DR - LathaKumari K Hindi

You might also like

Download as pptx, pdf, or txt
Download as pptx, pdf, or txt
You are on page 1of 17

कारक

Dr. Lathakumari K
Associate Professor
Department of Hindi
N S S College,Pandalam
परिभाषा
संञा या सर्वनाम के जिस रूप से वाक्य के अन्य शब्दों के साथ उसका सम्बन्ध
प्रकट हो,उसे कारक कहते हैं I

जैसे - अध्यापक ने विद्यार्थियों को पढाया I


कारक विभक्ति
संञा अथवा सर्वनाम शब्दों के बाद `को,से,के लिए’,आदि जो चिह्न कारक
विभक्ति कहलाते हैं I
हिन्दी में आठ कारक होते हैं I
उन्हें विभक्ति चिह्नों सहित देखा जा सकता है I
कारक विभक्ति चिह्न (परसर्ग)
१.कर्ता - ने
२.कर्म - को
३.करण - से
४.संप्रदान -को,के लिए
५.अपादान - से (पॄथक)
६.संबंध - का,के ,की
७.अधिकरण - में,पर
८.संबोधन - हे ! अरे ! अहो !
विशेष
• कर्ता से अधिकरण तक विभिक्त चिह्न (परसर्ग) शब्दों के अंत में लगाए जाते
हैं ,किन्तु संबोधन कारक के चिह्न –

हे,रे,आदि प्रायः शब्द से पूर्व लगाए जाते हैं I


कारक के प्रकार
१.कर्ताकारक
• संञा या सर्वनाम के जिस रूप से कार्य करनेवाले का बोध होता है,उसे
कर्ताकारक कहते हैं I कर्ताकारक की विभक्ति `ने’ है किन्तु बिना विभक्ति के
भी इसका प्रयोग होता है I

• उदा : - राम ने रावण को मारा I


राधा नाचती है I
२. कर्मकारक
• क्रिया के व्यापार का फल जिस वस्तु अथवा व्यक्ति पर पडता है,उसका बोध
करानेवाले कारक को कर्मकारक कहते हैं I
• उदा: - माँ ने बच्चे को बुलाया I
• कर्मकारक की विभक्ति ’को’ है लेकिन कु छ सन्दर्भों में यह विभक्ति लुप्त रहती
है I
• उदा: - मोहन ने राम को बुलाया I
मोहन ने दूध पिया I
३. करण कारक
• संञा या सर्वनाम के जिस रूप से क्रिया के करने के साधन का बोध होता
है,उसे करण कारक कहते हैं I इसकी विभक्ति `से’ है I

• उदा: - लडका कलम से लिखता है I


४. संप्रदान कारक
• संप्रदान का अर्थ है – देना Iअर्थात् ,कर्ता जिसको कु छ दिया जाए अथवा
जिसके लिए कु छ किया जाए उसका बोध करानेवाले कारक को संप्रदान
कारक कहते हैं I`को’,`के लिए’,`के वास्ते’ इसकी विभक्तियाँ हैं I

• उदा: - रामू को एक फल दो I
माँ ने बच्चे के लिए खिलौना खरीदा I
५. अपादान कारक
• संञा के जिस रूप से एक वस्तु का दूसरी से अलग होना पाया जाए वह
अपादान कारक कहलाता है I इसकी विभक्ति `से’ है I करण कारक की
विभक्ति भी `से’ है किन्तु दोनों कारकों के प्रयोगों में अर्थ-भेद है I

• उदा: - हाथ से किताब गिर गयी I


लडके स्कू ल से लौट रहे हैं I
……….
…….. विशेष –
• अपादान कारक का प्रयोग कु छ अन्य अर्थों में भी होता है I जैसे-

क ) किसी क्रिया के प्रारंभ होने की सूचना में


उदा: - आज से मेला शुरू हुआ I

ख ) दो वस्तुओं की तुलना के लिए भी इस कारक का प्रयोग होता है I


उदा: - राम श्याम से बडा है I
६. संबंध कारक
• संञा या सर्वनाम के जिस रूप से दूसरी वस्तु के साथ उसका संबंध मालूम
होता है,उसे संबंध कारक कहते हैं I`का,के ,की’ इसकी विभक्तियाँ हैं I
• उदा: - यह राम का घर है I
ये राम के बच्चे हैं I
यह राम की पुस्तक है I
ये राम की बेटियाँ हैं I
७. अधिकरण कारक
• शब्द के जिस रूप से क्रिया के आधार का बोध होता है उसे अधिकरण कारक
कहते हैं I इसकी विभक्तियाँ हैं - `में और पर ’ I

• उदा: - इस घर में कौन रहता है ?


मेज़ पर किताब रखी है I
८. संबोधन कारक
• संञा के जिस रूप से किसी को पुकारने और चेताने का बोध होता हो,उसे
संबोधन कारक कहते हैं I इसके चिह्न `हे,अरे,अहो’ आदि हैं,जो संञा के
आदि में लगते हैं I

• उदा: - हे राम ! अरे दुष्ट !


धन्यवाद

You might also like