Download as pptx, pdf, or txt
Download as pptx, pdf, or txt
You are on page 1of 9

Mera Gaav Meri Dharohar

• NAME –NEHA Bansiwal


• CLASS- 7 Th D

• ROLL NO.-22
मेरे गाँव का वर्णन
मेरा गांव sengarpura राजस्थान राज्य के karauli जिले से करीब
10 किलोमीटर दूर स्थित है. यहां पर सभी जाति और धर्म के लोग मिल
जुल कर रहते है. हमारे गांव में करीब 300 से ज्यादा घर है अब
ज्यादातर लोग खेतों में ही रहते है. यहां पर आज भी पुराने जमाने की
तरह किसी के यहां विवाह हो या फिर अन्य कोई आयोजन हो तब सभी
लोग वहां पर कार्य करवाने के लिए एकजुट हो जाते है उस समय ऐसा
लगता है मानो कोई बहुत बड़ा है त्योहार मनाया जा रहा है.
• हमारे गांव में शिक्षा को लेकर भी विकास हुआ है यहां पर सरकार द्वारा
सीनियर सेकें डरी तक सरकारी स्कू ल भी बनवाई गई है. इस स्कू ल में
गांव के और आसपास की ढाणियों के बच्चे पढ़ने आते है. हमारे गांव में
सभी मुख्य रास्तों पर सरकार द्वारा सड़क बनवा दी गई है जिस से शहर
जाने में अब असुविधा नहीं होती है. हमारे गांव में आयुर्वेदिक अस्पताल
भी खोला गया है जिसमें गांव के लोग अपना इलाज करवाते है
• हमारे गांव की एक अलग पंचायत की है जिसमें गांव के आपस के झगड़े
पंचायत में ही सुलझा लिए जाते है. छोटे बच्चों को पढ़ाने के लिए सरकार
द्वारा सर्व शिक्षा अभियान के तहत आंगनवाड़ी भी बनवाई गई है. हमारे
गांव में एक छोटा पोस्ट ऑफिस भी है. हमारे गांव के ज्यादातर लोग कृ षि
पर ही निर्भर है और यही उनकी आजीविका का साधन है यहां पर गेहूं
मक्का मूंगफली बाजरा आदि की फसल मुख्यतः बोई जाती हैं
• सिंचाई के लिए यहां कु छ खेतों में ट्यूबवेल की सुविधा है लेकिन
ज्यादातर खेत मानसून की बारिश पर ही निर्भर होते हैं इसलिए आप पर
कभी अच्छी फसल होती है तो कभी नहीं भी होती है. यहां पर ज्यादातर
लोग गरीब ही है.
• हमारे गांव के कु छ लोग आजीविका के लिए लघु उद्योग चलाते हैं और
कु छ लोग मुर्गीपालन, पशुपालन करके भी अपनी आजीविका चलाते है.
यहां पर संचार साधनों के रूप में मोबाइल और टेलीफोन की सुविधा भी
उपलब्ध है यहां पर अब बिजली की सुविधा भी उपलब्ध करा दी गई है
जिससे अब पूरे गांव में लगभग पूरे दिन बिजली रहती है
हमारे गांव में चारों और हरियाली है यहां के सभी लोग
हंसमुख और मिलनसार है. हमारा गांव सही मायनों में
एक आदर्श गांव है.

You might also like