Download as pptx, pdf, or txt
Download as pptx, pdf, or txt
You are on page 1of 11

स्वागतम

नाम : आरती गर्ग


कक्षा : बीएड द्वितीय वर्ष
विषय : हिंदी
प्रकरण : संज्ञा
कॉलेज :
अनुक्रमणिका
• संज्ञा की परिभाषा
• उदाहरण
• संज्ञा के भेद- 1) व्यक्तिवाचक
2) जातिवाचक
3) द्रव्यवाचक
4) समूहवाचक
5) भाववाचक
संज्ञा
परिभाषा:-
किसी व्यक्ति वस्तु स्थान एवं भाव
आदि के नाम को संज्ञा कहा जाता है।
उदाहरण
व्यक्ति –भगत सिंह, कबीर, राम,
श्याम
वस्तु –मेज, कु र्सी, कलम,पेन
स्थान –भारत, आगरा, लालकिला
भाव –मित्रता, प्रेम, मिठास,
संज्ञा के भेद
●व्यक्तिवाचक संज्ञा
●जातिवाचक संज्ञा

● द्रव्यवाचक संज्ञा
●समूहवाचक संज्ञा
● भाववाचक संज्ञा
व्यक्तिवाचक संज्ञा
जो शब्द किसी विशेष एवं निश्चित व्यक्ति, स्थान या वस्तु के नाम
का बोध कराते हैं उन्हें व्यक्तिवाचक संज्ञा शब्द कहते हैं।

भारत तिरंगा ताजमहल भगतसिंह


जातिवाचक संज्ञा
जो संज्ञा शब्द किसी प्राणी, पदार्थ या समूह की जाति के नाम का बोध
कराते हैं उन्हें जातिवाचक संज्ञा कहते हैं।

पहाड़ पक्षी गाय


द्रव्यवाचक संज्ञा
जो संज्ञा शब्द किसी ठोस, तरल, धातु, अधातु या द्रव्य का बोध
कराते हैं उन्हें द्रव्यवाचक संज्ञा कहते हैं।

फल-सब्जी सोना कोयला


समूहवाचक संज्ञा
जिन संज्ञा शब्दों से किसी वस्तु अथवा व्यक्ति के समूह का बोध होता है उन्हें
समूहवाचक संज्ञा शब्द कहते हैं।

भीड़। परिवार सैनिकों का दल कक्षा


भाववाचक संज्ञा
जिस शब्द से किसी व्यक्ति या वस्तु के गुण, धर्म, दशा, अवस्था, दोष आदि
के नाम का बोध होता है उन्हें भाववाचक संज्ञा शब्द कहते हैं।

बुढ़ापा मोटापा बचपन


धन्यवाद

You might also like