Download as pdf or txt
Download as pdf or txt
You are on page 1of 1

टमाटर को उगाने के लिए सबसे पहला स्टेप है सही गमले का चयन करना, आप अपने पौधों के लिए

कम से कम 10 से 12 इंच गहरा और 12 से 14 इंच चौड़ा गमले का चुनाव करें।

तैयार करें मिट्टी

आपको टमाटर लगाने के लिए एक अच्छी ड्रेन वाली मिट्टी की जरुरत होती है, आप चाहे तो बाजार से
ऐसे मिट्टी खरीद सकते है या फिर रेत, मिट्टी, कोकोपीट अदि के मिश्रण से एक अच्छा मिट्टी तैयार कर
सकते है।

फिर से चलाएं

बीज या पौधे का करें इस्तेमाल

उगाने के लिए उसके बीज और नर्सरी से तैयार पौधे दोनों का इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आप
बीज से यह फल उगा रहे हैं तो उन्हें गीले कपड़े में बांधकर 24 घंटे के लिए भिगो दें। गमले में बीज
को रोपित करें। ध्यान रखें कि बीज 1/2 इंच गहराई में बोना है।

सही मात्रा में धूप है जरूरी

धूप के बिना टमाटर के पौधों नहीं उग सकते हैं। उन्हें कम से कम 6 से 8 घंटे की धूप मिलनी चाहिए।
साथ ही जैसे-जैसे टमाटर के पौधे बढ़ते हैं, उन्हें सहारे की ज़रूरत पड़ती है इसलिए आप उन्हें लकड़ी
के डंडे से सहारा दे सकते हैं।

You might also like