Download as pptx, pdf, or txt
Download as pptx, pdf, or txt
You are on page 1of 13

हिन्दी कक्षा

में
आपका स्वागत है
MEDITATION
प्रार्थना
रचनात्मक गतिविधि
अपने विद्यालय में प्रातः सभा में गया जानेवाला
प्रार्थना – गीत कक्षा में सुनाईए-
वह शक्ति हमें दो
कवि का परिचय-
कवि – मुरारी लाल शर्मा ‘देशबंधु’
जन्म – १ जनवरी १९०१
मृत्यु – २ अप्रैल १९८२
मुरारी लाल शर्मा ‘देशबंधु’
विश्वविख्यात काकोरी काण्ड में प्रत्यक्ष रूप से हिस्सा लेने वाले
क्रान्तिकारी थे जिन्हें अंत तक पुलिस गिरफ्तार नहीं कर पायी। २
अप्रैल १९८२ को आपकी स्वाभाविक मृत्यु हो गई।
काव्य परिचय –
प्रार्थना मनुष्य को सिर्फ श्रेष्ठ ही नहीं बनाती बल्कि उनमें
आत्मविश्वास को भी बढ़ाती है। यह मनुष्य में दया, ममता,
परोपकार, अहिंसा, सहयोग जैसे गुणों का निर्माण एवं विकास करती
है। प्रस्तुत प्रार्थना में कवि ने सभी लोगों की भलाई करने की
अभिलाषा व्यक्त की है।
कविता का सार –
इसमें हम यह प्रार्थना करते हैं कि हे ईश्वर! हमको ऐसी
शक्ति दें कि जिससे हम अच्छे, सच्चे और न्याय के रास्ते पर चलते
हुए अपने कर्तव्यों को निभाएँ, जो कमज़ोर और दुखी लोग हैं
उनकी सेवा करें, कभी झूठ न बोलें, कभी अन्याय न करें, हमें
अपनी आन-बान और मर्यादा का ध्यान रहे और इन पर गर्व हो।
ऐसे अच्छे काम कर के अपने जीवन को सफल और संतुष्ट बनाएँ।
धन्यवाद
HINDI DEPARTMENT
DPSBN

You might also like