटने पर बुढ़िया किसको बुला लाई ?

(A) डॉक्टर को

(B) पड़ोसी को

(C) ओझा को
(D) गाँव वालों को

प्रश्न 4 – किसके दुःख को देखकर लेखक को संभ्रांत महिला की याद


आई ?

(A) बुढ़िया को

(B) पड़ोसी को

(C) दुकानवालों को

(D) इनमे से कोई नहीं

प्रश्न 5 – लेखक के अनुसार किसे दुःख मनाने का अधिकार नहीं है ?

(A) बुढ़िया को

(B) पड़ोसी को

(C) गरीबों को

(D) बच्चों को

प्रश्न 6 – बुढ़िया बाजार में क्या बेचने गई थी ?

(A) तरबूज़

(B) ख़रबूज़े

(C) सब्ज़ी
(D) खिलौने

प्रश्न 7 – बुढ़िया का हाल पूछने में लेखक को किस के कारण परेशानी


थी?

(A) पोशाक के

(B) पड़ोसी के

(C) दुकानदार के

(D) बच्चों के

प्रश्न 8 – लेखक के अनुसार बुढ़िया को कोई क्यों उधार नहीं देता ?

(A) वह गरीब थी

(B) उसका पति नहीं था

(C) उसके बेटे की मृत्यु हो गई थी

(D) इनमे से कोई नहीं

प्रश्न 9 – लोगों के अनुसार बुढ़िया को कितने दिन सूतक करना चाहिए


था ?

(A) दस

(B) बारह
(C) तेईस

(D) तेरह

प्रश्न 10 – साँप के काटने के कारण लड़के का शरीर कै सा हो गया था?

(A) ठं डा

(B) काला

(C) सफ़े द

(D) कड़ा

2) एवरेस्ट मेरी शिखर यात्रा

प्रश्न 1 – एवरेस्ट पर चढ़ाई करने वाला दल दिल्ली से हवाई जहाज़ से


काठमांडू कब चल पड़ा था?

(A) 7 मार्च को

(B) 5 मार्च को

(C) 10 मार्च को

(D) 8 मार्च को

प्रश्न 2 – बचेंद्री पाल ने सर्वप्रथम एवरेस्ट को कहाँ से देखा था?

(A) हवाई जहाज़ से


(B) बेस कै म्प से

(C) एवरेस्ट के तल से

(D) नमचे बाज़ार

प्रश्न 3 – शिखर पर जानेवाले प्रत्येक व्यक्ति को कहाँ से आने वाले


तूफानों को झेलना पड़ता है?

(A) पूर्वी-दक्षिणी पहाड़ी से

(B) दक्षिण-पूर्वी पहाड़ी से

(C) उत्तर-पूर्वी पहाड़ी से

(D) दक्षिणी-पश्विमी पहाड़ी से

प्रश्न 4 – 26 मार्च को पैरिच पहुँचते ही लेखिका को कौन सा दुःख भरा


समाचार मिला।

(A) बर्फ से रास्ता बंद होने का

(B) अभियान स्थगित होने का

(C) शेरपा कु ली के घायल होने का

(D) एक शेरपा कु ली की मृत्यु का


प्रश्न 5 – कर्नल खुल्लर ने सभी सदस्यों को सहज भाव से क्या स्वीकार
करने को कहा?

(A) कठिन चढाई

(B) मृत्यु

(C) परेशानियाँ

(D) इनमें से कु छ नहीं

प्रश्न 6 – कैं प-एक कितनी ऊँ चाई पर था?

(A) 600 मी.

(B) 5000 मी.

(C) 6000 मी.

(D) 8000 मी.

ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

प्रश्न 7 – रसोई सहायक की मृत्यु किस कारण हो गई थी?

(A) हिमपात के कारण

(B) जलवायु के सही न होने के कारण


(C) हिमखंडों के खिसकने के कारण

(D) बिमारी के कारण

प्रश्न 8 – लेखिका के अनुसार अचानक हमेशा ही खतरनाक स्थिति कै से


बन जाया करती थी?

(A) बड़ी-बड़ी बर्फ की चट्टानों के अचानक से गिरने से

(B) अत्यधिक बर्फ गिरने से

(C) बर्फ के गलेशियर बनने के कारण

(D) बीमार पड़ने के कारण

प्रश्न 9 – कौन सा दिन हिमपात से कैं प-एक तक सामान ढोकर चढ़ाई


का अभ्यास करने के लिए पहले से ही निश्चित था?

(A) पहला

(B) दूसरा

(C) तीसरा

(D) पाँचवा

प्रश्न 10 – कैं प-एक पर पँहुचने वाली दो महिलाएँ कौन थीं?


(A) डॉ मीनू मेहता तथा बचेंद्री पाल

(B) रीता गोंबू तथा बचेंद्री पाल

(C) डॉ मीनू मेहता तथा रीता गोंबू

(D) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न 11 – 29 अप्रैल को कैं प-चार कितनी ऊँ चाई पर लगाया गया।

(A) 6900 मीटर

(B) 8900 मीटर

(C) 7900 मीटर

(D) 5900 मीटर

प्रश्न 12 – बचेंद्री पाल और उनके साथियों के तंबू का रास्ता साफ़ करने


में कौन सफ़ल हो गए थे?

(A) लोपसांग

(B) तशारिंग

(C) एन.डी. शेरपा

(D) लोपसांग व् तशारिंग


प्रश्न 13 – बचेंद्री पाल को और आगे जाने से रोकने की कोशिश किसने
की?

(A) की

(B) जय

(C) मीनू

(D) शेरपा

प्रश्न 14 – ‘पृथ्वी पर बहुत अधिक कठोर’ जगह के नाम से क्या प्रसिद्ध


है?

(A) ईस्ट कोल

(B) वेस्ट कोल

(C) नार्थ कोल

(D) साउथ कोल

प्रश्न 15 – बिना ऑक्सीजन के कौन चढ़ाई करने वाला था?

(A) की

(B) जय

(C) अंगदोरजी
(D) बचेंद्री

प्रश्न 16 – बर्फ काटने के लिए किसका इस्तेमाल करना पड़ा?

(A) फावडे़ का

(B स्विस छु री का

(C) नुकीली छड़ी का

(D) इनमें से किसी का नहीं

प्रश्न 17 – कितने समय में वे सभी शिखर कैं प पर पहुँच गए?

(A) पाँच घंटे

(B) दो घंटे

(C) सात घंटे

(D) तीन घंटे

प्रश्न 18 – ऊँ चाइयों के लिए सामान्यतः आवश्यक ऑक्सीजन की दर


कितनी होती है?

(A) दो लीटर

(B) पाँच लीटर

(C) तीन लीटर


(D) चार लीटर

प्रश्न 19 – लेखिका एवरेस्ट की चोटी पर कब खड़ी थी?

(A) 23 मई 1984 के दिन दोपहर के एक बजकर सात मिनट पर

(B) 22 मई 1984 के दिन दोपहर के एक बजकर सात मिनट पर

(C) 29 मई 1984 के दिन दोपहर के एक बजकर सात मिनट पर

(D) 21 मई 1984 के दिन दोपहर के एक बजकर सात मिनट पर

प्रश्न 20 – लेखिका एवरेस्ट पर चढ़ाई करने वाली कौन सी महिला


बनी?

(A) दूसरी

(B) पाँचवी

(C) पहली

(D) तीसरी

3) तुम कब जाओगे -अतिथी


प्रश्न 1 – लेखक किससे परेशान है?

(A) अपनी पत्नी से

(B) अतिथि से

(C) महँगाई से

(D) गर्मी से

प्रश्न 2 – लेखक के घर में अतिथि को कितने दिन हो गए थे?

(A) दो

(B) चार

(C) पाँच

(D) तीन

प्रश्न 3 – लेखक अतिथि से क्या चाहता है?

(A) वह लेखक के ही घर में रहे

(B) एक-दो दिन और रुके

(C) वह जल्दी चला जाए

(D) इनमें से कोई नहीं


प्रश्न 4 – लेखक कितने दिनों से अतिथि को कलैंडर दिखाकर तारीखें
बदल रहा है?

(A) दो

(B) चार

(C) तीन

(D) एक

प्रश्न 5 – लेखक को अतिथि से क्या उम्मीद थी?

(A) वह कु छ काम करेगा

(B) वह लेखक की मदद करेगा

(C) वह अगले ही दिन चला जाएगा

(D) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न 6 – लॉण्ड्री में कपड़े देने की बात सुनकर लेखक की पत्नी को क्या
लगा?

(A) अब अतिथि चला जाएगा

(B) खर्च बढ़ेगा

(C) समय लगेगा


(D) अतिथि और कु छ दिन ठहरेगा

प्रश्न 7 – लेखक की पत्नी अतिथि के सत्कार से दुखी होकर क्या बनाने


को कहती है?

(A) खिचड़ी

(B) पुलाव

(C) आलू

(D) खीर

प्रश्न 8 – लेखक की सहनशक्ति किस दिन ज़वाब देने वाली थी?

(A) दूसरे

(B) पाँचवे

(C) तीसरे

(D) चौथे

प्रश्न 9 – लेखक के अनुसार अतिथि के समय पर लौट जाने पर अतिथि


का क्या सुरक्षित रहता है?

(A) सामान

(B) इज़्जत
(C) देवत्व

(D) मान

प्रश्न 10 – लेखक अंत में दुखी हो कर अतिथि से क्या कहता है?

(A) और कितना परेशान करोगे

(B) कब तक ठहरोगे

(C) कितनी बात करोगे

(D) उफ, तुम कब जाओगे, अतिथि?

4) शुक्रतारे के समान

प्रश्न 1 – आकाश के तारों में सबसे अनोखा तारा किसे कहा गया है?

A) मंगल

(B) शुक्र

(C) चन्द्रमा

(D) ध्रुव

प्रश्न 2 – शुक्र तारे को किस का साथी माना गया है?

(A) मंगल
(B) सूर्य

(C) चन्द्रमा

(D) सांय काल का

प्रश्न 3 – शुक्र तारे की तरह चमकदार किसे कहा गया है?

(A) महादेव को

(B) गांधीजी को

(C) लेखक को

(D) इनमें से किसी को नहीं

प्रश्न 4 – मित्रों के बीच मज़ाक में अपने को गांधीजी का कु ली कहने में


और कभी-कभी अपना परिचय उनके खाना पकाने वाले, मशक से पानी
ढोने वाले व्यक्ति अथवा गधे के रूप में देने में भी वे गौरव का अनुभव
किया करते थे।

(A) कु ली

(B) खाना पकाने वाला


(C) मशक से पानी ढोने वाला व्यक्ति

(D) उपरोक्त सभी

प्रश्न 5 – गांधीजी अपने लेख कहाँ लिखा करते थे?

(A) दा हिन्दू

(B) ट्रिब्यून

(C) बाम्बे क्रानिकल

(D) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न 6 – ‘क्रानिकल’ के निडर अंग्रेज़ संपादक हार्नीमैन को सरकार ने


देश-निकाले की सज़ा देकर इंग्लैंड क्यों भेज दिया?

(A) क्योंकि वे सुस्त थे

(B) अपना काम निष्ठा से नहीं करते थे

(C) निडरता से अपना कर्तव्य निभाते थे

(D) गद्दारी करते हुए पकड़े गए थे

प्रश्न 7 – गांधीजी की प्रतिदिन की गतिविधियों पर कौन नज़र बनाए


रखते थे?

(A) महादेव
(B) शंकर लाल बैंकर

(C) लेखक

(D) उम्मर सोबानी

प्रश्न 8 – महादेव के घनिष्ट मित्र कौन थे?

(A) लेखक

(B) गांधीजी

(C) सम्पादक

(D) नरहरि भाई

प्रश्न 9 – नरहरि भाई और महादेव ने साथ-साथ किसकी पढ़ाई की थी?

(A) सम्पादकीय

(B) वकालत

(C) स्नाकोत्तर

(D) हिंदी-अनुवाद

प्रश्न 10 – महादेव का किस चीज़ में कोई मुकाबला नहीं कर सकता


था?

(A) बोलने में


(B) काम करने में

(C) लिखावट में

(D) चलने में

5) रैदास के पद

प्रश्न 1 – यदि भगवान् चंदन है तो भक्त क्या है?

(A) पानी

(B) मोर

(C) चकोर

(D) बत्ती

प्रश्न 2 – यदि भगवान् बादल है तो भक्त क्या है?

(A) पानी

(B) मोर

(C) चकोर

(D) बत्ती

प्रश्न 3 – यदि भगवान् चाँद है तो भक्त क्या है?


(A) पानी

(B) मोर

(C) चकोर

(D) बत्ती

प्रश्न 4 – यदि भगवान् दीपक है तो भक्त क्या है?

(A) पानी

(B) मोर

(C) चकोर

(D) बत्ती

प्रश्न 5 – यदि भगवान् मोती है तो भक्त क्या है?

(A) पानी

(B) मोर

(C) धागा

(D) बत्ती

प्रश्न 6 – यदि भगवान् स्वामी है तो भक्त क्या है?

(A) दास
(B) मोर

(C) चकोर

(D) बत्ती

प्रश्न 7 – भगवान् के माथे पर क्या शोभा दे रहा है?

(A) पानी

(B) मुकु ट

(C) पंख

(D) बत्ती

प्रश्न 8 – भगवान् किसका कल्याण बिना भेदभाव के करते है?

(A) अमीरों का

(B) मोर भक्तों का

(C) अछू त मनुष्यों का

(D) इनमें से किसी का नहीं

प्रश्न 9 – कवि किसे अपना सबकु छ मानते है?

(A) भगवान् को

(B) संतों को
(C) अछू त मनुष्यों को

(D) भक्तों को

प्रश्न 10 – दूसरे पद में कवि ने किसका गुणगान किया है?

(A) भगवान्

(B) संतों

(C) अछू त

(D) भक्तों

6) रहीम के दोहे

प्रश्न 1 – दूध के फटने पर उसका क्या नहीं बनता?

(A) लस्सी

(B) घी

(C) मक्खन

(D) खीर

प्रश्न 2 – बात के बिगड़ने पर क्या होता है?

(A) बात फिर नहीं बनती


(B) बात फिर बन जाती है

(C) बात टाल दी जाती है

(D) बात दोहराई जाती है

प्रश्न 3 – बड़ी चीज को देखकर किसी छोटी चीज की उपेक्षा नहीं करनी
चाहिए, इसका क्या अर्थ है?

(A) बड़ी चीज़ काम की होती है

(B) छोटी चीज़ काम की होती है

(C) हर चीज़ का अपना महत्त्व है

(D) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न 4 – सूई की जगह क्या काम नहीं आता?

(A) तार

(B) धागे

(C) डोरी

(D) तलवार

प्रश्न 5 – तलवार की जगह क्या काम नहीं आता?

(A) तार
(B) धागे

(C) सूई

(D) सूत

प्रश्न 6 – रहीम ने पानी के कितने अर्थ लिए है?

(A) दो

(B) चार

(C) पाँच

(D) तीन

प्रश्न 7 – मनुष्यों के लिए पानी का क्या अर्थ है?

(A) विनम्रता

(B) चमक

(C) जल

(D) जीवन

प्रश्न 8 – मोती के लिए पानी का क्या अर्थ है?

(A) विनम्रता

(B) चमक
(C) जल

(D) जीवन

प्रश्न 9 – चून के लिए पानी का क्या अर्थ है?

(A) विनम्रता

(B) चमक

(C) जल

(D) जीवन

प्रश्न 10 – किसके बिना जीवन असंभव है?

(A) विनम्रता

(B) चमक

(C) जल

(D) जीवन
7) गीत- अगीत

प्रश्न 1 – कविता के प्रथम भाग में किसका वर्णन किया गया है?

(A) प्रकृ ति की सुंदरता का

(B) शुक-शुकी के प्रेम का

(C) प्रेमी-प्रेमिका के प्रेम का

(D) कवि की भावनाओं का

प्रश्न 2 – कविता के दूसरे भाग में किसका वर्णन किया गया है?

(A) प्रकृ ति की सुंदरता का

(B) शुक-शुकी के प्रेम का

(C) प्रेमी-प्रेमिका के प्रेम का

(D) कवि की भावनाओं का

प्रश्न 3 – कविता के तीसरे भाग में किसका वर्णन किया गया है?

(A) प्रकृ ति की सुंदरता का

(B) शुक-शुकी के प्रेम का

(C) प्रेमी-प्रेमिका के प्रेम का


(D) कवि की भावनाओं का

प्रश्न 4 – नदी अपना दुःख कम करने के लिए किससे कहती हुई बहती
जा रही है?

(A) किनारों से

(B) शुक-शुकी से

(C) प्रेमी-प्रेमिका से

(D) कवि से

प्रश्न 5 – किनारे नदी की बातों को कौन सुन रहा था?

(A) शुक-शुकी

(B) प्रेमी-प्रेमिका

(C) गुलाब

(D) कवि

प्रश्न 6 – यदि भगवान ने गुलाब को भी बोलने की शक्ति दी होती तो


वह पूरी दुनिया को किसके गीत सुनाता?

(A) प्रकृ ति की सुंदरता के

(B) शुक-शुकी के प्रेम के


(C) प्रेमी-प्रेमिका के प्रेम के

(D) अपने सपनों के

प्रश्न 7 – जब सूर्य की किरणें पत्तों से छनकर आती हैं और तोते के


पंखों का स्पर्श करती हैं तो तोता क्या करता है?

(A) प्रकृ ति की सुंदरता का वर्णन

(B) गाना गाने लगता है

(C) प्रेमी-प्रेमिका के प्रेम का वर्णन

(D) इनमें से कु छ नहीं

प्रश्न 8 – जब एक प्रेमी शाम के समय कोई लोक गीत गाता है तो


उसकी प्रेमिका उस गाने को सुनने के लिए अपने घर से कहाँ आती है?

(A) नदी के किनारे

(B) वन में

(C) घर के आँगन में

(D) इनमें से कहीं नहीं

प्रश्न 9 – प्रेमिका अपने प्रेमी का गाना किस तरह सुनती है?

(A) प्रकृ ति को निहारते हुए


(B) चोरी से छु प-छु प कर

(C) नदी किनारे बैठ कर

(D) पेड़ की छाँव में

प्रश्न 10 – प्रेमी का गाना सुनकर प्रेमिका मन में क्या सोचती है?

(A) वह गाना दुबारा न सुने

(B) वह गाना सुनती जाए

(C) वह भी साथ में गाए

(D) वह उस गीत का हिस्सा बन जाए

8) अग्निपथ

प्रश्न 1 – कवि के अनुसार मनुष्य की असली परीक्षा कब होती है?

(A) कठिन समय में

(B) परीक्षा भवन में

(C) जीवन के अंत में

(D) इनमें से कोई नही

प्रश्न 2 – कवि के अनुसार मनुष्य के कठिन समय में यदि कोई मदद
का हाथ बढ़ाता है तो उसे क्या करना चाहिए?
(A) कठिन समय में मदद ले लेनी चाहिए

(B) कठिन समय में किसी की मदद नहीं लेनी चाहिए

(C) उसका हाथ थाम लेना चाहिए

(D) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न 3 – कवि के अनुसार जीवन में कौन सफल होता है?

(A) कठिन समय में मदद लेने वाला

(B) कठिन समय में हार मानने वाला

(C) जीवन के हर मोड़ पर दूसरों पर निर्भर रहने वाला

(D) हमेशा मेहनत करने वाला

प्रश्न 4 – कवि के अनुसार कठिन रास्ते पर चलने का फै सला करने वाले


मनुष्य को क्या प्रतिज्ञा करनी चाहिए?

(A) वह कभी थके गा नहीं

(B) वह कभी रुके गा नहीं

(C) वह कभी पीछे मुड़ कर देखेगा

(D) उपरोक्त सभी


प्रश्न 5 – कवि के अनुसार कौन सा मनुष्य अपनी मंजिल को हासिल
कर लेता है?

(A) कठिन समय में हार मानने वाला

(B) जीवन में हमेशा दूसरों पर निर्भर रहने वाला

(C) जीवन के अंत में हार मानने वाला

(D) किसी भी परिस्थिति में हार न मानने वाला

प्रश्न 6 – कवि के अनुसार किसका संघर्ष दूसरों के लिए प्रेरणा दायक


होता है?

(A) कठिन समय में हार मानने वाले का

(B) जीवन में हमेशा दूसरों पर निर्भर रहने वाले का

(C) जीवन के अंत में हार मानने वाले का

(D) किसी भी परिस्थिति में हार न मानने वाले का

प्रश्न 7 – कवि के अनुसार कौन से मनुष्य अंत में अपनी मंजिल को


हासिल कर लेते है?

(A) खून-पसीने से लथपथ हो कर आगे बढ़ने वाले

(B) किसी से मदद लेने वाले


(C) जीवन के अंत में हार मानने वाले

(D) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न 8 – कवि के अनुसार ‘अग्नि-पथ’ अर्थ है?

(A) जिस रास्ते पर आग लगी हो

(B) संघर्ष पूर्ण जीवन

(C) आग से सना हुआ रास्ता

(D) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न 9 – कवि के अनुसार महान दृश्य क्या है?

(A) कठिन समय में भी आगे बढ़ते हुए मनुष्यों को देखना

(B) महान व्यक्तियों के दर्शन करना

(C) जीवन के अंत में हार मानाने वालों को देखना

(D) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न 10 – कवि ने कविता में वृक्ष शब्द किसके लिए प्रयोग किया है?

(A) स्वार्थी मनुष्यों को

(B) आलसी मनुष्यों को

(C) कठिन समय में मदद करने वालों को


(D) इनमें से कोई नहीं

9) नए इलाके में...... खुशबू रचते हैं हाथ......

प्रश्न 1 – कवि के अनुसार शहर में हर दिन क्या होता है?

(A) शोर-शराबा

(B) मकानों का निर्माण

(C) त्यौहार

(D) इनमें से कु छ नहीं

प्रश्न 2 – रोज-रोज नये बनते मकानों के कारण क्या होता है?

(A) शोर-शराबा

(B) भीड़

(C) त्यौहार

(D) कोई भी व्यक्ति रास्ता भूल सकता है

प्रश्न 3 – पुराने निशानों के मिट जाने से कवि को क्या परेशानी होती


है?

(A) यह उन्हें याद करता है

(B) पुराने निशान पुरानी यादों को ताज़ा करते हैं


(C) निशानों के मिट जाने से रास्ता खोजना मुश्किल है

(D) इनमें से कु छ नहीं

प्रश्न 4 – अपना रास्ता ढूँढ़ने के लिए कवि किसका सहारा लेता था?

(A) पीपल के पेड़ का

(B) पुराने गिरे हुए मकान का

(C) जमीन के खाली टु कड़े का

(D) उपरोक्त सभी

प्रश्न 5 – कवि के अनुसार रास्ता ढ़ूँढ़ने के लिए आप अपनी याददाश्त


पर भरोसा क्यों नहीं कर सकते?

(A) शोर-शराबे के कारण

(B) यादाश्त कमजोर होने के

(C) अधिक मकानों के बन जाने के कारण

(D) इनमें से कु छ नहीं

प्रश्न 6 – एक ही दिन में सबकु छ इतना कै से बदल जाता है?

(A) शोर-शराबे के कारण

(B) हर दिन नए मकानों के निर्माण के कारण


(C) पेड़ों को काटने के कारण

(D) इनमें से कु छ नहीं

प्रश्न 7 – कवि के अनुसार सही घर ढूंढ़ने का क्या उपाय है?

(A) हर दरवाजे को खटखटा कर पूछना

(B) हर इंसान से पूछना

(C) किसी परिचत का इंतज़ार करना

(D) इनमें से कु छ नहीं

प्रश्न 8 – कवि को अंत में क्या उम्मीद है?

(A) शोर-शराबा कम होने का

(B) मकानों का निर्माण कम होने का

(C) अपना घर मिल जाने का

(D) किसी परिचत के आने का

प्रश्न 9 – कविता में कौन-कौन से पुराने निशानों का उल्लेख किया


गया है?

(A) पीपल का पेड़

(B) ढ़हा हुआ मकान


(C) लोहे का बिना रंगवाला गेट

(D) उपरोक्त सभी

प्रश्न 10 – ‘वसंत का गया पतझड़’ और ‘बैसाख का गया भादों को


लौटा’ से क्या अभिप्राय है?

(A) महीनों बाद लौटने से

(B) महीनों के बीतने से

(C) नया महीना आने से

(D) इनमें से कु छ नहीं

प्रश्न 11 – कवि का ‘खुशबू रचते हैं हाथ’ से क्या अभिप्राय है?

(A) अगरबत्ती बनाने वाले हाथों से

(B) गुलदस्ता बनाने वालों से

(C) इत्र बनाने वालों से

(D) इनमें से कु छ नहीं

प्रश्न 12 – अगरबत्ती का कारखाना अकसर कहाँ होता है?

(A) किसी तंग गली में


(B) घरों और सड़कों के किनारे गंदे पानी के बहाव के लिए बनाए गए
रास्ता के पार

(C) बदबूदार कू ड़े के ढेर के समीप

(D) उपरोक्त सभी

प्रश्न 13 – अगरबत्ती बनाने वाले कारीगरों के हाथ कै से होते हैं?

(A) हाथों में उभरी हुई नसें

(B) हाथों के नाखून घिसे हुए

(C) कोमल और खुशबूदार

(D) उपरोक्त सभी

प्रश्न 14 – कवि के अनुसार तंग गलियों में कितनी अगरबत्तियां बनती


है?

(A) हजारों

(B) लाखों

(C) पूरे देश की

(D) इनमें से कु छ नहीं


प्रश्न 15 – गंदे मुहल्ले के गंदे लोग (गरीब लोग) किसकी खुशबू वाली
अगरबत्तियाँ बनाते हैं?

(A) के वड़ा

(B) गुलाब

(C) रातरानी

(D) उपरोक्त सभी

You might also like