Download as docx, pdf, or txt
Download as docx, pdf, or txt
You are on page 1of 2

e-stamp no-UP59147651559883W

किराएदारी अनुबंध-पत्र

राजेश शुक्ल पुत्र राम सेवक शुक्ल, ओम प्लाजा अपार्टमेंट फ्लैट नो. 106 सेक्टर-19
नियर मुंशी पुलिया इंदिरा नगर लखनऊ 226016

प्रथम पक्ष/फ्लैट मालिक

एवं

ऋषभ यादव पुत्र बनारसी प्रसाद यादव निवासी विशुनपुर अदरौना विशुनपुर अदरौना
बरगहपुर महराजगंज उत्तर प्रदेश 273157

द्वितीय पक्ष/किराएदार

यह कि हम उभय पक्ष बिना किसी जोर दबाव व लालच के स्वस्थ मस्तिष्क से आपस में
किराया संबंधी अनुबंध करते हुए निम्नलिखित शर्तों से पाबंद होते हैं-

1 - यह कि प्रथम पक्ष द्वारा एककिता उक्त फ्लैट संख्या ओम प्लाजा अपार्टमेंट फ्लैट
नो. 101 सेक्टर-19 नियर मुंशी पुलिया इंदिरा नगर लखनऊ 226016 का स्वामी है
और प्रथम पक्ष द्वारा अपने उक्त मकान को दिनांक 16/07/2024 से 11 माह के लिए द्वितीय
पक्ष को आवासीय हेतु किराए पर दे रहा है।

2 :- यह कि द्वितीय पक्ष द्वारा प्रथम पक्ष को मकान के किराए के रूप में प्रतिमाह रुपया
15000/- ( पंद्रह हजार) रुपय प्रतिमाह अदा किए जाएंगे। जिसमें कोई भी हीलाहवली
नहीं होगी।

3 :- यह कि द्वितीय पक्ष द्वारा रुपए 15000/- (पंद्रह हजार) किराए के रूप में और
सिक्योरिटी के रूप में रुपए 15000/- प्रथम पक्ष को कु ल ₹30000 (तीस हजार) दिया है।

4 :- यह कि द्वितीय पक्ष उक्त मकान का किराया प्रत्येक माह की 15 से 20 तारीख तक भुगतान


कर दिया करेंगे इसमें किसी प्रकार की चूक व हीला-हवाली नहीं होगी।

5 - यह कि किराए के उक्त भाग में जो भी बिजली का बिल होगा 12/- प्रति यूनिट की दर से
उसका बिल किराए के अतिरिक्त द्वितीय पक्ष द्वारा प्रतिमाह किराए के साथ देना होगा।
6 - यह कि द्वितीय पक्ष उक्त मकान को के वल कमर्शियल उपयोग ही करेगा। द्वितीय पक्ष
उक्त फ्लैट पर किसी भी प्रकार का सिकमी किराएदार नहीं रखेगा और ना ही अनैतिक
कार्य करेगा जिससे अन्य किराएदारों को कोई परेशानी हो।

7 - यह कि द्वितीय पक्ष मकान के उस हिस्से को 30 दिन पूर्व मौखिक/ लिखित सूचना देकर
जब चाहे मकान खाली कर सकता है तथा प्रथम पक्ष भी 30 दिन पूर्व नोटिस देकर
मकान खाली करा सकता है।

8 - यह कि द्वितीय पक्ष मकान के उक्त हिस्से में किसी भी तरह की तोड़फोड़ व निर्माण आदि
का कार्य नहीं कराएगा यदि आवश्यक हुआ तो द्वितीय पक्ष प्रथम पक्ष से पहले अनुमति लेगा।
यदि वह ऐसा नहीं करता है तो उसकी रिपेरिग की जिम्मेदारी द्वितीय पक्ष की होगी।

9 - यह कि यह अनुबंध 11 माह के लिए यदि उभय पक्ष उक्त किराएदारी को आगे बनाए रखना
चाहते हैं तो किराए की धनराशि में 10% की वृद्धि के साथ इसे आगे जारी रखा जा सकता है।

10 - यह कि द्वितीय पक्ष 6 माह के पूर्व फ्लैट को खाली करता है या खाली करने से


पूर्व इसकी सूचना प्रथम पक्ष को नहीं देता है तो सिक्योरिटी के रूप में जमा रुपए
15000/- वापस नहीं होंगे

लिहाजा यह किराया अनुबंध पत्र अपने दुरुस्त होशो हवास में समक्ष गवाहन लिखवा
कर दिया तथा पढ़कर सुनकर समझकर अपने-अपने हस्ताक्षर बनाये ताकि सनद रहे और
वक्त पर काम आय।

स्थान:- लखनऊ

दिनांक:- प्रथम पक्ष/ फ्लै ट मालिक

द्वितीय पक्ष/किराएदार

ह 0 गवाहन

1 :-

2 :-

You might also like